Move to Jagran APP

बोले तेजप्रताप यादव- लौटेगा राजद का राजपाट, मिलेगा महिलाओं को अधिकार व सम्मान

बोले तेजप्रताप नीतीश राज में महिलाओं को नहीं मिल रहा मान-सम्मान। टिकट बंटवारे में युवाओं का रखा जायेगा ख्याल।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sun, 24 Feb 2019 04:57 PM (IST)Updated: Sun, 24 Feb 2019 04:57 PM (IST)
बोले तेजप्रताप यादव- लौटेगा राजद का राजपाट, मिलेगा महिलाओं को अधिकार व सम्मान
बोले तेजप्रताप यादव- लौटेगा राजद का राजपाट, मिलेगा महिलाओं को अधिकार व सम्मान
मुजफ्फरपुर, जेएनएन। लोकसभा चुनाव के टिकट बंटवारे में राजद युवाओं का पूरा ख्याल रखेगा। किस सीट से कौन लड़ेगा यह फैसला केन्द्रीय अध्यक्ष करेंगे। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजद नेता तेजप्रताप यादव ने रविवार को खबड़ा में आयोजित अभिनंदन समारोह में उपरोक्त बातें कहीं। समारोह का आयोजन महिलाओं के सम्मान में तेजप्रताप यादव मैदान में बैनर तले किया गया था।
 तेजप्रताप ने कहा कि 2019-20 में भाजपा का पूरे देश से सफाया हो जाएगा। बिहार में अगला मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बनेगा। इसलिए आपलोग संकल्प लें कि लालू प्रसाद यादव को जेल से निकालना है और तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना है। आरएसएस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश को बांटने का काम यह संगठन कर रहा है। गांव-गांव में शिवचर्चा हो रही है यह देश तोडऩे की साजिश है। शिवचर्चा के बदले सर्वधर्म चर्चा होनी चाहिए।
राजद का राजपाट आएगा तब महिलाओं को पूरा हक मिलेगा

श्री यादव ने कहा कि नीतीश राज में महिलाओं को सम्मान व अधिकार नहीं मिल रहा है। बिहार में जब राजद का राजपाट आएगा तो महिलाओं को पूरा हक मिलेगा। कहा कि आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया था। आने वाले दिनों में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को जहां भी समस्या होगी वहां पर जाकर वह खुद उनके आंदोलन में साथ देंगे। कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं शेरनी की तरह दहाड़ लगाती रहें। कुर्सी पर बैठे गीदड़ भाग जाएंगे। आपको खुद अधिकार मिल जायेगा। इसलिए एकजुटता बनाए रखें आपका सम्मान व अधिकार कोई नहीं रोक सकता है।
सुशील मोदी से नहीं बजेगी बांसुरी

तेजप्रताप ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह जगह-जगह कहते चलते हैं कि तेजप्रताप केवल बांसुरी फूंकते रहते है। मेरा चैलेंज है कि बांसुरी व शंख छाती की ताकत से बजते हैं केवल कहने से नहीं। उसके बाद मंच पर अपना झोला मंगाया और उन्होंने बांसुरी व शंख बजाया। कहा कि कृष्ण भगवान जब बांसुरी बजाते थे तो पेड-पौधे, पशु-पक्षी, गाय, मानव सब वहां पर जुट जाते थे और मंत्रमुग्ध हो जाते थे। बताया कि वह समाज को एकजुट करने के लिए बांसुरी बजाते हैं जबकि भाजपा को देश से भगाने के लिए हर मंच से शंखनाद करते हैं।
 कार्यक्रम संयोजक ज्योति कुमारी ने तेजप्रताप की बांसुरी की धुन पर तालियों से हर्ष व्यक्त करते हुए आगत अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर विधायक प्रो.सुरेन्द्र राय, छात्र राजद के उतर बिहार प्रभारी चंदन यादव, जिला राजद अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार, युवा राजद अध्यक्ष दीपक ठाकुर, कुमारी ममता, प्रतिभा कुमारी, शर्मिला कुमारी, ज्योति, चित्रलेखा, संजू आदि ने संबोधित किया। बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई तथा गीत-संगीत के बीच फूल-मालाओं से स्वागत किया गया।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.