Move to Jagran APP

बेलौंच गांव में शौचालय निर्माण की गति धीमी

झंझारपुर लखनौर प्रखंड का बेलौंचा पंचायत का बेलौंचा, पूरे, जोरला, बेला, महुली, कोरियापट्टी, धमक्का, मोहनाटोल एवं थलही टोल से मिलकर बना हुआ है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 03 Nov 2018 11:12 PM (IST)Updated: Sat, 03 Nov 2018 11:12 PM (IST)
बेलौंच गांव में शौचालय निर्माण की गति धीमी
बेलौंच गांव में शौचालय निर्माण की गति धीमी

मधुबनी। झंझारपुर लखनौर प्रखंड का बेलौंचा पंचायत का बेलौंचा, पूरे, जोरला, बेला, महुली, कोरियापट्टी, धमक्का, मोहनाटोल एवं थलही टोल से मिलकर बना हुआ है। यहां कुल 15 वार्ड हैं। यहां शौचालय निर्माण की प्रगति काफी धीमी है। करीब तीन सौ ऐसे परिवार हैं जिनका भुगतान शौचालय निर्माण के बाद भी किसी न किसी कारण से लटका हुआ है। 50 पेंशनधारी ऐसे हैं जिन्हें पूर्व में पेंशन मिलता था लेकिन आधार सी¨डग एवं अन्य कारणों से वे अब इस लाभ से वंचित हैं। करीब चार सौ गरीब लोग ऐसे हैं जिनका नाम आर्थिक जनगणना सूची में नहीं है। जिस कारण आवास योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है। वर्तमान पंचायत प्रशासन के कार्यकाल में वार्ड आठ एवं 15 में कोई विकासात्मक कार्य नहीं हुआ है। हालांकि सात निश्चय योजना से करीब एक करोड़ की राशि खर्च की गई है। कुल 15 योजनाएं ली गई है जिसमें ग्यारह पूर्ण हो चुका है। अधिकांश सड़क एवं नाली की योजना है। अन्य पर काम चल रहा है। चौदहवीं से आठ योजनाएं ली गई है जिस पर बाइस लाख की राशि व्यय की गई है। मनरेगा से करीब 12 योजना पर 25 लाख की राशि खर्च की गई है। वार्ड चार, तेरह एवं चौदह में नल जल योजना पर काम चल रहा है। कोरियापट्टी के नागेश्वर महतो वार्ड एक में जल नल योजना चाहते हैं। वार्ड चार जोरला के बिनोद कुमार चाहते हैं कि पंचायत सचिव समय पर आवे। महुली वार्ड दो के महेन्द्र ठाकुर पंचायत सचिव पर राशि हस्तगत नहीं कराने का आरोप लगाते हैं। वार्ड 15 के वार्ड सदस्य नारायण प्रसाद कहते हैं कि मिट्टीकरण के अलावा उनके पंचायत में कोई काम नहीं हुआ। वार्ड आठ के पंच चंदेश्वर महतो कहते हैं कि उनके यहां तो कोई काम नहीं हुआ है। वार्ड छह के वार्ड सदस्य दिनेश चौपाल कहते हैं कि उनके वार्ड में नल जल योजना में जमीनी विवाद को सुलझाया जाए। वार्ड सात के सदस्य राम कुमार ठाकुर कहते हैं कि नाला बना हुआ है लेकिन पंचायत सचिव पैसा नहीं दे रहा है इसलिए ढक्कन नहीं लग पा रहा। वार्ड 13 के रामखेलावन ¨सह जल्द नल जल योजना पूरा करवाने की मांग करते हैं। कई लोगों ने पंचायत सचिव श्रीनारायण मेहता पर कई आरोप लगाए और हंगामा की स्थिति भी गांव की पांती कार्यक्रम में हुआ। पहुंचे पंचायत सचिव ने भरोसा दिया कि अब कोई परेशानी नहीं होगी।

loksabha election banner

---------------- पंचायत सचिव अगर ठीक से काम करें तो कोई हर्ज नहीं वरना उन्हें बदला जाए। ओडीएफ, पेंशन की समस्या, आर्थिक जनगणना में सुधार हेतु वे लगातार प्रयास कर रही हैं।

बबिता देवी, मुखिया

----------------

प्रशासन शौचालय निर्माण कराने वाले लाभुकों को अविलंब सहायता राशि दे। ताकि अन्य वंचित लोग भी शौचालय का निर्माण कर ओडीएफ के लक्ष्य को पूरा कर सकें।

रेखा कुमारी,उपमुखिया

---------------

पंचायत के कार्य से संतुष्ट हैं। कहतें हैं कि सचिव द्वारा राशि का यथोचित हस्तान्तरण नहीं होने के कारण विकास में रुकावटें आती हैं जिसे आपसी समझ से दूर किया जाए।

रत्नेश्वर महतो,पूर्व मुखिया सह स्वतंत्रता सेनानी

------------

खराब सड़क पर पंचायत प्रशासन फोकस करे तथा उसका निर्माण करावे। वे बेलौंचा में एक सामुदायिक भवन तथा जर्जर बिजली तार को बदलने की जरूरत है।

कुंदन ठाकुर

-------------------

आंकड़ों में बेलौंचा गांव

--------------

जनसंख्या: 15000

मतदाता : 8000

विद्यालय :10

स्वास्थ्य उपकेन्द्र: 01

आंगनवाड़ी: 09

बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र : 03

बैंक: 01

-----------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.