Move to Jagran APP

सकरा में ऑटो चालक की हत्या पर बवाल, पुलिस से ग्रामीणों की नोकझोंक; आरोपियों ने बांस के पत्तों में छिपाया था शव

मुजफ्फरपुर के सकरा में ऑटो चालक की हत्या के बाद तनाव का माहौल है। पुलिस को ग्रामीणों का विरोध सहना पड़ा। मौके पर पहुंचे डीएसपी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया तब जाकर लोग शांत हुए। आरोप है कि 80 हजार रुपये के लिए ऑटो चालक की हत्या की गई है।

By Sanjiv Kr SinhaEdited By: Roma RaginiPublished: Thu, 30 Mar 2023 11:38 AM (IST)Updated: Thu, 30 Mar 2023 11:38 AM (IST)
सकरा में ऑटो चालक की हत्या पर बवाल, पुलिस से ग्रामीणों की नोकझोंक; आरोपियों ने बांस के पत्तों में छिपाया था शव
मुजफ्फरपुर में सकरा में ऑटो चालक की हत्या

सकरा, संवाद सहयोगी। सकरा के बरियारपुर ओपी अंतर्गत बाजी बुजुर्ग पंचायत के छपरा बहौर गांव में एक ऑटो चालक मोहम्मद एजाज की हत्या कर दी गई। बुधवार की देर शाम शव मिलने के बाद ग्रामीणों उग्र हो गए। आक्रोशित लोगों और पुलिस में नोकझोंक भी हुई।

loksabha election banner

ऑटो चालक मोहम्मद एजाज के शरीर पर कई जगहों पर गंभीर जख्म के निशान है। आशंका जताई जा रही कि तेज हथियार से उसकी हत्या कर दी गई है। इसके बाद शव को आरोपियों ने घर के पीछे बांस के पत्तों से ढंककर छिपा दिया।

शव मिलने की सूचना पर बरियारपुर ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उग्र लोगों के विरोध का पुलिस को सामना करना पड़ा। उग्र लोग पुलिस से उलझ गए। वर्दीधारियों से लोगों ने नोकझोंक की।

अनियंत्रित स्थिति की सूचना पर डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी के समझाने और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

डीएसपी पूर्वी ने कहा कि घटना के बाद एहतियातन पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि सकरा में ऑटो चालक की हत्या की बात सामने आई है। इलाके में स्थिति शांतिपूर्ण है। डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम जांच कर कार्रवाई में जुटी है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ऑटो चालक के पास से थे 80 हजार रुपये

छपरा बहौर के मोहम्मद अजीज का पुत्र मोहम्मद एजाज (42) गांव में रहकर ऑटो चलाता था। मृतक के पिता ने पूछताछ में बताया कि उनका बेटा गांव में ही एक स्कूल की गाड़ी चलाता था। उसने दो लोगों से पांच-पांच हजार रुपये कर्ज लिया था। एजजा के पास बुधवार को 80 हजार रुपये थे।

पिता का आरोप है कि एजाज के पास इतने रुपये होने की जानकारी गांव के इंद्रजीत मुखिया के पुत्र रवि कुमार को थी। उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे से ही एजाज रवि के घर पर बैठा हुआ था। दोपहर करीब दो बजे तक जब एजाज घर नहीं पहुंचा तो पत्नी और पिता को चिंता होने लगा। इसके बाद उसको खोजना शुरू किया गया।

इसी बीच, गांव की एक महिला ने एजाज की पत्नी रेहाना को बताया कि उसने एजाज को रवि के घर पर सोया हुआ देखा है। इसके बाद इलाके के लोग रवि के घर पर उसे खोजने पहुंचे, जहां रवि के घरवालों ने एजाज की पत्नी रेहाना और पिता समेत अन्य लोगों को घर के अंदर जाने से रोक दिया।

जबरदस्ती दरवाजा खुलवाया तो मिली एजाज की चप्पल

लोगों के दबाव बनाने पर रवि के घरवालों ने दरवाजा खोला तो एजाज की चप्पल और गमछा मिला। इसके बाद रवि पर संदेह गहरा गया। चर्चा होने लगी कि जब चप्पल और गमछा यहां है तो अजीज यहीं पर होगा। लोग उसकी खोज करने लगे। इसी बीच बसवारी में पत्ता से ढंका एजाज का शव मिला।

पैसे के लालज में हत्या का आरोप

मोहम्मद एजाज का शव मिलने से लोग भड़क गए। लोगों का कहना है कि रवि और उनके सहयोगी ने पैसे के लालच में उसकी हत्या कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दबंगों के करतूत के कारण इस तरह की घटना हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.