MU admission: 90 की जगह अब 12 दिन में पूरी होगी आवेदन प्रक्रिया, समय पर पूरा होगा सिलेबस और परीक्षाएं

पहले नामांकन प्रक्रिया पूरी करने में करीब पांच माह का वक्त लगता था जिस कारण कक्षाएं देरी से शुरू होती थीं। ऐसे में बिना पाठ्यक्रम पूरा हुए ही छात्र-छात्राओं को परीक्षाओं में बैठना पड़ जाता था लेकिन इस बार से ऐसा नहीं होने होगा।