Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अमित शाह कुंडी लगाना भूल गए...', Prashant Kishor ने इस नेता को बताया Nitish Kumar से भी बड़ा 'पलटूराम'

    Updated: Tue, 20 Feb 2024 03:35 PM (IST)

    जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में आज भी जंगलराज कायम है। पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सरकार के समय अपराधी पिस्तौल के दम पर लूटत थे और अब अफसर कलम के दम पर जनता को लूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते 30 साल से बिहार में जंगलराज है। यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है। बस लूटने का तरीका बदला है।

    Hero Image
    प्रशांत किशोर ने इस नेता को बताया नीतीश कुमार से भी बड़ा 'पलटूराम' (फाइल फोटो)

    संवाद सूत्र, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। हरिहर साहा महाविद्यालय मैदान में सोमवार को पदयात्रा के दौरान चुनाव रणनीतिकार और जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने एक आमसभा को संबोधित किया। मौके पर उन्होंने कहा कि यदि आप अपने बच्चों के लिए बेहतर बिहार बनाना चाहते हैं, तो सबों को निर्णय लेना होगा। प्रशांत किशोर के पीछे लगने से कुछ नहीं होगा। अगर आपको विकल्प चाहिए तो अपना विकल्प बनाइए। फिर देखिएगा कोई आपको नहीं रोक पाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने जनता से कहा कि सबों को उनके बारे में मालूम है कि जिस दल का हाथ हमने पकड़ा वह कभी चुनाव नहीं हारा। इस बार संकल्प लिए हैं कि किसी दल का नहीं किसी नेता का नहीं इस बार बिहार की जनता का हाथ पकड़ेंगे। आप जाति की, धनबल की, व्यवस्था की, पैसे की और संसाधन की इन सब की चिंता आप अपने भाई, अपने बेटे प्रशांत किशोर पर छोड़ दीजिए। अपने बच्चों के लिए खड़े हो जाइए। अपने संबोधन में राज्य में एनडीए सरकार को जमकर घेरा।

    'बीते 30 साल से बिहार में जंगलराज है'

    उन्होंने कहा कि बिहार में आज भी जंगलराज कायम है। पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सरकार के समय अपराधी पिस्तौल के दम पर लूटत थे और अब अफसर कलम के दम पर जनता को लूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते 30 साल से बिहार में जंगलराज है। यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है। बस लूटने का तरीका बदला है।

    'अमित शाह कुंडी लगाना भूल गए...'

    उन्होंने कहा कि अमित शाह ने नीतीश कुमार के लिए दरवाजे तो बंद कर दिए, लेकिन कुंडी लगाना भूल गए। नीतीश कुमार पलटूराम हैं। यह तो बिहार का पूरा बच्चा-बच्चा जानता है, लेकिन अभी कुछ दिन पहले जो हुआ उससे यह भी पता चला कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह भी उतने ही बड़े पलटूराम हैं।

    'मैं लोगों से वोट नहीं मांग रहा हूं...'

    उन्होंने कहा कि केंद्र की योजना हो या बिहार सरकार की। सभी में एस्टेब्लिश करप्शन देखने को मिल रहा है। लोग जातपात के आधार पर अभी भी मतदान कर रहे हैं। प्रशांत किशोर ने दावा किया की जन सुराज पदयात्रा का सकारात्मक परिणाम बहुत जल्द आपको देखने को मिलेगा, क्योंकि जन सुराज कार्यक्रम के तहत मैं जहां भी घूम रहा हूं, लोगों से वोट नहीं मांग रहा हूं। लोगों से सिर्फ यह अपील कर रहा हूं कि अब जातपात के आधार पर अपना वोट न दें। अब जो चुनाव हो वह सिर्फ अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ही मतदान करें।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू फैमिली पर बरसे गिरिराज सिंह, बोले- जिस परिवार में विश्वास नाम की कोई चीज नहीं बची वो अब...

    ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: 'मैं दो-दो मुख्यमंत्री का बेटा हूं...', मुजफ्फरपुर में गरजे तेजस्वी यादव; 'चाचा' को बताया थका हुआ CM