Move to Jagran APP

मतदाता दिवस पर नए वोटरों को ईपिक

मतदाता दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया।

By Edited By: Published: Thu, 26 Jan 2017 03:00 AM (IST)Updated: Thu, 26 Jan 2017 03:00 AM (IST)
मतदाता दिवस पर नए वोटरों को ईपिक
मतदाता दिवस पर नए वोटरों को ईपिक

मधुबनी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में प्रभारी जिला पदाधिकारी सह डीडीसी हाकिम प्रसाद की अध्यक्षता में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्घाटन प्रभारी डीएम सह डीडीसी श्री प्रसाद ने किया। समारोह में विधायक समीर कुमार महासेठ, अपर समाहर्ता दुर्गानंद झा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ऋषिकेश शर्मा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयशंकर कुमार, सदर एसडीओ शाहिद परवेज, जिलास्तरीय पदाधिकारीगण, नए मतदाता, निर्वाचन कार्यालय के प्रधान लिपिक ओम प्रकाश गुप्ता, नाजिर अशोक कुमार, लिपिक उदयनंदन राय, कमलेश कुमार, प्रणय पुष्पकर, शिक्षक विष्णु कुमार राम आदि ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में नए मतदाताओं को ईपिक हस्तगत कराया गया, शपथ भी दिलाई गई। नए मतदाताओं का सशक्तीकरण किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी डीएम सह डीडीसी हाकिम प्रसाद ने कहा कि देश में

loksabha election banner

कई दिवस मनाया जा रहा था। लेकिन मतदाताओं के लिए कोई दिवस नहीं था। मगर भारत निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया। इस आलोक में प्रत्येक साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में जिले में 18,236 नए मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है। जबकि 16,605 मतदाताओं का नाम विलोपित किया गया है। वहीं 16,188 मतदाताओं का नाम शुद्ध किया गया है। उन्होंने कहा कि अभी भी मतदाता सूची का लगातार अद्यतीकरण कार्य चल रहा है। कोई भी अर्हता प्राप्त व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। जिले में 17 कॉमन सर्विस सेंटर कार्यरत हैं, जिसमें मतदाता अपना पहचान पत्र बनवा सकते हैं। कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से मतदाता ऑनलाइन पंजीकरण भी करा सकते हैं। प्रभारी डीएम ने समारोह में उपस्थित सभी नए मतदाताओं को ईपिक देते हुए शुभकामना भी दी। अच्छे कार्य करने वाले बीएलओ को प्रभारी डीएम ने प्रमाण पत्र दिया। वहीं इस समारोह में चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। चित्रांकन प्रतियोगिता में क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले रौशनी कुमारी, सत्यम कुमार झा व विष्णु कुमार को प्रभारी डीएम ने ट्राफी व प्रमाण पत्र दिया। वहीं दूसरी ओर सदर एसडीओ शाहिद परवेज की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में भी अनुमंडलस्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सदर डीसीएलआर अविनाश कुमार ¨सह, अनुमंडल कार्यालय के कर्मी, नए मतदाता आदि ने भाग लिया। नए मतदाता को ईपिक दिया गया। इस मौके पर सदर एसडीओ ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। वो¨टग की महत्ता से भी नए मतदाताओं को अवगत कराया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.