Move to Jagran APP

पश्चिम चंपारण के विभन्न क्षेत्रों में बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का चला अभियान

पश्चिम चंपारण में भारी बारिश कटाव एवं नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क पुल-पुलिया एप्रोच आदि क्षतिग्रस्त हो गए है। चार दिन के अंदर सभी क्षतिग्रस्त सड़कों को मोटरेबल बनाने का डीएम ने दिया निर्देश।

By Murari KumarEdited By: Published: Wed, 23 Jun 2021 03:29 PM (IST)Updated: Wed, 23 Jun 2021 03:29 PM (IST)
पश्चिम चंपारण के विभन्न क्षेत्रों में बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का चला अभियान
पश्चिम चंपारण के विभन्न क्षेत्रों में बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का चला अभियान।

पश्चिम चंपारण, जासं। भारी बारिश, कटाव एवं नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क, पुल-पुलिया, एप्रोच आदि क्षतिग्रस्त हो गए है। क्षतिग्रस्त सड़क, पुल-पुलिया, एप्रोच आदि की मरम्मत का कार्य संबंधित कार्यकारी विभाग द्वारा दिन-रात युद्धस्तर पर कराया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द आवागमन सुचारू किया जा सके। डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि चार दिनों के अंदर सभी क्षतिग्रस्त सड़कों को मोटरेबल बनाकर आवागमन चालू कराएं।

loksabha election banner

चनपटिया व नरकटियागंज की चार सड़कों पर आवागमन चालू

ग्रामीण कार्य विभाग, नरकटियागंज अंतर्गत चनपटिया प्रखंड के कुड़िया कोठी-चुहड़ी-महना सड़क, चौबे टोला माथ-प्राइमरी स्कूल, नरकटियागंज प्रखंड के अंजुआ पीडब्लूडी रोड-लेदिहरवा, चिंतावनपुर-माल्दा, आरइओ सड़क-पंचनमवा, गौनाहा प्रखंड के सहोदरा-दोमाठ, पीडब्लूडी रोड-बेदौली की मरम्मत कर आवागमन सुचारू कर दिया गया है।

युद्धस्तर पर चल रहा मरम्मत कार्य

मटियरिया पीएमजीएसवाइ- चर्तुभुजवा, सरगटिया-मंगलहिया, एकडेयरी-बिरठ घाट, सिकटा-सूर्यपुर, छड़दवाली चौक-छड़दवाली, बेतिया-नरकटियागंज मुख्य सड़क से मुसहर टोली (चनपटिया), टावर चौक-बाजार चौक (चनपटिया), आंगनबाड़ी केन्द्र, बनपटिया-बंधु घाट आदि जगहों पर कार्य प्रगति पर है, शीघ्र ही आवागमन सुचारू हो जायेगा।

गंडक पार के चार प्रखंडों पर विशेष ध्यान

ग्रामीण कार्य विभाग, बगहा-02 अंतर्गत भितहां प्रखंड अंतर्गत करैया बसौली ईस्ट टोला-करैया बसौली बिचली टोला, मसजिदिया टोला-डीहीपकड़ी, मलाही टोला-भूईधरवा, नवगावां ब्रिज-मुड़ाडीह पीपी बांध, खैरा टोला-संत पट्टी, मधुबनी प्रखंड के नैनहा-करैया बसौली, ठकराहां प्रखंड के नवका टोला-नौतन गुरवलिया, पीडब्लूडी सड़क-मोतीपुर पश्चिमी टोला, पीडब्लूडी सड़क-सिसवा टोला, निर्मल चैधरी टोला-तार टोला, डोम टोला-ठकराहां बजरी टोला, ठकराहां-नवका टोला एवं हरपुर-पुनैनिया के बीच कार्य प्रगति पर है।

ग्रामीण कार्य विभाग ने दिखाई सक्रियता

ग्रामीण कार्य विभाग, बगहा-01 द्वारा जमुनिया-एनएच-28 बी, महुअवा-कटहरवा, गोनौली-गोरर, सेनुवरिया, बेतही, गरदी-बनहवा टोला गर्दी, पीडब्लूडी रोड-सेमरा, तेलपुर-इस्लामपुर, बरवाखुर्द-मंगलपुर सेमरा, कटा-जमिरिया, कपरधीका-पटखौली, बैराठी मुख्य पथ-बैरठी स्थान, बैठहिया दीप नारायण मिश्र टोला-बैठहिया, भावल-सिसवा, खटौरा-कुमहिया आदि जगहों पर मरम्मत कार्य कराकर यातायात चालू करा दिया गया है। साथ ही अन्य स्थलों पर कार्य प्रगति पर है। इसी तरह ग्रामीण कार्य विभाग, बेतिया एवं पथ प्रमंडल, बेतिया द्वारा क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया, संपर्क पथ, पथ आदि की मरम्मत युद्धस्तर पर करायी जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.