समस्तीपुर, जेएनएन। जिले के पटोरी प्रखंड के इनायतपुर धमौन निवासी रामप्रवेश झा के पुत्र और सीआरपीएफ जवान राहुल कुमार झा (26) की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। बाद में स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर भेज दिया। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया।
ग्र्रामीणों के मुताबिक, राहुल कुमार रायपुर ( छत्तीसगढ़) में सीआरपीएफ जवान थे। छुट्टी में 5 अक्टूबर को घर आए थे। 21 अक्टूबर को ड्यूटी पर जाना था। इस बीच शनिवार सुबह सपरिवार रुन्नी भूइयां गंगा घाट पर स्नान के लिए गए। जहां फिसल कर गहरे पानी में चले गए। परिवार के सदस्यों ने शोर मचाया। इसके बाद गोताखोरों को लगाया गया। दो घंटे की मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला गया।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप