Muzaffarpur: गरीबों की पहुंच से दूर आयुष्मान कार्ड, झोलाछाप के हाथों जब जान पर आती आफत तब जागते हैं अधिकारी

Ayushman Card in Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में आज भी आयुष्मान कार्ड गरीबों की पहुंच से दूर है। जब गरीबों की जान आफत में आती है तो विभाग कार्ड बनाने के लिए इनकी खोज शुरू करता है। सुनीता के किडनियां गंवाने के बाद अब विभाग पिंकी को खोज रहा है।