Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर नगर निगम के 49 वार्डों के लिए चुनावी समर में 247 प्रत्याशी

वार्ड तीन से सर्वाधिक 11 मैदान में वार्ड दो 20 23 29 एवं 33 से सबसे कम दो-दो उम्मीदवार। पुरुषों पर भारी महिलाएं मैदान में 143 महिला एवं 104 पुरुष उम्मीदवार। आरक्षित सीट के अलावा सामान्य सीट से भी 21 महिला उम्मीदवार मैदान में है।

By Jagran NewsEdited By: Ajit kumarPublished: Fri, 30 Sep 2022 01:48 PM (IST)Updated: Fri, 30 Sep 2022 01:48 PM (IST)
मुजफ्फरपुर नगर निगम के 49 वार्डों के लिए चुनावी समर में 247 प्रत्याशी
चुनावी समर में भी पुरुषों पर महिला उम्मीदवार भारी हैं। फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। नामांकन वापसी के बाद नगर निगम के 49 वार्डो के लिए चुनावी समर में 247 उम्मीदवार मैदान में रह गए है। इस बार के चुनावी समर में भी पुरुषों पर महिला उम्मीदवार भारी हैं। वार्ड पार्षदों की कुर्सी के लिए जिन 247 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया है, उनमें 143 महिला प्रत्याशी हैं। जबकि पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 104 है। वार्ड तीन से इस बार चुनाव में सर्वाधिक 11 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। वहीं वार्ड दो, 20, 23, 29 एवं 33 से सबसे कम दो-दो उम्मीदवार मैदान में हैं। आरक्षित सीट के अलावा सामान्य सीट से भी 21 महिला उम्मीदवार मैदान में है।

loksabha election banner

वार्ड वार उम्मीदवारों की अंतिम सूची

वार्ड पार्षद उम्मीदवार

वार्ड : एक

1. उमेश पासवान

2. उमेश कुमार गुप्ता

3. प्रकाश कुमार

4. विकास कुमार करण

5. संजीव रजक

-----------

वार्ड दो

1. गायत्री चौधरी

2. प्रमिला देवी

------------

वार्ड तीन

1. अंजार

2. अमितेश कुमार

3. उमाकांत कुमार

4. कौशल किशोर

5. प्रभात कुमार

6. मो. दिलशाद

7. रविनाथ शर्मा

8. राज किशोर साह

9. रामनाथ

10. विकास कुमार

11. विशाल कुमार

-----------------

वार्ड चार

1. अबुल हसन

2. जफर आजम

3. मो. सज्जाद

4. हरिओम कुमार

------------

वार्ड पांच

1. मनौवर हुसैन

2. रहमतुल्लाह

3. सीमा कुमारी

--------------

वार्ड छह

1. जफीर फरियादी

2. जावेद अख्तर

3. नेयाज

--------------

वार्ड सात

1. अनुपम कुमारी

2. आरती देवी

3. सीता कुमारी

4. सुनीता देवी

5. सुषमा देवी

-------------

वार्ड आठ

1. अनुपम देवी

2. चित्रा सहनी

3. जीनत परवीन

4. जीनत परवीन

5. रौशन खातून

6. वंदना वर्मा

7. शशि देवी

--------------

वार्ड नौ

1. अश्विनी कुमार

2. इमरानउद्दीन

3. एनामुल हक

4. नौशाद

5. मो. समी आलम

6. मो. अंजार

7. सौरव प्रसून

------------

वार्ड 10

1. अभिमन्यु कुमार

2. धर्मेंद्र कुमार

3. प्रकाश कुमार

4. मुमताज आलम

5. रशीदा खातून

6. शहनवाज भुट्टो

--------------

वार्ड 11

1. अर्चना देवी

2. दीपा राज

3. प्रमिला देवी

4. मीरा देवी

5. लीला देवी

----------

वार्ड 12

1. आशा देवी

2. प्रियंका देवी

3. बेबी देवी

4. ममता कुमारी

5. माला देवी

6. मुन्नी देवी

7. रामझरी देवी

8. रीता देवी

9. शहनाज खातून

-------------

वार्ड 13

1. आशा देवी

2. पिंकी देवी

3. सुनीता भारती

4. सुधा देवी

-------------

वार्ड 14

1. अमित रंजन

2. प्रिंशु कुमार मोदी

3. रतन शर्मा

4. सुरेश कुमार चौधरी

----------------

वार्ड 15

1. अंजू कुमारी

2. किरण देवी

3. गनिता देवी

4. प्रवीण देवी

5. प्रियंका देवी

6. मुनमुन देवी

7. शीला देवी

8. सविता देवी

------------

वार्ड 16

1. पवन कुमार राम

2. रश्मि राउत

3. संतोष कुमार चौधरी

4. हेमंत कुमार

------------

वार्ड 17

1. जगरनाथ साह

2. मंगल सहनी

3. रवि सहनी

4. राज कुमार

5. संगीत कुमारी

------------

वार्ड 18

1. नरगीस खातून

2. बिंदिया कुमारी

3. ममता भारती

4. यासमीन खातून

5. लक्ष्मी कुमारी

6. संजू देवी

7. सफीना खातून

8. सुषमा तिवारी

-----------

वार्ड 19

1. आशा देवी

2. कपिला देवी

3. निर्मला देवी

4. नेहा कुमारी

5. पूनम देवी

6. संजना भारती

7. संगीता राज

---------------

वार्ड 20

1. महेश महतो

2. संजय कुमार केजरीवाल

---------------

वार्ड 21

1. कमलेश्वर प्रसाद

2. राम नरेश प्रसाद

3. राज कुमार

4. विकम कुमार

-----------------

वार्ड 22

1. प्रभात कुमार

2. वर्षा सिंह

3. विक्रम कुमार

4. संजीव कुमार

-----------

वार्ड 23

1. कन्हैया कुमार

2. राकेश कुमार सिन्हा पप्पू

------------

वार्ड 24

1. ललिता देवी

2. शीला देवी

3. शोभा देवी

4. संगीता कुमारी

----------------

वार्ड 25

1. उमा शंकर पासवान

2. पंकज कुमार

3. मुकेश कुमार सिन्हा

4. संतोष कुमार शर्मा

-----------------

वार्ड 26

1. अजय कुमार

2. ज्ञानेंद्र कुमार

3. तारकेश्वर पासवान

4. प्रियरंजन सिंह

5. रोहित रमण

6. संजय कुमार

-----------

वार्ड 27

1. अजय कुमार ओझा

2. मो. परवेज आलम

3. राजीव कुमार

4. हसमत अली

--------------

वार्ड 28

1. आसित कुमार शाही

2. घनश्याम महतो

3. राजीव कुमार

4. वंदना कुमारी

5. संतोष रंजन

------------

वार्ड 29

1. रंजू सिन्हा

2. सनत कुमार

-----------

वार्ड 30

1. किरण कुमारी

2. नीलम सिंह

3. पूनम कुमारी

4. प्रेमा कुमारी

5. रूबी कुमारी

6. सुरभि शिखा

--------------

वार्ड 31

1. रूपम कुमारी

2. रेखा गुप्ता

3. संगीता देवी

----------

वार्ड 32

1. आरती राज

2. गीता देवी

3. मीना देवी

4. रितु राज

5. विजया देवी

6. शांति देवी

7. सविता देवी

8. सुधा देवी

------------

वार्ड 33

1. रेशमी आरा

2. शबनम आरा

------------

वार्ड 34

1. अंजली कुमारी

2. कुमारी प्रियंका

3. चंदा कुमारी

4. नूतन राय

5. मोमिना खातून

6. सरिता कुमारी

7. सविता कुमारी

8. साजदा खातून

9. साहीना परवीन

------------

वार्ड 35

1. ज्योति देवी

2. पुनीता देवी

3. पूनम कुमारी

4. सरिता सिंह

------------

वार्ड 36

1. डाली कुमारी

2. प्रियंका शर्मा

3. रूचिका सिंह

4. संगीता सिन्हा

5. सोनल वर्मा

----------

वार्ड 37

1. अमित कुमार

2. अरविंद पांडेय

3. गार्गी सिंह

4. विशेश्वर प्रसाद

5. सोनी कुमारी

6. सोनी अग्रवाल

----------

वार्ड 38

1. अकीला खातून

2. गुड्डी कुमारी

3. ममता कुमारी

4. राधा कुमारी

5. शबाना परवीन

6. सैरुन निशा

--------

वार्ड 39

1. खुशबू देवी

2. मधु विजेता

3. रेखा देवी

4. शहनाज बेगम

5. शिल्पा राज

-----------

वार्ड 40

1. अमरेंद्र कुमार

2. अब्दुल बाकी

3. इकबाल हुसैन

4. मुकेश कुमार

5. मोईना खातून

6. राजेंद्र कुमार राज

-----------

वार्ड 41

1. काजल कुमारी सिन्हा

2. बबीता देवी

3. सीमा झा

----------------

वार्ड 42

1. अर्चना पंडित

2. कायनात फिरदौस

3. ज्योति चौधरी

4. नासरीन खातून

5. विभा सिंह

--------------

वार्ड 43

1. नगमी परवीन

2. निकहत परवीन

3. निशात आफरीन

4. बेबी कुमारी

5. शाहेदा खातून

--------------

वार्ड 44

1. अलतमश राजिक

2. अनिसुल फतमा

3. चंद्रशेखर ठाकुर

4. ज्हूर

5. परवेज अख्तर

6. रुखसाना खातून

-----------------

वार्ड 45

1. दीप लाल राम

2. प्रफुल्ल कुमार

3. शिव शंकर महतो

4. शिवा शंकर चौधरी

-----------------

वार्ड 46

1. अनिल कुमार ठाकुर

2. जावेद आलम

3. प्रतीक भूषण

4. मो. शमी अहमद

5. राज मंगल साह

6. सौफ अली

-------------

वार्ड 47

1. अनुराधा देवी

2. गीता देवी

3. राजकुमारी देवी

4. सुप्रिया कुमारी

-------------

वार्ड 48

1. अजय कुमार

2. जलालउद्दीन

3. प्रशांत राज

4. विकास कुमार

5. हसन

-------------

वार्ड 49

1. गुलनाज खातून

2. डाली प्रसाद

3. नगीना देवी

4. पिंकी साह

5. रेहाना खातून

------------

महापौर पद के 15 व उपमहापौर पद के 13 दावेदार

मुजफ्फरपुर : चुनावी समर में महापौर पद के लिए 15 एवं उपमहापौर पद के लिए 13 उम्मीदवार मैदान में है। महापौर पद के लिए जहां एक मात्र महिला निर्मला देवी एवं उपमहापौर पद के लिए दो महिलाएं, मोनालिसा एवं ममता कुमारी मैदान में है। महापौर पद की रेस में जहां पूर्व महापौर सुरेश कुमार एवं राकेश कुमार शामिल है वहीं एक पार्षद नंद कुमार प्रसाद साह भी मैदान में है। वहीं उपमहापौर पद की रेस में पूर्व उपमहापौर मो. निसारुद्दीन, पूर्व पूर्व पार्षद राजा विनीत कुमार, पोषण महतो एवं आनंद कुमार महतो शामिल है।

-----------------

महापौर पद के उम्मीदवार

1. अली रजा अंसारी

2. ओम प्रकाश गुप्ता

3. गोपाल प्रसाद

4. जितेंद्र कुमार

5. नंद कुमार प्रसाद साह

6. निर्मला देवी

7. भगवान लाल महतो

8. राकेश कुमार

9. राकेश कुमार

10. वसीम अहमद

11. विकास कुमार

12. विशाल कुमार

13. शाहनवाज इकबाल

14. सुरेश कुमार

15. सूरज महतो

------------------

उप महापौर उम्मीदवार

1. आनंद कुमार महतो

2. कृष्णा महतो

3. दिन

4. निसारूद्दीन

5. नीरज कुमार

6. पोषण महतो

7. ममता कुमारी

8. मोनालिसा

9. मो. अजीमुल्लाह

10. रजनीश कुमार

11. राम सूरत भारती

12. राजा विनीत कुमार

13. शब्बीर अहमद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.