Move to Jagran APP

मुंगेर में हत्‍या किए गए दंपती के प‍रिजन से मिले विजय सिन्‍हा, SP से की बात; धीरेंद्र शास्‍त्री पर भी बोले

Vijay Sinha In Munger Attacks Bihar Government Over Crime विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा कुछ दिन पूर्व दोहरे हत्याकांड में जान गंवाने वाले सतखजुरिया डकरा निवासी दंपती आशीष व सुनीता देवी के स्वजनों से मिलने सोमवार की देर शाम यहां पहुंचे।

By Jagran NewsEdited By: Prateek JainPublished: Mon, 01 May 2023 11:14 PM (IST)Updated: Mon, 01 May 2023 11:14 PM (IST)
मुंगेर में हत्‍या किए गए दंपती के प‍रिजन से मिले विजय सिन्‍हा, SP से की बात; धीरेंद्र शास्‍त्री पर भी बोले
मुंगेर में हत्‍या किए गए दंपती के प‍रिजन से मिले विजय सिन्‍हा, SP से की बात

मुंगेर, जागरण संवाददाता: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा कुछ दिन पूर्व दोहरे हत्याकांड में जान गंवाने वाले सतखजुरिया डकरा निवासी दंपती आशीष व सुनीता देवी के स्वजनों से मिलने सोमवार की देर शाम यहां पहुंचे।

loksabha election banner

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार के मंत्री राज्य में बढ़ते अपराध, बेरोजगारी जैसे मुद्दे से जनता का ध्यान भटकाने के लिए भारतीय संस्कृति व संरक्षण का प्रयास कर रहे पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।

तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे बिहार सरकार के मंत्री 

तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। बिहार किसी की जागीर नहीं है कि वह यहां अव्यवस्था फैलाए। मुख्यमंत्री को चाहिए कि वे ऐसे समाज तोड़ने की राजनीति करने वाले मंत्री पर कार्रवाई करें।

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि दिवंगत दंपती की मौत के बाद से सभी भयभीत हैं। यहां तक की दंपती के अनाथ हुए बच्चे स्कूल तक नहीं जा रहे हैं।

एसपी से फोन पर की बात, बढ़ते क्राइम पर उठाए सवाल

नेता प्रतिपक्ष ने फोन पर एसपी से बात की। एसपी से कहा कि वे अविलंब हत्यारे की पहचान कर उसे गिरफ्तार करें व स्पीडी ट्रायल के माध्यम से उसे सजा दिलाएं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान एसपी यह बताएं कि उनके एक साल के कार्यकाल में मुंगेर में हत्या की कितनी घटनाएं हुई हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इससे पूर्व एक रेलकर्मी की हत्या सरेराह कर दी गई थी। कुछ दिन पहले ही सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी की हत्या कर दी गई। यह प्रशासनिक अराजकता का परिचायक है।\

बिहार में विगत 24 घंटे में हत्या की 12 घटना हुई हैं, जबकि एक माह में मुंगेर में पांच हत्या की घटनाएं हुई है। बिहार में यह क्या हो रहा है। मुख्यमंत्री के पास ही गृह विभाग भी है।

ऐसे में यह स्पष्ट रुप से उनकी विफलता को दर्शाता है। दूसरी ओर सासाराम में गलत तरीके से भाजपा के पूर्व विधायक को गिरफ्तार किया गया।

यह सरकार राज्य में सांप्रदायिक उन्माद पैदा कर भाजपा को बदनाम कर रही है। इसके विरोध में भाजपा सदन से सड़क तक संघर्ष करेगी। इसके विरोध में तीन मई को विरोध जताया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.