Move to Jagran APP

380 परिवारों को मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

मधुबनी। ठंड भले ही अपने चरम पर है लेकिन पंचायतों की राजनीति गर्म हो रही है। जैसे-जैसे

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Jan 2021 11:05 PM (IST)Updated: Sat, 23 Jan 2021 11:05 PM (IST)
380 परिवारों को मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
380 परिवारों को मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

मधुबनी। ठंड भले ही अपने चरम पर है, लेकिन पंचायतों की राजनीति गर्म हो रही है। जैसे-जैसे पंचायत चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे पंचायतों के गलियारों में नए-पुराने प्रत्याशियों पर चर्चा तेज हो गई है। प्रखंड का सकरी पूर्वी पंचायत वर्तमान में अपने विकास कार्यों के लिए इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। पंचायत में पिछले पांच वर्षों में अब तक कुल 53 पक्की सड़कें बन चुकी हैं। जिनमें मनरेगा योजना से 18 सड़कें बनी हैं। मनरेगा योजना से पंचायत में अब तक 2600 फीट जल निकासी नाले का निर्माण और नेजरा में 80 फीट चौड़ी पोखर घाट का निर्माण किया गया है। जल-जीवन-हरियाली योजना के द्वारा अब तक आठ यूनिट पौधरोपण की जा चुकी है। बलिया स्थित भैरव बाबा स्थान परिसर में कुएं का जीर्णोद्धार किया गया है। कुल 38 पशु शेड का निर्माण किया जा रहा, जिसमें 20 बनकर तैयार हैं और 18 निर्माणाधीन है। सामूहिक स्वच्छता अभियान के तहत भैरव बाबा मंदिर परिसर में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जा चुका है। पंचायत में अब तक 250 स्ट्रीट लाइटें लगाई जा चुकी हैं। अब तक 450 परिवारों को राशन कार्ड दिया जा चुका है। वहीं, लगभग डेढ़ सौ परिवार अभी भी राशन कार्ड वंचित हैं। लगभग डेढ़ सौ वृद्धजन वृद्धा पेंशन से वंचित चल रहे हैं। पिछले पांच वर्षों में लगभग 380 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिल चुका है।

loksabha election banner

----------------

15 में पांच वार्डों में नल-जल योजना पूरी :

पंचायत में पहले पीएचईडी विभाग नल-जल योजना का कार्य करने वाला था। लेकिन, बाद में पंचायत को सुपुर्द कर दिया गया। फलस्वरूप देर से काम शुरू होने के बावजूद पंचायत के कुल 15 वार्ड में से पांच वार्डों में कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं, अन्य वार्डों में कार्य प्रगति पर है। पंचायत के वार्ड संख्या सात, आठ, नौ, 10 और 14 में टंकी निर्माण से लेकर कनेक्शन देने तक की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बस बिजली कनेक्शन नहीं मिलने की वजह से लोगों को नियमित पानी नहीं दी जा रही है। वहीं, वार्ड संख्या तीन, चार, पांच, छह, 11, 12 ,13 और 15 में पाइप लाईन का काम खत्म हो चुका है। इन वार्डों में टावर निर्माण कार्य जारी है। वार्ड संख्या एक में जमीन की अनुपलब्धता के कारण नल-जल का कार्य नहीं हो पाया है। पिछले पांच वर्षों में पंचायत में किसी को भी कन्या विवाह राशि योजना और कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि प्रखंड द्वारा नहीं दी जा सकी है।

----------------

विकास के रफ्तार से बढ़ी मतदाताओं की उम्मीदें :

स्थानीय मतदाता मो. समीउल्लाह ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में पंचायत में सड़कों का जाल बिछा है। छोटी से छोटी गलियां भी स्ट्रीट लाइट से जगमगा रहे हैं। सरकार के द्वारा राशि नहीं दिए जाने के बावजूद मुखिया अपने निजी स्तर से पंचायत में कबीर अंत्येष्टि का लाभ दे रहे हैं। मतदाता चंद्रशेखर यादव ने कहा कि बलिया के भैरव बाबा मंदिर प्रांगण में बने सामूहिक शौचालय व कुएं के जीर्णोद्धार से आसपास के ही नहीं, बल्कि मंदिर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति लाभान्वित हो रहे हैं। शिव कुमार दास ने कहा कि पंचायत में विकास ने जो रफ्तार पकड़ी है, यदि वह बरकरार रह गई तो सकरी पूर्वी प्रखंड ही नहीं, जिला में सर्वश्रेष्ठ पंचायत होगा। वर्तमान विकास कार्य प्रशंसनीय हैं।

-------------------

चुनाव के समय लोगों से किए वादों को 95 फीसद तक पूरा किया है। यदि पंचायत वासियों का आशीर्वाद मिलता रहा तो पंचायत के सभी स्कूलों व मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण, सभी पोखर में घाट निर्माण, खेल मैदान व पार्क का सौंदर्यीकरण, आधुनिक सुविधा युक्त स्वास्थ्य केंद्र और पंचायत सरकार का सौंदर्यीकरण व चाहरदिवारी निर्माण होगा। वंचित रहे गरीब परिवारों को आवास लाभ और जलनिकासी नाला निर्माण करना प्रमुख लक्ष्य है।

-राधा प्रसाद, मुखिया

-----------------------------

पंचायत : एक नजर में

पंचायत : सकरी पूर्वी

मतदाता : 8889

जनसंख्या : लगभग 12500

विद्यालय : पांच प्राथमिक,

दो मध्य व एक उच्च विद्यालय और एक मकतब

आंगनवाड़ी : कुल 11, इनमें 10 भवन विहीन

बैंक : दो ग्राहक सेवा केंद्र

स्वास्थ्य केंद्र : एक बंद पड़ा स्वास्थ्य उपकेंद्र

पंचायत सरकार भवन : एक, कर्मियों की अनुपस्थिति में बंद

------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.