Move to Jagran APP

वार्ड एक में बुनियादी और नागरिक सुविधाओं का घोर अभाव

मधुबनी । नगर निगम के चुनाव को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है। संभावित प्रत्याशी अपनी दावेदारी भी पेश करने लगे हैं।

By JagranEdited By: Published: Fri, 28 Jan 2022 10:53 PM (IST)Updated: Fri, 28 Jan 2022 10:53 PM (IST)
वार्ड एक में बुनियादी और नागरिक सुविधाओं का घोर अभाव
वार्ड एक में बुनियादी और नागरिक सुविधाओं का घोर अभाव

मधुबनी । नगर निगम के चुनाव को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है। संभावित प्रत्याशी अपनी दावेदारी भी पेश करने लगे हैं। चुनावी चर्चा चलते ही वार्ड एक की समस्याओं को लेकर लोगों की नाराजगी भी सामने आने लगी है। लोग वार्ड एक में बुनियादी सुविधाओं से लेकर नागरिक सुविधाओं की कमी गिनाने हुए आने वाले चुनाव में सबक सिखाने की बात कर रहे हैं। नगर निगम के वार्ड एक में विकास कार्य पर नजर डाले तो कोई खास फर्क देखने को मिल रहा है। बहरहाल, हमने वार्ड की पड़ताल कर यहां के लोगों से वार्ड की स्थिति एवं समस्याओं को जानने का प्रयास किया तो कई चीजें हैरान करने वाली थी।

loksabha election banner

---------------

वार्ड एक में एक दशक से 38 योजनाएं लंबित :

नगर निगम के वार्ड एक के विभिन्न हिस्सों में सड़क, नाला निर्माण के लिए वर्ष 2007 में बीआरजीएफ के तहत 40 योजनाएं बनाई गई जिसमें से मात्र एक सड़क का निर्माण किया गया। शेष 39 योजनाओं को वर्ष 2015-16 में सात निश्चय योजना में शामिल किया गया। जिसमें से अब तक मात्र एक सड़क का निर्माण संभव हो सका है। इस तरह 38 योजनाएं लंबित है। वार्ड में हर घर नल जल के तहत पांच हजार फीट में पाइप नहीं बिछाया गया है। इसके लिए चार वर्षों से नगर निगम को लगातार आवेदन दिए जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सका है। वार्ड के शेष हिस्सों में नल से जल आपूर्ति के दौरान जगह-जगह लीकेज के कारण जलजमाव की समस्या बनी है।

---------------

सड़क-नाला का मसला पहुंचा लोक शिकायत निवारण कार्यालय :

मुख्यमंत्री कच्ची गली नाली योजना के तहत 38 सड़क-नाला के निर्माण को स्वीकृति दी गई। मगर, एक भी योजनाओं पर कार्य शुरू नहीं हो सका है। इस मामले को लेकर वार्ड पार्षद जयशंकर साह द्वारा लोक शिकायत निवारण कार्यालय में आवेदन देकर दिया गया है। वार्ड एक के बुबना उद्यान कॉलोनी के निकट तुरहा टोल में जलजमाव की समस्या बनी रहती है। वार्ड क्षेत्र में कई जगहों पर आज भी बिजली पोल की कमी बनी है। पोल के अभाव में बिजली तार बांस-बल्ला पर दौड़ाया गया है। वार्ड के आधे हिस्से में एलइडी लाइट नहीं लगाया जा सका है।

-----------------

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वार्ड के 240 लाभुकों को अनुदान के लिए टकटकी :

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वार्ड के 240 लोगों का चयन किया गया। जिसमें से अब तक मात्र 38 लाभुकों को 50-50 हजार अनुदान राशि का भुगतान किया गया है। वहीं, दो-तीन लोगों को दूसरे किस्त का भुगतान किया गया है। शेष लोगों को राशि नहीं मिल पाई है। राशि के लिए लोग टकटकी लगाए बैठे हैं। आवास योजना के लिए डीपीआर में शामिल इन 240 लोगों में से 30 लोगों का फाइल नगर निगम कार्यालय में नहीं मिल रहा है। जिससे 30 लोगों को राशि भुगतान पर तलवार लटक गया है। नगर निगम के सिटी मैनेजर नीरज कुमार झा ने बताया कि वार्ड एक के लोगों को वार्ड क्षेत्र के कुछ हिस्से में हर घर नल जल के लिए पाइप नहीं बिछाने की लिखित शिकायत दर्ज कराना चाहिए। पाइप नहीं बिछाने को लेकर विभागीय स्तर पर समुचित कार्रवाई की जाएगी। वार्ड की अन्य समस्याओं को शीघ्र ही दूर करने की कोशिश की जाएगी।

-----------------

एक नजर में वार्ड एक :

जनसंख्या : 1079

मतदाता : 3118

बीपीएल परिवार : 312

अंत्योदय लाभुक : 198

एपीएल परिवार : 225

चापाकल : 28 (20 बेकार)

प्याऊ : एक भी नहीं

जन वितरण प्रणाली डीलर : दो

आंगनवाड़ी केंद्र : दो

विद्यालय : दो

--------------------

'प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ के लिए तीन वर्ष पूर्व आवेदन दिया गया। मगर अब तक आवास के लिए राशि नहीं मिला है। आवास के बगैर खुले आसमान के नीचे गुजर-बसर करना पड़ता है।'

- जुगेश्वर साह, वार्डवासी

---------------

करीब चार वर्षों से दिव्यांग को मिलने वाला राशि नहीं मिल रहा है। जिससे आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं। किसी तरह का सरकारी सहयोग नहीं मिल रहा है।'

- लक्ष्मी साह, दिव्यांग वार्डवासी

---------------

वार्ड एक क्षेत्र में नाला का निर्माण नहीं होने से घर से निकलने वाले पानी के बहाव को लेकर भारी समस्या बनी रहती है। बरसात के दिनों में वर्षा का पानी घर के आगे लगा रहता है।'

- राजनंदिनी, वार्डवासी

----------------

वार्ड एक में नाला आधा अधूरा नाला के कारण जलजमाव की समस्या बनी रहती है। कुछ हिस्सों में बनाएं गए नाला की नियमित सफाई नहीं होने से इसकी बदबू से परेशानी होती है।'

- गंगा देवी, वार्डवासी

----------------

'वार्ड एक के शिवजी नायक के घर से हरि नायक के घर तक करीब 1200 फीट में नाला का निर्माण नहीं हो सका है। जिससे एक दशक से जलजमाव की समस्या झेलना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में घर से निकलना मुश्किल रहता है।'

- अनिल साह, वार्डवासी ------------------

वार्ड क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था बदतर बनी हुई है। कचरा उठाश ठेला बेकार पड़ा है। डोर टू डोर कचरा का उठाव नहीं हो रहा है। वार्ड के लिए छह सफाई कर्मी दिए गए हैं। मगर, सफाई कर्मियों का अता-पता नहीं रहता है।'

- जयशंकर साह, पार्षद वार्ड एक

-----------------

रीडर्स कनेक्ट :::

नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों की समस्याओं पर आप अपने विचार से वाट्सएप नंबर 9473282140 पर अवगत करा सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.