MU admission: 90 की जगह अब 12 दिन में पूरी होगी आवेदन प्रक्रिया, समय पर पूरा होगा सिलेबस और परीक्षाएं
पहले नामांकन प्रक्रिया पूरी करने में करीब पांच माह का वक्त लगता था जिस कारण कक्षाएं देरी से शुरू होती थीं। ऐसे में बिना पाठ्यक्रम पूरा हुए ही छात्र-छात्राओं को परीक्षाओं में बैठना पड़ जाता था लेकिन इस बार से ऐसा नहीं होने होगा।
HighLights
- 30 जून तक पूरा करना है नामांकन, राजभवन ने जारी किया अकादमिक कैलेंडर।
- 90 हजार सीटों पर नामांकन के लिए अब तक केवल 1586 ने किया आवेदन।
- शैक्षणिक सत्र 2023-27 में नामांकन को लेकर जारी है आवेदन प्रक्रिया।
जागरण संवाददाता, मुंगेर : मुंगेर विश्वविद्यालय में हर साल ग्रेजुएशन पार्ट-1 में नामांकन को लेकर संचालित की जाने वाली आवेदन प्रक्रिया में कम से कम 90 दिन का समय लगता था, लेकिन इस यह प्रक्रिया मात्र 12 दिनों में पूरी हो जाएगी।
पहले नामांकन प्रक्रिया पूरी करने में करीब पांच माह का वक्त लग जाता था, जिस कारण कक्षाएं देरी से शुरू होती थीं। ऐसे में बिना पाठ्यक्रम पूरा हुए ही छात्र-छात्राओं को परीक्षाओं में बैठना पड़ जाता था। कई शैक्षणिक सत्र भी लंबित हो जाता था, लेकिन इस बार से ऐसा नहीं होने होगा।
इस बार कुलाधिपति कार्यालय ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के लिए एक कॉमन अकादमिक कैलेंडर लागू कर दिया है। साथ ही इसी शैक्षणिक सत्र 2023-27 से सीबीसीएस आधारित चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम को भी लागू करने का निर्देश दिया है।
20 मई से चार वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन को लेकर आवेदन प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित है।
इस प्रकार एमयू में नामांकन के लिए जो आवेदन प्रक्रिया लगभग तीन माह लंबी चलती थी। वह इस बार महज 12 दिनों में संपन्न हो जाएगी। दूसरी ओर विश्वविद्यालय ने 30 जून तक नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराने का भी लक्ष्य निर्धारित किया है। इस प्रकार राजभवन की सख्ती के कारण पांच माह लंबी चलने वाली नामांकन प्रक्रिया महज डेढ़ माह में संपन्न हो जाएगी।
90 हजार सीटों पर मांगे गए आवेदन
मुंगेर विश्वविद्यालय के अधीन कुल 34 कॉलेज संचालित हैं, जिसमें 17 अंगीभूत कॉलेज और 17 संबद्ध कॉलेज शामिल हैं। इन सभी कॉलेजों में स्नातक के तीनों संकायों क्रमश: कला, विज्ञान व वाणिज्य में लगभग 90 हजार सीटें स्वीकृत हैं।
इन पर इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण हो चुके नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थियों से आवेदन मांगे ए हैं। उन्हें 31 मई तक आवेदन करने का समय दिया गया है। वहीं दूसरी ओर इस बार एमयू ने आवेदन शुल्क को तीन सौ रुपए से बढ़ाकर एक हजार रुपए कर दिया है।
राजभवन की ओर से इस बार एकेडमिक कैलेंडर जारी हुई है। इस आधार पर विश्वविद्यालय में नामांकन से लेकर परीक्षा संचालन व परीक्षाफल प्रकाशन सहित सभी शैक्षणिक गतिविधियां पूरी की जाएगी। सभी गतिविधियां सत्र नियमन को लेकर संचालित की जा रही है। इस बार नामांकन में बढ़ोतरी के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
-डा. भवेश चंद्र पांडेय, डीएसडब्ल्यू
हर साल 32 से 35 हजार नामांकन
एमयू की स्थापना 18 मार्च 2018 को हुई थी। इसके बाद इन पांच वर्षों में स्नातक में वर्ष 2019 में सर्वाधिक लगभग 35 हजार नामांकन हुआ था, जबकि विगत पांच वर्षों में नामांकन का औसत 33 हजार रहा।
वहीं स्नातक पार्ट-एक शैक्षणिक सत्र 2023-27 में नामांकन को लेकर शुरू की गई आवेदन प्रक्रिया के तहत कुल 90 हजार सीटों पर नामांकन के लिए विगत पांच दिनों में महज 1586 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में इस बार देखना है कि नामांकन के आंकड़े में इस बार इजाफा होता है अथवा इसमें कमी दर्ज की जाती है।