Move to Jagran APP

रेलवे फाटक पर तैनात होंगे 1489 रिटायर्ड सैनिक , इतनी होगी इनकी सैलरी

बिहार और झारखंड के अलग-अलग 1489 रेल फाटक पर रिटायर्ड सैनिकों की तैनाती होगी।

By JagranEdited By: Published: Sun, 19 Aug 2018 04:45 PM (IST)Updated: Sun, 19 Aug 2018 04:45 PM (IST)
रेलवे फाटक पर तैनात होंगे 1489 रिटायर्ड सैनिक , इतनी होगी इनकी
सैलरी
रेलवे फाटक पर तैनात होंगे 1489 रिटायर्ड सैनिक , इतनी होगी इनकी सैलरी

मुजफ्फरपुर। बिहार और झारखंड के अलग-अलग 1489 रेल फाटक पर रिटायर्ड सैनिकों की तैनाती होगी। रेलवे की ओर से पहल शुरू कर दी गई है। पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर, सोनपुर, दानापुर, मुगलसराय और धनबाद रेल मंडल में समपार फाटकों पर इसको लेकर क्रियान्वयन आरंभ कर दिया गया है। तीन चरणों में होने वाली तैनाती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। भूतपूर्व सैनिकों को संविदा के आधार पर गेट मैन के पदों पर भर्ती किया जाएगा। इसके लिए तीन चरणों में चयन की प्रक्रिया निर्धारित की गई है। 26 अगस्त 2018 तक प्राप्त आवेदनों पर प्रथम चरण में विचार किया जाएगा। प्रथम चरण में रिक्तियां शेष रह जाने की दिशा में 5 सितंबर 2018 तक प्राप्त आवेदनों को देखा जाएगा। इसके बाद भी कोई रिक्तियां शेष रहने पर 15 सितंबर 2018 तक प्राप्त आवेदनों पर विचार किया जाएगा। 12-12 घंटा के शिफ्ट में ड्यूटी करेंगे सैनिक

loksabha election banner

रेल प्रशासन द्वारा सभी मानव रहित फाटक को अब मानव सहित बना दिया जाएगा। फाटकों पर रिटायर्ड सैनिकों की तैनाती को लेकर नियुक्ति प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसके लिए समस्तीपुर रेल मंडल में 975, मुगलसराय में 200, दानापुर में 174, सोनपुर में 90 और धनबाद मंडल में 50 पदों पर रिटायर्ड सैनिकों की तैनाती की जाएगी। सभी फाटक पर दो शिफ्ट में बारह घंटें की ड्यूटी ली जाएगी। विधि-व्यवस्था के साथ टेक्नीकल कार्य भी इनसे ली जाएगी। इसके लिए सभी स्थान पर रेलवे एजेंसी के द्वारा कक्ष का भी निर्माण करा रही है। ताकि मानव सहित फाटकों की सभी सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। विदित हो कि पूर्व में गृह रक्षावाहिनी के तैनाती को लेकर विभाग से एकरारनामा किया था। लेकिन संबंधित होम गार्ड जवान द्वारा बेहतर तरीके से कार्य नहीं करने के कारण नए सिरे से कदम उठाया जा रहा है। सैनिकों को 23.5 हजार रुपये मासिक होगा भुगतान

समस्तीपुर, सोनपुर, मुगलसराय, दानापुर और धनबाद रेल मंडल के अलग-अलग 1489 पद पर रिटायर्ड सैनिकों की तैनाती को लेकर रेल प्रशासन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी फाटक पर दो शिफ्टों में ड्यूटी ली जाएगी। इसके तहत भूतपूर्व सैनिक ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। अवकाश में रहने वाले सैनिकों के स्थान पर रिजर्व से ड्यूटी लिया जाएगा। विभाग की ओर से प्रत्येक रिटायर्ड सैनिक को 23 हजार 500 रुपये मासिक दिया जाएगा। संविदा की अवधि एक वर्ष की होगी। जिसे अगले एक वर्ष के लिए अथवा प्रशासनिक आवश्यकता के अनुसार आगे विस्तारित किया जाएगा। रिटायर्ड सैनिकों का चयन उनकी सैन्य सेवा की अवधि के आधार पर किया जाएगा। रेल मंडल के इन जिलों में होगी तैनाती

समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल व अररिया, दानापुर मंडल के शेखपुरा, पटना, नवादा, नालंदा व गया, धनबाद मंडल के धनबाद, बोकारो, पलामू, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, सोनभद्र व ¨सगरौली, मुगलसराय मंडल के भोजपुर, रोहतास, ओरंगाबाद व पलामू और सोनपुर मंडल के सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर व कटिहार में स्थित समपार फाटकों पर तैनात किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.