Move to Jagran APP

दरभंगा शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव की तैयारी पूरी, मतदान आज

मधुबनी। बिहार विधान परिषद के दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए जिला प्रशासन ने सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 21 Oct 2020 11:56 PM (IST)Updated: Thu, 22 Oct 2020 05:05 AM (IST)
दरभंगा शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव की तैयारी पूरी, मतदान आज
दरभंगा शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव की तैयारी पूरी, मतदान आज

मधुबनी। बिहार विधान परिषद के दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए जिला प्रशासन ने सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली है। दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए 22 अक्टूबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कराया जाएगा। जबकि, मतगणना 12 अक्टूबर को होगी। यह चुनाव बैलेट पेपर एवं बैलेट बॉक्स के माध्यम से कराया जाएगा। इस चुनाव में मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवारों का प्राथमिकता तय कर उनके नाम के सामने वरीयता क्रम में 1, 2, 3 आदि लिखकर वोट डालेंगे। जो उम्मीदवार पहली पसंद का होगा उनके सामने 1 लिखकर वोट डाला जाएगा। जबकि, दूसरे प्राथमिकता वाले उम्मीदवार के सामने 2 लिखकर, तीसरे प्राथमिकता वाले उम्मीदवार के सामने 3 लिखकर वोट डाला जा सकता है। कोई मतदाता यदि चाहे तो केवल अपनी पहली पसंद वाले उम्मीदवार के सामने 1 लिखकर वोट डाल सकते हैं। अगर चाहें तो दूसरी प्राथमिकता का वोट नहीं भी दे सकते हैं। हालांकि, वोट डालने के लिए अपने कलम का उपयोग नहीं किया जा सकता है। मतदान के दौरान मतदान कर्मी द्वारा बैंगनी कलर वाला जो स्केच पेन दिया जाएगा, उसी का प्रयोग वोट डालने के लिए किया जाएगा, अन्यथा वोट रद हो जाएगा। मतदान कराने के लिए मतदान दल मतदान सामग्री लेकर बूथों की ओर रवाना भी हो गया है। जिले के सभी 21 प्रखंडों में उक्त चुनाव के मद्देनजर सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।

loksabha election banner

----------------------

दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से राजनीतिक किस्मत आजमाने वाले उम्मीदवार : अरुण कुमार भाकपा से, डॉ. मदन मोहन झा इंडियन नेशनल कांग्रेस से, रामदेव राय माकपा से, सुरेश प्रसाद राय भाजपा से, अनिल कुमार चौधरी निर्दलीय, जयशंकर झा निर्दलीय, दयानिधि प्रसाद राय निर्दलीय, नीलम कुमारी निर्दलीय, डॉ. मोख्तार अहमद निर्दलीय, मोहित ठाकुर निर्दलीय, रविशंकर भगत निर्दलीय, राम बाबू साह निर्दलीय एवं विनोद कुमार सिंह निर्दलीय।

-----------------

दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से राजनीतिक किस्मत आजमाने वाले उम्मीदवार : अंजनी कुमार सिंह माकपा से, अनिल कुमार झा राजद से, दिलीप कुमार चौधरी जदयू से, संजय कुमार मिश्र इंडियन नेशनल कांग्रेस से, अरविद कुमार सिंह निर्दलीय, मो. इमामुल हक निर्दलीय, कृष्ण मोहन चौधरी निर्दलीय, प्रमोद कुमार निर्दलीय, डॉ. मो. महताब आलम निर्दलीय, मुनीन्द्र प्रसाद यादव निर्दलीय, मुनेश्वर यादव निर्दलीय, रजनी कान्त पाठक निर्दलीय, राम नंदन सिंह निर्दलीय, शंभू कुमर झा निर्दलीय, सर्वेश कुमार निर्दलीय एवं सिकन्दर राय निर्दलीय।

-----------------

दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में वोटरों की कुल संख्या 11 हजसा 964 :

दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में वोटरों की कुल संख्या 11,964 है। इसमें नौ हजार 729 पुरुष वोटर, दो हजार 230 महिला वोटर एवं पांच थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं। मधुबनी जिला में कुल तीन हजार 143 शिक्षक मतदाता हैं, जिसमें दो हजार 754 पुरुष एवं 389 महिला शिक्षक वोटर शामिल हैं। दरभंगा जिला में कुल तीन हजार 459 शिक्षक मतदाता हैं, जिसमें दो हजार 803 पुरुष, 655 महिला एवं एक थर्ड जेंडर शिक्षक वोटर शामिल हैं। समस्तीपुर जिला में कुल तीन हजार 72 शिक्षक मतदाता हैं, जिसमें दो हजार 442 पुरुष, 627 महिला एवं तीन थर्ड जेंडर शिक्षक वोटर शामिल हैं। जबकि, बेगुसराय जिला में कुल दो हजार 290 शिक्षक मतदाता हैं, जिसमें एक हजार 730 पुरुष, 559 महिला एवं एक थर्ड जेंडर शिक्षक वोटर शामिल हैं।

----------------

दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में वोटरों की कुल संख्या 90 हजार 997 : दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में वोटरों की कुल संख्या 90 हजार 997 है। इसमें 68 हजार 799 पुरुष वोटर, 22 हजार 178 महिला वोटर एवं 20 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं। मधुबनी जिला में कुल 22 हजार 913 स्नातक मतदाता हैं, जिसमें 18 हजार 405 पुरुष, चार हजार 505 महिला एवं तीन थर्ड जेंडर स्नातक वोटर शामिल हैं। दरभंगा जिला में कुल 24 हजार 554 स्नातक मतदाता हैं, जिसमें 18 हजार 805 पुरुष एवं पांच हजार 749 महिला स्नातक वोटर शामिल हैं। समस्तीपुर जिला में कुल 20 हजार 474 स्नातक मतदाता हैं, जिसमें 15 हजार 225 पुरुष, पांच हजार 234 महिला एवं 15 थर्ड जेंडर स्नातक वोटर शामिल हैं। जबकि, बेगुसराय जिला में कुल 23 हजार 56 स्नातक मतदाता हैं, जिसमें 16 हजार 364 पुरुष, छह हजार 690 महिला एवं दो थर्ड जेंडर स्नातक वोटर शामिल हैं।

----------------

मताधिकार के लिए जरूरी दस्तावेज : दरभंगा शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव के लिए मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाता को अपनी पहचान स्थापित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेजों की सूची में से कोई एक प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। इन दस्तावेजों में आधार कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, राज्य या केंद्र सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम या स्थानीय निकाय या निजी औद्योगिक घराने द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए सेवा पहचान पत्र, सांसदों या विधायकों या विधान पार्षदों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, शैक्षणिक संस्थानों जिसमें संबंधित शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक कार्यरत है, वहां से जारी किए गए पहचान पत्र, विश्वविद्यालय द्वारा जारी डिग्री या डिप्लोमा प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं सक्षम प्राधिकार द्वारा दिव्यांग को जारी मूल प्रमाण पत्र।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.