Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jhanjharpur vidhan sabha Chunav Result 2025: झंझारपुर से नीतीश मिश्रा ने लहराया BJP का परचम, सबसे बड़ी जीतों में से एक

    Updated: Fri, 14 Nov 2025 07:27 PM (IST)

    Jhanjharpur  Election Result: झंझारपुर विधानसभा सीट पर 28 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है, जिसमें भाजपा के नीतीश मिश्रा ने 54849 वोटों से चुनाव जीत लिया है। महागठबंधन के CPI उम्मीदवार रामनारायण यादव दूसरे नंबर पर रहे, वहीं  जन सुराज के केशवचंद्र भंडारी तीसरे स्थान पर हैं। झंझारपुर विधानसभा सीट मधुबनी जिले में स्थित है। 2020 में भाजपा के नीतीश मिश्रा यहां से विधायक बने थे।

    Hero Image

    भाजपा के नीतीश मिश्रा, सीपीआई के

    डिजिटल डेस्क, झंझारपुर। Jhanjharpur vidhan sabha Election Result 2025 झंझारपुर विधानसभा सीट बिहार की 38वीं विधानसभा है। यहां 28 राउंड की गणना के बाद भाजपा के नीतीश मिश्रा 54859 मतों से विजयी हुए। उन्हें कुल 107958 वोट मिले थे। वहीं सीपीआई के राम नारायण यादव दूसरे नंबर पर रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jhanjharpur vidhansabha result 2025

    13वें राउंड के बाद का हाल

    भाजपा- नीतीश मिश्रा- 49271 (+ 27298)
    सीपीआई- राम नारायण यादव- 21973 ( -27298)

    12 राउंड की काउंटिंग पूरी

    भाजपा- नीतीश मिश्रा- 2947
    सीपीआई- राम नारायण यादव- 2744

    11वें राउंड की काउंटिंग पूरी

    भाजपा- नीतीश मिश्रा- 3932
    सीपीआई- राम नारायण यादव- 2061

    10वें राउंड की काउंटिंग पूरी

    भाजपा- नीतीश मिश्रा- 3928
    सीपीआई- राम नारायण यादव- 1665

    नौवें राउंड की काउंटिंग पूरी

    भाजपा- नीतीश मिश्रा- 3915
    सीपीआई- राम नारायण यादव- 1121

    आठवें राउंड की काउंटिंग पूरी

    भाजपा- नीतीश मिश्रा- 3957
    सीपीआई- राम नारायण यादव- 1427

    सातवें राउंड की काउंटिंग पूरी

    भाजपा- नीतीश मिश्रा- 4115
    सीपीआई- राम नारायण यादव- 1992

    छठे राउंड की काउंटिंग पूरी

    भाजपा- नीतीश मिश्रा- 4122
    सीपीआई- राम नारायण यादव- 972

    पांचवें राउंड की काउंटिंग पूरी

    भाजपा- नीतीश मिश्रा- 3594
    सीपीआई- राम नारायण यादव- 1122

    चौथे राउंड की काउंटिंग पूरी

    भाजपा- नीतीश मिश्रा- 3213
    सीपीआई- राम नारायण यादव- 1513

    तीसरे राउंड की काउंटिंग पूरी

    भाजपा- नीतीश मिश्रा- 3774
    सीपीआई- राम नारायण यादव- 2156

    दूसरे राउंड की काउंटिंग पूरी

    भाजपा- नीतीश मिश्रा- 3641
    सीपीआई- राम नारायण यादव- 850

    पहले राउंड की काउंटिंग पूरी

    भाजपा- नीतीश मिश्रा- 4287
    सीपीआई- राम नारायण यादव- 1728

    झंझारपुर विधानसभा सीट का इतिहास

    जिला मधुबनी लगता है। ये झंझारपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीट है। 1977 में हुए चुनाव में यहां जनता पार्टी के जगदीश नारायण चौधरी चुनाव जीते थे। 2015 में आरजेडी के गुलाब यादव ने चुनाव जीता था। 2020 में भाजपा के नीतीश मिश्रा यहां से विधायक बने थे।