Move to Jagran APP

Samastipur News: इंटर मूल्यांकन कार्य में 155 वीक्षकों ने नहीं किया योगदान

Samastipur News डीईओ ने महाविद्यालय के प्राचार्य और विद्यालय के प्रधानाध्यापक को संबंधित शिक्षकों को तीन मार्च को विरमित करने का दिया आदेश। इंटर वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन 26 फरवरी से आरंभ हुआ था। 8 मार्च तक उत्तरपुस्तिका जांच कर ली जानी है।

By Ajit KumarEdited By: Published: Thu, 03 Mar 2022 10:17 AM (IST)Updated: Thu, 03 Mar 2022 10:17 AM (IST)
Samastipur News: इंटर मूल्यांकन कार्य में 155 वीक्षकों ने नहीं किया योगदान
Samastipur News: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दिया स्पष्ट आदेश, दर्ज होगी प्राथमिकी।

समस्तीपुर, जासं। Samastipur News: इंटर परीक्षा उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य में योगदान नहीं करने वाले वीक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने इस संबंध में सभी मूल्यांकन केंद्र निदेशकों को योगदान नहीं करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। डीईओ ने कहा है कि मूल्यांकन कार्य में योगदान नहीं करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिला मुख्यालय में निर्धारित पांच केंद्रों पर इंटर उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 26 फरवरी से शुरू हुआ है। बुधवार तक 155 वीक्षकों ने योगदान नहीं किया है। इंटर वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन 26 फरवरी से आरंभ हुआ था। 8 मार्च तक उत्तरपुस्तिका जांच कर ली जानी है। ऐसे में दो मार्च तक काफी संख्या में वीक्षकों ने याेगदान नहीं दिया। इस पर संबंधित केन्द्र के मूल्यांकन निदेशक ने डीईओ को महाविद्यालय के प्राध्यापक और इंटर स्कूल के शिक्षक द्वारा योगदान नहीं करने वालों की रिपोर्ट की गई।

loksabha election banner

एचएम को योगदान हेतु विरमित करने का दिया आदेश

डीईओ ने स्पष्ट रूप से आदेश जारी किया कि वैसे सह परीक्षक जो समिति द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद भी मूल्यांकन केन्द्र पर योगदान नहीं देते हैं, उन्हें मूल्यांकन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को गंभीरता से नहीं लेने, मूल्यांकन कार्य से इंकार करने तथा समिति के निर्देश का अनुपालन नहीं किए जाने के कारण उसके विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 में निहित प्रावधान के अंतर्गत कठोर कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जानी है। इसको लेकर डीईओ ने संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य और विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटा के अंदर मूल्यांकन केन्द्र पर योगदान हेतु विरमित नहीं करने के संबंध में स्पष्ट रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही संबंधित प्राध्यापक व शिक्षक को संबंधित मूल्यांकन केन्द्र पर तीन मार्च को अचूक रूप से योगदान करने हेतु विरमित करते हुए रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।

इन प्राध्यापक व शिक्षकों ने मूल्यांकन केन्द्र पर नहीं किया योगदान

समस्तीपुर कॉलेज के सचितानंद तिवारी, डा. आशीष पांडेय, डा. महेश कुमार चौधरी, बीआरबी कॉलेज के डा. राजेश कुमार रंजन, डा. उल्लास टी, डा. स्नेहलता कुमारी, महिला कॉलेज की डा. मधुलिका मिश्रा, प्रियंका लाल, पूजा अग्रवाल, नीतिका सिंह, सोनी सलोनी, डा. सुनिता सिन्हा, आरएनएआर कॉलेज के गौरव शिखा, सुरेन्द्र प्रसाद, दीपक कुमार नायर, संत कबीर कॉलेज के संजय कुमार, डा. एलकेभीडी कॉलेज ताजपुर के रजत शुभ्रा दास, डा. वीनिता कुमारी, डा. प्रभात रंजन कर्ण, डा. एस मिश्रा कॉलेज के अनिमेष कुमार, कामेश्वर राय, कनक लता, एएनडी कॉलेज शाहपुर पटोरी के डा. शशि भूषण कुमार, डा. प्रणव कांति, डा. पूर्णिमा सिंह, मो. असलम, डा. मनीष कनौजिया, बीआरएसएम कॉलेज पूसा के कृष्ण कुमार, डीबीकेएन कॉलेज नरहन के रंजीत कुमार झा, डिग्री कॉलेज सुपौल के वीरेन्द्र प्रसाद यादव, डा. जेएमटीएसएएनएस इंटर कॉलेज सुल्तानपुर के नवल कुमार, विनय कुमार चौधरी, विनोद कुमार, डा. जेएमटीएसएएनएस इंटर कॉलेज सुल्तानपुर के रमण कुमार सिंह, ब्रज भूषण मिश्रा, गोखुल कर्पूरी फुलेश्वरी महाविद्यालय कर्पूरीग्राम के मनोज कुमार, शिव कुमार शर्मा, एजीएम कॉलेज शाहपुर पटोरी के नवल किशोर साह, इंटर प्रभावती रामदुलारी इंटर स्कूल कर्पूरीग्राम की डा. संगीता कुमारी, इंटर विद्यालय बंगरहट्टा के गंगेश रमण झा, इंटर गांधी स्मारक दामोदर उच्च विद्यालय बल्लीपुर के राम कुमार पासवान, मणिकांत झा, इंटर हरर्षित उच्च विद्यालय अख्तियारपुर खजुरी के संतोष कुमार पासवान, इंटर उच्च विद्यालय मोहिउद्दीनगर के शेखर कुमार गुप्ता, इंटर श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय जितवारपुर की ज्योतसना, इंटर उच्च विद्यालय शिवाजीनगर के सतीश कुमार सिंह, इंटर उच्च विद्यालय सूर्यपुर तिसवारा के अजय कुमार अजनबी, इंटर उच्च विद्यालय बेलामेघ के मुकेश कुमार, इंटर राजकीयकृत किसान उच्च विद्यालय मोरसंड के सतीश कुमार, भारद्वाज इंटर कॉलेज सकरपुरा के दिलीप कुमार झा, अशोक कुमार सिंह, अवधेश कुमार झा, कौशल किशोर सिंह, जितेन्द्र कुमार चौधरी, गोल्फ फिल्ड रेलवे कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय अरविंद कुमार, कुमारी बबीता रानी, कपिल देव मिश्रा, ओबीसी कन्या आवासीय उच्च विद्यालय कल्याणपुर की सुजाता कुमारी, हसनपुर कॉलेज के एसएम सोहैल, जेजेएस काॅलेज बेलामेघ की उषा गुप्ता, बिनोद कुमार सिंह, नंद किशोर प्रसाद सिंह, डा. गौड़ी शंकर झा, केएसएस कॉलेज मोहिउद्दीनगर डा. सुशील कुमार जरियार, डा. अनिल कुमार राय, मनोज कुमार तिवारी, मनोज प्रसाद सुनील, बैधनाथ झा, एमएफडीके कॉलेज बघला के साहब अनवर, एमआर जनता कॉलेज महेशपट्टी के हरिशचंद्र राय, एमएसकेजी कॉलेज राजन सिंह, नवकज कुमार, रमण कुमार, मनोज कुमार, भूषण कुमार झा, राजन कुमार सिन्हा, मिल्लत एकेडमी के गोपी रमण झा, मो. साजिद इकबाल, मो. इम्तेयाज, एनकेपी कॉलेज मधुबनी के अमरेंद्र मिश्रा, सीनियर सेकेंड्री स्कूल रोसड़ा के देवेन्द्र महतो, आरबी कॉलेज दलसिंहसराय डा. अर्पूवा सरस्वती, डा. शकील अख्तर, डा. धीरज कुमार पांडेय, डा. महेश कुमार चौधरी, डा. बिमल कुमार, आरबीएनभी उच्च विद्यालय बंगरहट्टा के कुंदन कुमार सिंह, आरबीएस कॉलेज अंदौर के डा. रविन्द्र नाथ झा, प्रो. रवि प्रकाश, आरकेएमजेजे कॉलेज शिवाजीनगर के रामनाथ सिंह, आरकेयूएपभी बाघी ताजपुर की उर्वशी कुमारी, आरपीएम कॉलेज गोही की कंचन कुमारी, पुष्पा कुमारी, धीरेन्द्र प्रसाद राय, आरपीपीएम काॅलेज रोसड़ा के राघवेन्द्र कुमार, केवल कुमार सिंह, मोनु प्रियंका, सन्नी पल्लवी, प्रीति प्रभा, आरएसबी इंटर स्कूल के डा. ललित कुमार घोष, अवधेश कुमार झा, आरएसबी कॉलेज अंदौर के मो. शहबली रहमानी, राजकीय हरिवंश नारायण उच्च विद्यालय रोसड़ा की संचिता भारती, राजकीयकृत कृष्णदेव आदर्श उच्च विद्यालय मालीनगर के दिनेश कुमार, डा. राजीव रंजन, राजकीयकृत सीनियर सेकेंड्री विद्यालय रुपौली की वंदना कुमारी, राजकीयकृत उच्च विद्यालय कल्याणपुर की डा. चांदनी कुमारी, कुणाल कुमार, रामनंदन सिंह जगदीप नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय चकहबीब गंगापुर की मीना कुमारी, नमिता कुमारी, विजय कुमार गौर, रुरल इंस्ट्रीच्यूट ऑफ हाइयर एजुकेशन बिरौली की गीतिका, सुनील कुमार, एसकेआरएमएनएम कॉलेज रोसड़ा के संजय कुमार सिंह, कुमारी कंचन माला, एसएमआरसीके काूलेज के अनंत कुमार सिन्हा, विंदेश्वर यादव, मुरलीधर प्रसाद यादव, कैलाश राय, विम्लेन्दु कुमार विमल, अशोक कुमार, प्रमोद कुमार, उमेश कुमार यादव, अरुण कुमार, एकराम रिजवी, दिलीप कुमार राय, एसएस कॉलेज हवासपुर में विभा कुमारी, विजय लक्ष्मी कुमारी, बुनीला झा, सरयुग कॉलेज के हरि मोहन प्रसाद सिंह, साधना सिन्हा, शिलु कुमारी, सिंघिया कॉलेज सिंघिया की मृदुला झा, सुनील कुमार सिंह, वेदानंद सिंह, सुधीर कुमार सिंह, विजय शंकर प्रसाद सिंह, एसएनकेएन कॉलेज भिरहा के डा. बिनय कुमार राय, मो. नदीम, सीनियर सेकेंड्री स्कूल ताजपुर की कनिका गुप्ता, प्रमोद पासवान, ताराकांत मुन्ना सीनियर सेकेंड्री स्कूल वारी सिंघिया के छब्बू पासवान, सरिता कुमारी, मोना सिन्हा, यूआर काॅलेज रोसड़ा के डा. मो. शमीम अहमद, डा. दीपक कुमार, निविध चंद्रा, उमा पांडेय कॉलेज पूसा के वृद्धावन लाल यादव, विद्यापति इंटर उच्च विद्यालय मऊ बाजिदपुर की नूतन शर्मा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.