Move to Jagran APP

Muzaffarpur new: मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आने से एक की मौत, दो बच्चे झुलसे

मुजफ्फरपुर में प्रत‍िमा व‍िर्सजन के दौरान हाईटेशन तार की चपेट में आने से एक शख्‍स की मौत हो गई जबक‍ि दो बच्‍चे भी झुलस गए। लोगों का कहना है क‍ि बांस तार में टकरा गया ज‍िसकी वजह से दुर्घटना हो गई।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Sat, 16 Oct 2021 02:05 PM (IST)Updated: Sat, 16 Oct 2021 02:05 PM (IST)
Muzaffarpur new: मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आने से एक की मौत, दो बच्चे झुलसे
मुजफ्फरपुर में करंट की चपेट में आने से इलाक के दौरान एक शख्‍स की मौत। जागरण

मुजफ्फरपुर, जासं। सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के सगहरी गांव में रात करीब ढ़ाई बजे मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान 11 हजार वोल्ट तार के संपर्क में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबक‍ि दो बच्चे झुलस कर जख्मी हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। वहीं जख्मी दोनों बच्चों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। मृतक राम विनोद राय सगहरी गांव के ही निवासी थे। उनकी उम्र करीब 55 है। वहीं जख्मी दोनों बच्चे संजय राय का पुत्र अमन व शुभम कुमार बताया गया है।

loksabha election banner

पुलिस के अनुसार जख्मी दोनों बच्चे मृतक के भाई का पोता है। मिली जानकारी के अनुसार सगहरी गांव के लोग पुलिस और बिजली विभाग को बिना सूचना दिए रात करीब ढ़ाई बजे ट्रैक्टर पर प्रतिमा रखकर विसर्जन को निकल पड़े। प्रतिमा के साथ बांस अधिक हाइट में होने के कारण 11 हजार वोल्ट के बिजली तार से टकरा गया। इसके कारण राम विनोद राय की मौत करंट की चपेट में आने से हो गई। दोनों बच्चे सहित अन्य लोगों भी करंट के चपेट में आए, लेकिन सभी जान बचाने के लिए ट्रैक्टर से कूद गए। इसके कारण अन्य लोग करंट से बच गए। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार जयसवाल ने कहा कि बिजली तार का हाइट 12 फीट ऊंचा है। ये लोग प्रतिमा विसर्जन जुलूस में बिजली तार को नहीं देखे, उस वक्त लाइन चालू था। उन्होंने विद्युत एसडीओ प्रभात कुमार को जांच का आदेश दिया है।

पहले भी करंट से ट्रक और ट्रैक्टर चालक की हो चुकी माैत

तीन महीने पहले भी एक तार नीचे होने के कारण सिवाइपट्टी इलाके में 11 हजार वोल्ट तार से टकराने के कारण एक ट्रक में आग लगने से चालक की मौत हो गई थी और खलासी बुरी तरह जख्मी हो गया था। दूसरी घटना भी उसी के आसपास हुई, एक ट्रैक्टर में तार सटने से चालक की मौत हो गई थी। बावजूद इसके बिजली विभाग सतर्कता नहीं बरत रहा। इसके के विद्युत एसडीओ का कहना है कि, प्रतिमा विसर्जन के दाैरान फोन से जानकारी देने पर लाइन बंद कर दिया जाता है। अब कोई आधी रात को प्रतिमा विसर्जन के लिए निकलेगा तो गर्मी में इतनी देर तक बिजली बंद नहीं रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि, प्रतिमा विसर्जन या अन्य कोई जुलूस निकलने पर विभाग को अगर जानकारी मिलती है तो जुलूस के समय तक बिजली बंद कर दी जाती है ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.