Move to Jagran APP

दरभंगा-अमृतसर पूजा स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर के रास्ते वाया नरकटियागंज होते जाएगी अमृतसर

Muzaffarpur news त्‍योहार में सफर करने वाले यात्र‍ियों के ल‍िए खुशखबरी। सप्ताह में दो दिन चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन दानापुर-कोटा-दानापुर पूजा स्पेशल ट्रेन सप्ताह में चलाई जाएगी तीन दिन अभी बाहर से आने वाली ज्‍यादातर ट्रेनों में जगह नहीं है। वहीं इस ट्रेन के चलने से कुछ राहत म‍िलेगी

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Sun, 24 Oct 2021 10:34 PM (IST)Updated: Sun, 24 Oct 2021 10:34 PM (IST)
सप्‍ताह में दो द‍िन चलेगी पूजा स्‍पेशल ट्रेन। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

मुजफ्फरपुर, जासं। पूजा के दौरान यात्रियों की संभावित भीड़ के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल की ओर से कुछ पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में दानापुर-कोटा और दरभंगा व अमृतसर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 09817/ 09818 दानापुर-कोटा-दानापुर पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन तीन-तीन ट्रिप जबकि 05281/05282 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा पूजा स्पेशल मुजफ्फरपुर के रास्ते (वाया नरकटियागंज) होते दो-दो ट्रिप चलाई जाएगी।

loksabha election banner

गाड़ी संख्या 09817 कोटा-दानापुर पूजा स्पेशल 2, 5 व 11 नवंबर को कोटा जंक्शन से 13.40 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 11.55 बजे डीडीयू, 13.10 बजे बक्सर, 14.10 बजे आरा तथा 15.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में 09818 दानापुर-कोटा पूजा स्पेशल 3, 6 व 12 नवंबर को दानापुर से 17.40 बजे प्रस्थान कर 18.10 बजे आरा, 19.08 बजे बक्सर, 21.30 बजे डीडीयू जंक्शन पहुंचेगी। यहां से यह विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 19.30 बजे कोटा पहुंचेगी। ट्रेन में एसी टू के 2, एसी थ्री का एक, स्लीपर 10, जनरल के छह कोच होंगे।

गाड़ी संख्या 05281 दरभंगा-अमृतसर पूजा स्पेशल 12 एवं 19 नवंबर को दरभंगा से 17.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 1.45 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05282 अमृतसर-दरभंगा पूजा स्पेशल 14 एवं 21 नवंबर को अमृतसर से 19.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 02.55 बजे दरभंगा पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन पूर्व-मध्य रेल के लहेरियासराय, समस्तीपुर, कर्पूरीग्राम, ढोली, मुजफ्फरपुर, मोतीपुर, मेहसी, चकिया, पिपरा, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, चनपटिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा स्टेशनों पर रुकेगी।

स्टेशन पर आटो चालकों की मनमानी से रेल यात्री परेशान

मुजफ्फरपुर। रेलवे जंक्शन के प्रतिबंधित क्षेत्र व प्रवेश-निकासी द्वार को आटो चालक जाम कर समस्या पैदा कर रहे हैं। इससे स्टेशन परिसर में आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रात की ट्रेनों से आने वाले यात्रियों का सामान जबरन आटो पर रखकर बैठा लिया जाता है।

अनारक्षित टिकट घर के गेट के सामने लाइन से रिक्शा व आटो खड़े कर देने से यात्रियों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। आरपीएफ, जीआरपी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से इनका मनोबल बढ़ा है। मुजफ्फरपुर केंद्रीय परिचालन उपभोक्ता संघ ने इसकी शिकायत पूर्व मध्य रेल के जीएम व डीआरएम को करेंगे। संघ के अध्यक्ष सिद्धेश्वर प्रसाद ने कहा कि दूर की ट्रेनों से लौट रहे यात्रियों को बैरिया, भगवानपुर, कच्ची पक्की, जीरोमाइल आदि जगहों पर जाने वालों को आटो चालक जबरन बैठा लेते हैैं। स्थानीय रेल प्रशासन मूकदर्शक बना है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.