Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

फिर मिले कोरोना के 15 नए मरीज

मुंगेर । जिले में कोरोना कहर बरपा रहा है। कोई ऐसा दिन नहीं आता कि कोई कोरोना संक्र

By JagranEdited By: Updated: Thu, 24 Sep 2020 08:48 PM (IST)
Hero Image
फिर मिले कोरोना के 15 नए मरीज

मुंगेर । जिले में कोरोना कहर बरपा रहा है। कोई ऐसा दिन नहीं आता कि कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले। गुरुवार को कोरोना के 15 नए पॉजिटिव मरीज मिले जिसमें सात पुरुष व आठ महिलाएं शामिल हैं। पॉजिटिव पाए गए मरीजों में जहां कई मरीज मुंगेर शहर के निवासी हैं। वहीं कई मरीज जिले के अन्य प्रखंडों के रहने वाले हैं। जो हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण के संदिग्ध लक्षणों से पीड़ित थे या पूर्व में किसी पॉजिटिव मरीज के संपर्की थे। जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या दो हजार 727 हो चुकी है। जबकि जिले में अबतक कोरोना के 202 एक्टिव मरीज हैं। जिसमें कई मरीजों का इलाज विभिन्न आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है। जबकि कई मरीज होम आइसोलेट में हैं। अबतक 38 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं 12 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर गए। जिले में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दो हजार 487 हो गई है। वहीं अब तक 76 हजार 175 कोरोना संदिग्धों की जांच की जा चुकी है।