Madhubani: बिहार में शराबबंदी बेअसर, मधुबनी में छापे में 2550 बोतल बरामद; पिकअप वाहन जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
सूचना मिलते ही थाना के एएसआई ध्यानी पासवान रामप्रवेश प्रसाद प्रशिक्षु एसआई आदित्य कुमार प्रीति कुमारी एवं उत्पाद विभाग के एएसआई विश्वजीत कुमार अन्य बलों के साथ सूचना आधारित जगह पर छापेमारी की। जहां शराब व वाहन के साथ तीन धंधेबाज पकड़ा गया।