Move to Jagran APP

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पे मरने वालों का बांकी यही निशां होगा

- असरगंज में बंद रही दुकानें - टेटिया बम्बर, हवेली खड़गपुर में फूंका गया पाक पीएम का प

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Feb 2019 09:46 PM (IST)Updated: Sun, 17 Feb 2019 09:46 PM (IST)
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पे मरने वालों का बांकी यही निशां होगा

- असरगंज में बंद रही दुकानें

loksabha election banner

- टेटिया बम्बर, हवेली खड़गपुर में फूंका गया पाक पीएम का पुतला

- जमालपुर में लोगों ने जलाया पाकिस्तानी झंडा

जेएनएन, मुंगेर : शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पे मरने वालों का बंकी यही निशां होगा..। यह पंक्ति कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद चारों ओर चरितार्थ हो रही है। रविवार को भी विभिन्न संगठन के लोग सड़क पर उतर कर अपना विरोध जताया। जमिअत उलमा ¨हद के अध्यक्ष के अध्यक्ष अब्दुल्ला बुखारी के नेतृत्व जामा मस्जिद के निकट से शहीदों के सम्मान में रैली निकाली गई। रैली में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मु. सलाम, बटेश्वर ¨सह सहित मदरसा के दर्जनों बच्चे शामिल थे। रैली नीलम चौक, गांधी चौक होते हुए राजीव गांधी चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया । सभा को संबाधित करते हुए बुखारी ने कहा कि दहशतगर्द का हमला एक बुजदिलाना हरकत है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जा सकता है। वहीं, पुलिस मित्र सहित विभिन्न संगठनों ने कैंडल मार्च निकाल कर जवानों को दी श्रद्धंजलि दी। एसपी डा. गौरव मंगला के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। भगत ¨सह चौक पर पहुंच कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष संतोष सहनी, राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, कांग्रेस के तारकेश्वर प्रसाद यादव, चैंबर अध्यक्ष अशोक सितारिया, कोतवाली थानाध्यक्ष रोहित कुमार आदि उपस्थित थे। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार की अध्यक्षता में कैंडल जुलूस निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। जिला कांग्रेस कमिटि के जिलाध्यक्ष अजय कुमार ¨सह की अध्यक्षता में आंतकी हमले में मारे गए जवानों की मौत पर शोक सभा का आयोजन किया गया। अंबेडकर भवन लालदरवाजा में आंतकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा जिलध्यक्ष लालमोहन गुप्ता की अध्यक्षता में प्रार्थना सभा का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। रायल मल्टी जिम की ओर से पुलवामा में शहीद हुए वीरों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाला गया।

संग्रामपुर : प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत मौजमपुर स्थित प्रेसिडेंट कलाम मेमोरियल स्कूल द्वारा शहीद जवानों के शहादत पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। निदेशक नीरज कुमार ¨सह के नेतृत्व में बच्चों ने 5 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

हवेली खड़गपुर: प्रखंड क्षेत्र के समदा गांव से सैकड़ों युवाओं ने जुलूस निकाला। जुलूस समदा से निकलकर भलुआकोल, रमनकाबाद, कादरगंज, सोहनलाल चौक, कंटिया बाजार, मारवाड़ी टोला, पुरानी चौक, थाना चौक, लालू एकता पार्क, कठरा मार्केट, नंदलाल बसु चौक होते हुए अंबेडकर चौक पहुंची। जहां कैंडल जलाकर वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं पाकिस्तान के पीएम का पुतला दहन किया गया ।यशोदा देवी पारामाउंट के प्राचार्य नंदकिशोर चौधरी के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिसर से जुलूस निकालकर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाते हुए अंबेडकर चौक पहुंच कर कैंडल जलाकर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी । वहीं गोपालनी सभा के व्यवसायियों ने पुलवामा में हुए सैनिकों पर आतंकी हमले के खिलाफ अमित कुमार एवं मोनू कुमार के नेतृत्व में गौशाला मार्केट से जुलूस निकाला। व्यवसायियों ने पाकिस्तान के पीएम का पुतला जलाया ।

धरहरा : धरहरा दक्षिण पंचायत के ग्रामीणों ने शहीदों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाला। लक्ष्मी पुस्तकालय से सैकड़ों की संख्या में युवाओं व बुद्धिजीवियों ने हाथों में कैंडल लिए हुए धरहरा बाजार, जगदीशपुर तक पैदल मार्च किया। मौके पर डब्लू ¨सह, शंकर ¨सह उर्फ कैलू जी, बंटी ¨सह, असीम ¨सह, रूपेश ¨सह, नीरज ¨सह आदि मौजूद थे। अमारी पंचायत के युवाओं ने हाथों में तिरंगा ले कर आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। आक्रोश मार्च में सैंकड़ो की संख्या में बजरंगदल के युवा व स्थानीय नागरिक शामिल थे। घटवारी में शशिकांत कुमार, तारकेश्वर पांडेय, रोहित पांडेय, संजय राही, अंशु राय, ¨प्रस राय, गोलू ¨सह, राकेश रंजन, मनीष कुमार ¨सह आदि ने कैंडल मार्च निकाला।

-----------------------

असरगंज : आतंकी हमले के विरोध में रविवार को असरगंज बाजार के व्यवसायियों ने अपनी अपनी दुकानें बंद रखी। व्यवसायियों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मौके पर डॉ. राकेश, लाल बहादूर साह, गौरव कुमार मोदी, नीलम ¨सह, बिटटू कुमार, सुबोध कुमार, राजेश कुमार, विनोद , पियुष कुमार, राजीव कुमार, चंदन कुमार पूर्वे, अमोद कुमार आदि मौजूद थे। मां सरस्वती क्वीज सेंटर की ओर से शनिवार की देर शाम कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें तारापुर विधायक डॉ. मेवालाल चैधरी, मनोरंजन पासवान, सत्यम कुमार, सन्नी कुमार, संतोष कुमार यादव, चंदन दास, दिलीप पासवान, उत्तम चैधरी आदि मौजूद थे। वहीं, रहमतपुर चौक पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया।

जमालपुर : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के बैनर तले कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की आत्मा की शांति को लेकर शोक सभा का सभा का आयोजन किया गया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लालमोहन गुप्ता, जदयू नगर अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, प्रखंड विपिन कुमार ¨सह, लोजपा के नगर अध्यक्ष बुलबुल तांती, भाजपा के नगर अध्यक्ष प्रहलाद घोष, दलित सेना के प्रदेश महासचिव प्रमोद पासवान आदि मौजूद थे।

रविवार को नगर परिषद जमालपुर से मुख्य पार्षद पार्वती देवी, कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद ¨सह, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार, अंचलाधिकारी शंभू मंडल, आदर्श थाना अध्यक्ष सुनील कुमार, ईस्ट कॉलोनी थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सहित दर्जनों वार्ड पार्षद ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। समाजवादी पार्टी के नगर इकाई ने शहर में कैंडल मार्च निकालकर पाकिस्तान एवं आतंकवाद विरोधी नारे लगाए । नगर अध्यक्ष अमर शक्ति ने कहा कि पाकिस्तान एक बार फिर भारत के पीठ पर खंजर से वार किया है, जिसका मुंहतोड़ जवाब देना होगा। भारत माता चौक पर

वार्ड पार्षद राकेश तिवारी के नेतृत्व लोगों ने जवानों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पाकिस्तान का झंडा जलाकर अपने रोष का इजहार किया। दशरथपुर मुख्य सड़क पर शिव साईं धाम के समीप वार्ड नंबर 31 के लोगों ने भाजपा नेता सनम कुमार उर्फ बबलू पासवान के नेतृत्व में पाकिस्तान का झंडा जलाकर अमर जवान को नमन किया। जुबली चौक पर महागठबंधन के नेता युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष बम बम यादव के नेतृत्व में कैंडल जलाकर अमर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।

--------------------

तारापुर : प्रखंड शिक्षक संघ के आह्वान पर आक्रोश मार्च निकाली गई । संघ के अध्यक्ष अजय कुमार ¨सह के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारी सहित अन्य शिक्षक मार्च में शामिल हुए। प्रखंड परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के समीप से शिक्षक पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निकले। शहीद स्मारक पर पहुंच कर शिक्षकों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मौके पुरुषोत्तम कुमार, पवन कुमार, पप्पू पंकज, कुमार चौधरी, राम कृष्ण आर्य, चांदनी कुमारी, राम कुमार रमन आदि मौजूद थे।

बरियारपुर : भूतपूर्व सैनिक सुनील कुमार चौधरी, सुनील कुमार सुमन, तारकेश्वर पासवान आदि के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला गया। आक्रोश मार्च में पूर्व सैनिकों ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

टेटिया बम्बर : जिला परिषदस्य सदस्य विनोद कुमार ¨सह के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला गया। आक्रोश मार्च में पूर्व मुखिया सतीश यादव, संजय ¨सह, अरुण यादव, भीम मंडल, संजय कुमार, शेखर कुमार, धर्मेंद्र झा सहित दर्जनों प्रतिनिधि व आम लोग मौजूद थे। बाद में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.