Move to Jagran APP

BRABU में एकसाथ 37 कर्मियों का बदला विभाग, राजभवन की सख्ती पर बदलाव Muzaffarpur News

अब तक जो कर न सके वीसी-रजिस्ट्रार राजभवन की सख्ती पर बदलाव। तबादले में मनमानी को लेकर विश्वविद्यालय में दिनभर होती रही चर्चा।

By Ajit KumarEdited By: Published: Wed, 10 Jul 2019 10:04 PM (IST)Updated: Wed, 10 Jul 2019 10:04 PM (IST)
BRABU में एकसाथ 37 कर्मियों का बदला विभाग, राजभवन की सख्ती पर बदलाव Muzaffarpur News
BRABU में एकसाथ 37 कर्मियों का बदला विभाग, राजभवन की सख्ती पर बदलाव Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। विश्वविद्यालय में तकरीबन आठ-दस साल बाद कर्मचारियों में बड़ा बदलाव हुआ है। तबादले की जद में 37 कर्मचारी इधर से उधर किए गए हैं। ये बदलाव राजभवन के दबाव और कार्रवाई की चेतावनी के बाद आनन-फानन करना पड़ा है। छात्र संगठनों का कहना है कि अगर स्थायी कुलपति को ये तबादला करना होता तो शायद ये भी नहीं हो पाता। पूर्णिया के कुलपति प्रो. राजेश सिंह यहां के प्रभार में हैं और उन्होंने राजभवन के आदेश को गंभीरता से लिया है। कर्मचारियों को हालांकि, इधर से उधर किया तो गया है लेकिन इसमें भी भारी मनमानी की शिकायतें आ रही हैं।

loksabha election banner

 वीसी, रजिस्ट्रार, सीसीडीसी, प्रॉक्टर, डीएसडब्ल्यू, कॉलेज इंस्पेक्टर, एफए-एफओ समेत अन्य ऑफिस के कर्मचारियों की पदस्थापना पर कोई असर नहीं पड़ा है। मंगलवार शाम तबादले की अधिसूचना जारी की गई। कई ऐसे कर्मचारी हैं जो हाल के महीनों में नए पदस्थापना वाले स्थान पर काबिज रहे हैं, उन्हें दोबारा उस जगह पर भेजे जाने से उनके मन की मुराद पूरी हो गई है। बहरहाल, तबादले में मनमानी के सिलसिले में बुधवार को विश्वविद्यालय में चर्चाओं का बाजार काफी गर्म रहा। बदले गए कर्मचारियों को अधिसूचना के तीन दिनों के अंदर योगदान देने के साथ अपने जिम्मे की संचिका सौंपने का आदेश दिया गया है। 

कहां थे कहां गए

1. अमरेश कुमार सेक्शन ऑफिसर, डिग्री, डिग्री सेक्शन - एस्टेबलिस्ट सेक्शन

2. रघुवंश ठाकुर, असिस्टेंट, डिग्री सेक्शन -यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट, अर्थशास्त्र

3. मनोज कुमार, असिस्टेंट, डिग्री सेक्शन- जेनरल सेक्शन

4. रवींद्र कुमार, असिस्टेंट, डिग्री सेक्शन- स्पोर्ट्स काउंसिल

5. सिकंदर प्रसाद सिंह, असिस्टेंट, डिग्री सेक्शन-यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ङ्क्षहदी

6.लालबाबू, डिग्री राइटर, डिग्री सेक्शन-रजिस्ट्रेशन सेक्शन

7.मनीष रंजन, डिग्री राइटर, डिग्री सेक्शन-जेनरल सेक्शन

8. मो. अंगेज, दफ्तरी-इंजीनियङ्क्षरग सेक्शन

9. शंभू ठाकुर-यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट, अर्थशास्त्र

10. अमरनाथ ठाकुर, डिस्ट्रीब्यूशन काउंटर- एस्टेबलिस्ट सेक्शन

11.इंद्रासन, डिस्ट्रीब्यूशन काउंटर-इंजीनियङ्क्षरग सेक्शन

12. बिनोद नारायण मिश्रा, एडमिट कार्ड सेक्शन-प्रोवीसी ऑफिस

13. सुनील प्रधान, एडमिट कार्ड-कंट्रोलर ऑफिस

14. उदय नारायण प्रसाद, टीडीसी पार्ट थ्री-एकाउंट सेक्शन

15. धर्मेंद्र भूषण, टीडीसी पार्ट टू-रजिस्ट्रेशन सेक्शन

16. मुकेश कुमार ठाकुर, आईवी ग्रेड, टीडीसी पार्ट वन-हेल्थ सेंटर

17. मनीष कुमार, टीडीसी पार्ट थ्री-एस्टेबलिस्ट सेक्शन

18. राम कुमार, एस्टेबलिस्ट सेक्शन-टीडीसी पार्ट वन

19. दिनेश राम, प्रोवीसी ऑफिस-पीजी सेक्शन

20. मनोज कुमार, बाइंडर, यूनिवर्सिटी प्रेस- सीई, ऑफिस

21.रवींद्र ठाकुर, पीएचडी सेक्शन-डिग्री सेक्शन

22. मनोज कुमार, अर्थशास्त्र विभाग-पीएचडी सेक्शन

23. आनंद वद्र्धन, एकेडमिक सेक्शन-टीडीसी पार्ट वन

24. अभिरेंद्र कुमार, स्पोर्ट्स काउंसिल-टीडीसी पार्ट टू

25. अभिषेक कुमार, ङ्क्षहदी विभाग-डिग्री सेक्शन

26. प्रभात कुमार, जेनरल सेक्शन-डिग्री सेक्शन

27. तौसिफ हुसैन, रजिस्ट्रेशन सेक्शन-डिग्री सेक्शन,

28. अजय कुमार, अर्थशास्त्र विभाग- डिग्री सेक्शन

29. देवानंद दिवाकर, इंजीनियङ्क्षरग सेक्शन-डिग्री सेक्शन

30 महेंद्र कुमार, रिसिविंग काउंटर-सर्टिफिकेट वितरण काउंटर

31. चंदेश्वरी मंडल, एनएसएस ऑफिस-टीडीसी पार्ट थ्री

32. उपेंद्र द्विवेदी, पीजी सेक्शन-एडमिट कार्ड सेक्शन

33. अरविंद कुमार शर्मा, एस्टेबलिस्ट सेक्शन-टीडीसी पार्ट थ्री

34. कुंदन कुमार, टीडीसी पार्ट वन-एग्जामिनेशन स्टोर

35.मधुरेश कुमार, एकाउंट सेक्शन-टीडीसी पार्ट टू

36. मनोज कुमार सिंह, हेल्थ सेंटर-पीएचडी सेक्शन

37. कार्तिक पुर्णेंदु, आरडीएस कॉलेज- डिग्री सेक्शन 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.