Move to Jagran APP

Muzaffarpur Flood News: डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, सामुदायिक रसोई की संख्या बढ़ाने का दिया निर्देश

मुजफ्फरपुर के डीएम ने जरूरतमदों के बीच पॉलीथिन वितरण करने व सामुदायिक रसोई की संख्या बढ़ाने का दिया निर्देश। वहीं सांसद विधायक व पूर्व मंत्री ने ली बाढ़ पीड़तों की सुध।

By Murari KumarEdited By: Published: Sat, 25 Jul 2020 09:34 PM (IST)Updated: Sat, 25 Jul 2020 09:34 PM (IST)
Muzaffarpur Flood News: डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, सामुदायिक रसोई की संख्या बढ़ाने का दिया निर्देश
Muzaffarpur Flood News: डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, सामुदायिक रसोई की संख्या बढ़ाने का दिया निर्देश

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बाढ़ तथा बरसात के पानी से प्रभावित लोगों का जायजा लेने जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह अधिकारियों के साथ साहेबगंज पहुंचे तथा रुपछपरा पंचायत में पीडि़तों से उनका हाल जाना। वापसी के समय विशुनपुर पट्टी पंचायत के मध्य विद्यालय, भलूहीर सुल के परिसर में पर्यावरण के रक्षार्थ पौधारोपण किया। प्रखंड सभागार में मुखिया व अधिकारियों के साथ बैठक की जहां प्रखंड प्रमुख पति लाल मोहम्मद के अनुरोध पर सड़क निर्माण अविलंब पूरा कराने का आश्वासन दिया।

loksabha election banner

 वहीं, फरार चल रहे अभिकर्ता को नोटिस जारी करने को कहा। अहियापुर पंचायत के मुखिया मैनेजर राय ने सलेमपुर चौर में जलजमाव से मुक्ति दिलाने की मांग की। युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश मालाकार ने माधोपुर हजारी पांच भवारी के पास बाढ़ पीडि़तों के लिए सामुदायिक किचन बनाने तथा बाढ़ की भेंट चढ़ी धान की फसल का  किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की। डीएम ने फसल क्षति की सर्वे कराने तथा किसानों को मुआवजा दिलाने की बात कही। लोदिया में स्टेट हाईवे पर लगे किवाड़ा उठाने को लेकर हुई मारपीट की जानकारी होने पर सीओ को मामले में पहल कर समाधान निकालने का निर्देश दिया।

 पीएचसी में कोरोना संक्रमण की जांच कराने पहुंचे हलका कर्मचारी प्रमोद ठाकुर का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा सेंपल लेने से इन्कार करने का मामला डीएम तक पहुंचा। उन्होंने कहा कि जिसे जरुरत है उसकी जांच पीएचसी सुनिश्चित करें। डीएम ने जरूरतमंदों के बीच पॉलीथिन शीट वितरण करने व सामुदायिक रसोईघर की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। मौके पर एसडीओ पश्चिमी अनिल कुमार दास, जिला भूअर्जन पदाधिकारी मो. उमैर भी मौजूद थे। 

सांसद, विधायक व पूर्व मंत्री ने ली बाढ़ पीड़तों की सुध

जिले में लगातार बढ़ रही बाढ़ की समस्या पर चिंता जताते हुए सांसद अजय निषाद ने डीएम से औराई, कटरा, गायघाट, बंदरा, बोचहां इलाके में नाव व राहत पहुंचाने पर बल दिया। वरीय अधिकारियों को वहां की समस्या से अवगत कराते हुए उस पर त्वरित निदान कराने को कहा। इधर, वैशाली सांसद वीणा देवी ने मिठनसराय माधोपुर में बाढ़ पर चिंता जताते हुए वहां राहत चलाने पर बल दिया। पारू, साहेबगंज इलाके में बाढ़ पीडि़तों के बीच राहत व नाव देने पर बल दिया।

 इधर, बोचहां विधायक बेबी कुमारी ने कहा कि बोचहां इलाके में कई जगह बाढ़ से तबाही है। डीएम को पत्र लिखकर अपने निधि से 10 नावें अविलंब उपलब्ध कराने की मांग की। वहीं, पूर्व मंत्री व भाजपा नेता डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नाव एवं राहत सामग्री की व्यवस्था करने के लिए डीएम से विमर्श किया। डॉ सिंह ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खुद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के संपर्क में हैं। डीएम ने कहा कि राहत काम युद्धस्तर पर चल रहा है।  सहायता पहुंचाने के लिए सेना एवं एनडीआरएफ की भी मदद ली जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.