सकरा में ऑटो चालक की हत्या पर बवाल, पुलिस से ग्रामीणों की नोकझोंक; आरोपियों ने बांस के पत्तों में छिपाया था शव

मुजफ्फरपुर के सकरा में ऑटो चालक की हत्या के बाद तनाव का माहौल है। पुलिस को ग्रामीणों का विरोध सहना पड़ा। मौके पर पहुंचे डीएसपी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया तब जाकर लोग शांत हुए। आरोप है कि 80 हजार रुपये के लिए ऑटो चालक की हत्या की गई है।