Move to Jagran APP

जन्मतिथि मे हेराफेरी करनेवाले दो अभ्यर्थी धराए

सेना बहाली के दूसरे दिन सोमवार को सोल्जर ट्रेडमैन के लिए पूर्वी-पश्चिम चंपारण व समस्तीपुर के 3682 अभ्यर्थियो ने जमकर पसीना बहाया।

By Edited By: Published: Tue, 12 Dec 2017 02:24 AM (IST)Updated: Tue, 12 Dec 2017 02:24 AM (IST)
जन्मतिथि मे हेराफेरी करनेवाले दो अभ्यर्थी धराए

मुजफ्फरपुर। चक्कर मैदान मे चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सेना बहाली के दूसरे दिन सोमवार को सोल्जर ट्रेडमैन के लिए पूर्वी-पश्चिम चंपारण व समस्तीपुर के 3682 अभ्यर्थियो ने जमकर पसीना बहाया। शैक्षणिक व अन्य प्रमाणपत्रो की जांच के क्रम मे दो अभ्यर्थी फर्जी प्रमाणपत्र के साथ पकड़े गए। सेना भर्ती बोर्ड मुजफ्फरपुर के निदेशक कर्नल अमरजीत सिंह मल्लिक के अनुसार, भर्ती बोर्ड के पास उपलब्ध पूर्व की बहाली के कम्प्यूटर डाटा से दोनो अभ्यर्थी द्वारा शैक्षणिक प्रमाणपत्र मे की गई गड़बड़ी पकड़ी गई। दोनो ने अपनी गलती स्वीकार कर ली, इसलिए उनको भर्ती से बाहर निकाल दिया गया।

loksabha election banner

सोल्जर ट्रेडमैन की बहाली मे शामिल होने के लिए पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण व समस्तीपुर के 5709 अभ्यर्थियो ने ऑनलाइन निबंधन कराए थे, लेकिन 3682 अभ्यर्थी ही भर्ती मे शामिल होने पहुंचे। प्रारंभिक जांच के दौरान आवश्यक कागजात के आधार पर बिना दौड़े 780 अभ्यर्थी बाहर हो गए। कागजी जांच के बाद बचे 2902 अभ्यर्थियो ने दौड़ लगाई। इनमे 262 ने बाजी मारी। शारीरिक परीक्षा के विभिन्न चरणो की जांच के बाद 215 अभ्यर्थियो को मेडिकल जांच के लिए चुना गया। बहाली के दौरान हाई जंप मे पूर्वी चंपारण का शेख बबलू आलम घायल हो गए। लेकिन, उसके बाद भी वह रैली मे शामिल हुआ और चयनित हुआ।

मंगलवार को सोल्जर टेक्निकल एवं नर्सिग असिस्टेट पद की बहाली होगी। इसमे आठ जिलो (मुजफ्फरपुर के अलावा सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, दरभंगा, समस्तीपुर व मधुबनी) के 6549 अभ्यर्थी भाग लेगे।

बहाली के दौरान अभ्यर्थी सेना की सतर्क निगाहो से बच नही पा रहे। कागजात मे किसी प्रकार की गड़बड़ी पकड़ने के लिए सेना हाईटेक सिस्टम का प्रयोग कर रही है। भर्ती बोर्ड के निर्देशक ने कहा कि अभ्यर्थियो की चालबाजी सेना बहाली मे सफल नही होनेवाली है।

बहाली के दौरान चक्कर मैदान के चारो तरफ सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रही। मैदान के बाहर व भीतर सैन्यकर्मियो व पुलिस बलो ने व्यवस्था संभाल रखी है। आधी रात से ही पुलिस बल के जवान अपनी ड्यूटी पर लगकर अभ्यर्थियो की भीड़ को संभालते रहे। मैदान के बाहर सेना की विजिलेस टीम दलालो पर नजर रख रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.