Move to Jagran APP

पूर्वी चंपारण में मोटर पार्ट्स व्यवसायी हत्याकांड के आरोपितों के घर इश्तेहार चस्पा

जिन आरोपितों के घर इश्तेहार चस्पा किया गया है उनमें अम्बिकानगर निवासी केदार सिंह व रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी मुन्ना सिंह शामिल हैं। इस प्रकार दोनों आरोपित अगर अपने को कानून के हवाले नहीं करते हैं तो घर व संपत्ति जब्त की जा सकती है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Tue, 26 Jan 2021 04:15 PM (IST)Updated: Tue, 26 Jan 2021 04:15 PM (IST)
पूर्वी चंपारण में मोटर पार्ट्स व्यवसायी हत्याकांड के आरोपितों के घर इश्तेहार चस्पा
पूर्वी चंपारण में मोटर पार्ट्स व्यवसायी हत्या कांड में पुलिस कर रही जांच ।
पूर्वी चंपारण, जागरण संवाददात। थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्बिकानगर के मोटर पार्ट्स व्यवसायी मनोज सिंंंह हत्याकांड के मुख्य आरोपितों के घर पुलिस ने इश्तेहार चस्पा कर उन्हें कानून के हवाले होने की चेतावनी दी है। ऐसा नहीं करने पर उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी। जिन आरोपितों के घर इश्तेहार चस्पा किया गया है, उनमें अम्बिकानगर निवासी केदार सिंह व रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी मुन्ना सिंह शामिल हैं। इस प्रकार दोनों आरोपित अगर अपने को कानून के हवाले नहीं करते हैं तो घर व संपत्ति जब्त की जा सकती है। 
इस पूरे घटना क्रम को लेकर पुलिस टीम बड़ी र्कारवाई के मूड। इश्तेहार जो चस्पा किया गया। इस आरोपित तुरंत पालन नहीं करते है तो कार्रवाई होगी। 
मनोज सिंह बीते 10 अक्टूबर की सुबह जब टहलने जा रहे थे तो लक्ष्मण चौक के पास गोली मार उनकी हत्या कर दी गई। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने उनके शव को पुराने प्रखंड कार्यालय के पास तथा ङ्क्षसघिया गुमटी के पास रखकर घंटों एनएच जाम कर प्रदर्शन भी किया था। मामले को सुलझाने के लिए सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू तथा सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। लोग रैक प्वाइंट पर एक पुलिस पिकेट खोलने की मांग पर सहमत हुए थे। गौरतलब हो कि मनोज सिंह हत्याकांड में रघुनाथपुर के छोटू को पहले ही पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी थी। उसने ही इस हत्याकांड के उद्भेदन में पुलिस को अहम सुराग दिए थे। इस आलोक में पुलिस कार्रवाई कर रही है। मनोज सिंह कोटवा थाना क्षेत्र के सोबैया गांव के रहने वाले थे। वे थाना क्षेत्र के अम्बिकानगर महल्ले में ही परिवार के साथ रहकर अपना व्यवसाय करते थे। इनकी हत्या को बंजरिया के मुखिया छबीला सिंह की हत्या से जोड़कर देखा जाता है। मुखिया छबीला सिंह की हत्या भी रैक प्वाइंट के पास गोली मार की गई थी। 
 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.