Move to Jagran APP

सिंह पर एक कमल राजित, ताहि ऊपर भगवती मां

मधुबनी। शारदीय नवरात्र के शनिवार सप्तमी तिथि को भगवती दुर्गा को पूजित बेल के रस से नेत्रज्योति देने के बाद कालरात्रि रूप की पूजा के साथ लोगों के दर्शन के लिए पट खोल दिया गया। नेत्र ज्योति प्रदान करने से पूर्व आज शास्त्रीय विधि से पूजित बेल को तोड़कर सुबह में पालकी पर लाया गया। जहां उसकी पूजा की गई।

By JagranEdited By: Published: Sat, 05 Oct 2019 11:24 PM (IST)Updated: Sat, 05 Oct 2019 11:24 PM (IST)
सिंह पर एक कमल राजित, ताहि ऊपर भगवती मां
सिंह पर एक कमल राजित, ताहि ऊपर भगवती मां

मधुबनी। शारदीय नवरात्र के शनिवार सप्तमी तिथि को भगवती दुर्गा को पूजित बेल के रस से नेत्रज्योति देने के बाद कालरात्रि रूप की पूजा के साथ लोगों के दर्शन के लिए पट खोल दिया गया। नेत्र ज्योति प्रदान करने से पूर्व आज शास्त्रीय विधि से पूजित बेल को तोड़कर सुबह में पालकी पर लाया गया। जहां उसकी पूजा की गई। जिसके बाद मूर्तिकार ने उससे रस निकाल कर मां को नेत्रज्योति प्रदान की। जगह-जगह पूजा पंडालों में मां के दर्शन करने के लिए सुबह से ही भक्तों की कतार लगी है।

loksabha election banner

नगर के सप्ता, गिलेशन बाजार, काली मंदिर, भौआड़ा, कोतवाली चौक पर पट खुलने के बाद लगातार दर्शन को लोग पहुंच रहे हैं। प्रसाद चढ़ाने को लेकर भीड़ लगी हुई है। सभी पहले मां का दर्शन कर अपने परिवार व परिजनों के लिए मंगलकामना कर रहे हैं। नेत्र ज्योति देने के साथ महिलाएं खोईंछा भरने के काम में लग गई। महिलाओं द्वारा भगवती परक गीत गायन से माहौल भक्तिमय हो गया है। रहिका: प्रखंड में रहिका, सतलखा, पोखरौनी, सीमा, सौराठ, कपिलेश्वर, ककरौल आदि स्थानों पर पट खुलते ही मां के दर्शन को भीड़ उमड़ पड़ी। इन स्थानों पर लगातार दुर्गा सप्तशती व भगवती गीतों का गायन होने से माहौल भगवतीमय हो गया है। जगह-जगह मेला का भी आयोजन किया गया है।सतलखा जनकडीह पर अन्य वर्षेां की तरह पूजा का आयोजन किया गया है। इस बार जीर्णेांद्वार कर बनाए गए नए मंदिर में पूजा का आयोजन है। प्रखंड के गंधवारि में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है। वहीं समौल गांव के दुर्गा स्थान पर नयन ज्योति देने के बाद पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां मेला का भी आयोजन है। झंझारपुर: मां की भक्ति में समूचा अनुमंडल परिक्षेत्र डूबा हुआ है। मां के जयकारा से वातावरण भक्ति में सराबोर है। नवटोल, कैथिनियां, बेहट उतरी, गंगापुर, उमरी, बेलौंचा, मदनपुर, लोहना उतर, नरूआर, सिमरा सहित अन्य जगहों पर माता के दर्शन को भीड़ उमड़ऩे लगी है।

बेनीपट्टी : मिथिलांचल का सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती स्थान शारदीय नवरात्र के अवसर पर शक्ति की उपासना के लिए श्रद्धालुओं का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। उच्चैठ दुर्गा स्थान में सप्तमी तिथि को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई है। मछली गेट से लेकर दुर्गा मंदिर तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी है। प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए व्यापक स्तर पर पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारी लगे हुए हैं। दूसरी ओर प्रखंड के बसैठ, पाली गोठ, नवटोली, धकजरी, मनपौर, दुगरली, करही, अड़ेर, बलाईन, नागदह, दामोदरपुर, चानपुरा पश्चिम, ढ़ंगा, जटियाही, रामनगर, सहित अन्य गांवो में मां दुर्गा की पूजा विधि विधान के साथ की जा रही है। मां की पट खुलते हुए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं कलुआही प्रखंड के कलुआही: ढंगा, करमौली , लोहा, नरही सहित अन्य जगहों पर दुर्गा दर्शन को भारी भीड़ है। ढंगा मजरही में माता दुर्गा के दर्शन को सुबह ही लोग पहुंच गए। बाबूबरही: पट खुलने के बाद पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩे लगी है। खड़गबनी, सतघारा, बाबूबरही में इस अवसर पर मेला का भी आयोजन किया गया है। फुलपरास: अनुमंडल क्षेत्र के सिसवा बरही,धर्मडीहा,सिजौलिया,गाड़ाटोल,सिसवार,मनसापुर,अमौजा, सुडिय़ाही,बेलहा,कालापट्टी, डेवढ़, घोघरडीहा, हटनी, समेत अन्य पूजा पंडालों का पट खुलने के बाद दर्शन को भीड़ उमड़ पड़ी। पूजा पंडालों में गूंजते भगवती वंदना व पवित्र श्लोकों से माहौल भक्तिमय बना है। पूजा पंडालों की सजावट देखते ही बनती है। रात्रि काल में जगमग रोशनी की छटा लोगों के आकर्षण का केंन्द्र बना हुआ है। मधवापुर: शारदीय नवरात्रा के सप्तमी तिथि को विभिन्न मंदिरों एवं पूजा पंडालों में मां कालरात्रि की विधिवत पूजा अर्चना कर लोगों के दर्शन व पूजन के लिए मां का पट खोल दिया गया । पट खुलते ही दर्शन व पूजन के लिए श्रद्धालु भक्तजनों एवं खासकर महिलाओं की भारी भीड़ पूजा पंडालों में उमड़ने लगी है। लदनियां: प्रखंड क्षेत्र के पद्मा, जोगिया, सिधपकला, बौरहा, विसहरिया, दोनवारी, लदनियां, पिपराही, गाढ़ा, खाजेडीह, सिधपा एवं गजहरा समेत अन्य गांवों में माता दुर्गा जी एवं अन्य देवी-देवताओं के प्रतिमा बनाकर धूमधाम से पूजा-अर्चना की जा रही है। माता की जयकार एवं भगवती गीत भजन कीर्तन से वातावरण गूंजायमान है। पट खुलने के बाद दर्शन को भीड़ है। पंडौल: प्रखंड के पंडौल बाजार पंडौल प्रखंड कार्यालय स्थित दुर्गा मंदिर, यमशम, नाहर भगवतीपुर, विहनगर, मेघौल सहित विभिन्न गांवों में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है। पंडौल बाजार में मां दुर्गा के दर्शन को ले आकर्षक ढंग से सजाया गया है। खुटौना: प्रखंड के लौकहा बाजार तथा खुटौना समेत लौकहा-लदनियां (एनएच 104) के किनारे मवि के बगल में स्थित दुर्गा मंदिर में स्थाई रूप से स्थापित मां दुर्गा की सौम्य स्फटिक प्रतिमा के दर्शन को भी इन दिनों भीड़ है। लौकहा से सटे उत्तर नेपाली क्षेत्र के ठाढ़ी बाजार में नेपाली शैली में निर्मित दुर्गा मंदिर में भी खूब भीड़-भाड़ तथा चहल-पहल है। थाना से पूरब एसएच 51 के किनारे स्थित मनोकामना मंदिर में पिण्डस्वरूपा दस महाविद्याओं के दर्शन-पूज को भी भीड़ उमडऩे लगी है। ललमनियां, दुर्गीपंट्टी, अरनामा, पिपराही तथा गोइत परसाही समेत समस्त दुर्गा मंदिरों में मंत्रोच्चारण एवं देवी गीतों के बीच उत्सवी माहौल में भगवती की पूजा-अर्चना चल रही है। जयनगर : जयनगर अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों के दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा को नेत्र प्रदान कर पट खुलते ही श्रद्धालु नर-नारी मां दुर्गा के दर्शन को उमड़ पड़े। धमियांपट्टी दुर्गा आज सुबह से ही दर्शन करने को भीड़ लगी हुई है। सर्व काम प्रदायनी मां दुर्गा के रूप में ख्याति होने के कारण पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के भी श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे हैं। परसा में पट खुलते ही लोग दर्शन को उमड़ पड़े। जयनगर बस्ती में शारदीय नवरात्र में कलशस्थापन के दिन से ही भारी संख्या में श्रद्धालु नर-नारी दर्शन को पहुंच रहे हैं। दुल्लीपंट्टी, उसराही, सर्वदेवमयी माता मंदिर जयनगर, जयनगर रेलवे स्टेशन स्थित दुर्गा मंदिर में दर्शन का भीड़ उमड़ पड़ी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.