Move to Jagran APP

मधुबनी जिले में बढ़ी थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या

मधुबनी। अर्हता तिथि एक जनवरी 2020 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 12 Feb 2020 11:37 PM (IST)Updated: Wed, 12 Feb 2020 11:37 PM (IST)
मधुबनी जिले में बढ़ी थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या
मधुबनी जिले में बढ़ी थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या

मधुबनी। अर्हता तिथि एक जनवरी 2020 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। जिले में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 31 लाख 22 हजार 513 हो गई है। इसमें 16,36,050 पुरुष मतदाता, 14,86,302 महिला मतदाता तथा 161 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। जबकि अर्हता तिथि एक जनवरी 2019 के आधार पर पिछले साल जब मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया था, तो उस वक्त जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 30,38,386 थी। इसमें 15,91,950 पुरुष मतदाता, 14,46,327 महिला मतदाता तथा 109 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल थे। इस साल प्रकाशित की गई अंतिम मतदाता सूची में मतदाताओं का लिगानुपात 908 है। जबकि जिले में वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार लिगानुपात 926 है। इस प्रकार जनगणना के लिगानुपात से मतदाताओं के लिगानुपात में अभी भी काफी फासला है। जिले में मतदाताओं की सबसे अधिक संख्या मधुबनी विधानसभा क्षेत्र में तो सबसे कम संख्या हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में है। जिले में दस विधानसभा क्षेत्र हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, मधुबनी, राजनगर (अजा), झंझारपुर, फुलपरास एवं लौकहा शामिल हैं। जिले में विधानसभा वार मतदाताओं की संख्या :

loksabha election banner

विधानसभा पुरुष महिला थर्ड जेंडर

-- हरलाखी- 1,48,230 1,33,827 19

-- बेनीपट्टी- 1,54,777 1,39,118 09

-- खजौली- 1,55,508 1,41,142 04

-- बाबूबरही- 1,60,598 1,44,446 32

-- बिस्फी- 1,67,091 1,54,708 28

-- मधुबनी- 1,77,665 1,59,536 22

-- राजनगर (अजा) 1,68,798 1,52,318 23

-- झंझारपुर 1,62,603 1,47,776 06

-- पुलपरास 1,66,905 1,52,362 09

-- लौकहा 1,73,875 1,61,069 09


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.