Move to Jagran APP

पंडौल व रहिका प्रखंड के सरपंच पद का चुनाव परिणाम घोषित

जिला मुख्यालय स्थित आरके कॉलेज में हुई मतगणना के उपरांत पंडौल एवं रहिका प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्राम कचहरियों से सरपंच पद पर विजयी उम्मीदवारों का नाम सामने आ गया है। विजयी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा चुकी है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 04 Oct 2021 01:38 AM (IST)Updated: Mon, 04 Oct 2021 01:38 AM (IST)
पंडौल व रहिका प्रखंड के सरपंच पद का चुनाव परिणाम घोषित

मधुबनी । जिला मुख्यालय स्थित आरके कॉलेज में हुई मतगणना के उपरांत पंडौल एवं रहिका प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्राम कचहरियों से सरपंच पद पर विजयी उम्मीदवारों का नाम सामने आ गया है। विजयी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा चुकी है। पंडौल प्रखंड के विभिन्न ग्राम कचहरी के नवनिर्वाचित सरपंच : -श्रीपुरहाटी उतरी - अनीता देवी

loksabha election banner

-श्रीपुरहाटी दक्षिणी - रीता देवी

-श्रीपुरहाटी मध्य - महेंद्र मंडल (निर्विरोध )

-दहिवत माधोपुर पूर्वी - शंभू ठाकुर

-दहिवत माधोपुर पश्चिमी - रेखा देवी

-पंडौल पूर्वी - सुदिष्ट प्रसाद

-पंडौल मध्य - भवानी देवी

-पंडौल पश्चिमी - जगरनाथ पंजियार

-सागरपुर - फिरदौस

-भवानीपुर - रंजीत मंडल

-मेघौल - बसंती देवी

-सकरी पूर्वी - बुच्ची देवी

-सकरी पश्चिमी - मो. ताहिर हुसैन

-पचाढ़ी - प्रकाश झा

-उदयपुर बिठुआर - मो. मकसूद आलम

-बथने - संजय पासवान

-भौर - हेम चंद्र मिश्रा

-भगवतीपुर-सतिया देवी -मोकरमपुर - मो. नौशाद शाह

-संकोर्थू - प्रमिला देवी

-बिरौल - ललिता देवी

-नरपतिनगर - अरुण कुमार महतो

-बेलाही - नीलम देवी

-सलेमपुर - पिकी देवी

-सरिसब पाही पूर्वी - वैजयंती देवी

-सरिसब पाही पश्चिमी - संतोष कुमार झा

-----------------------

रहिका प्रखंड के विभिन्न ग्राम कचहरी के नवनिर्वाचित सरपंच : -सतलखा - संतोष कुमार झा

-सौराठ - नसीमा खातून

-ककरौल दक्षिणी - संजीव कुमार यादव

-नाजिरपुर - संजू देवी

-बलिया - रामजतन मोची

-रहिका - नसीमा खातून

-सुंदरपुरभिट्ठी - फसी अहमद

-हुसैनपुर - मो. मुर्तुजा हसन

-ककरौल उत्तरी - स्नेहा कुमारी

-खजुरी - साइस्ता खातून

-जगतपुर - अजित कुमार सिंह -मकसुदा - मो. वकील

-मलंगिया - नेहरतूल नीशां

-सन्नौर - हीरा साफी

-समौल - रामअशीष पासवान

-लक्ष्मीपुर - सुमन झा

-ईजरा - तराना खातून

-बसौली - सबिता देवी कहीं दो वोट से मिली जीत, कहीं 4655 मतों से मिली हार

पंडौल : चुनाव में यूं तो हार-जीत लगी ही रहती है, लेकिन कुछ नतीजे ऐसे भी होते हैं जिसकी कसक लंबे समय तक रहती है। क्षेत्र में भी इस तरह के हार-जीत की चर्चा खूब होती है। इस बार प्रखंड में सबसे बड़ी जीत जिला परिषद क्षेत्र संख्या 28 की नवनिर्वाचित जिप सदस्य सईदा बानो को मिली है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रही पूर्व जिप सदस्य उर्मिला देवी को 4655 के भारी अंतर से पराजित किया है। वहीं, मुखिया पद के लिए सबसे बड़ी हार सकरी पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया अली अहमद उर्फ मुन्ना को मिली है। उन्हें नवनिर्वाचित मुखिया मो. कबीरूद्दीन ने 1150 मतों के भारी अंतर से पराजित किया है। सबसे नजदीकी मुकाबलों की बात करें तो सरिसब पाही पूर्वी पंचायत में देखने को मिली है। जहां सरपंच पद के लिए काफी नजदीकी मुकाबला चला। महज दो मतों के अंतर से बैजंती देवी सरपंच निर्वाचित हुई हैं। उन्हें 834 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कल्पना देवी को 832 मत मिले हैं। वहीं, उसी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र संख्या 40 के लिए भी काफी नजदीकी मुकाबला देखने को मिला। महज आठ मतों के अंतर से बैजू मुखिया पंचायत समिति सदस्य पद से निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रमोद मंडल को आठ मतों से पराजित कर पहली बार में ही जीत प्राप्त की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.