Bihar: कर्ज में फंसे तो नोचने लगे अपनों की जिंदगी, पोते ने लाखों लूटे तो कहीं दोस्त ने कर लिया अपहरण

Bihar Crime लूट हत्या और रंगदारी मांगने जैसी कई वारदात की पुलिस ने जांच की तो पता चला कि पीड़ित के अपनों का ही अपराध में हाथ है। कांटी के होमियोपैथ डॉ. एसपी सिंह के बेटे का अपहरण उनके किराएदार ने किया था जो बेटे का दोस्त भी है।