Move to Jagran APP

पहाड़पुर को हरा बिहपुर ने जीता फाइनल

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज प्रखंड के नयानगर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय ¨सगारपुर के मैदान

By JagranEdited By: Published: Tue, 05 Feb 2019 05:59 PM (IST)Updated: Tue, 05 Feb 2019 05:59 PM (IST)
पहाड़पुर को हरा बिहपुर ने जीता फाइनल
पहाड़पुर को हरा बिहपुर ने जीता फाइनल

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज प्रखंड के नयानगर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय ¨सगारपुर के मैदान पर आयोजित शहीद नजीर हुसैन मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बिहपुर (भागलपुर) की टीम ने पहाड़पुर (सहरसा) को 73 रनों से हराकर विजेता कप पर कब्जा जमा लिया। निर्धारित 20 ओवर के मैच में बिहपुर के कप्तान मु. इमान अली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित ओवर मे नौ विकेट खोकर 233 रन बनाए। जबाब में खेलने उतरी पहाड़पुर की टीम ने शुरूआती दौर में बिहपुर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। टीम ने महज छह ओवर में ही दो विकेट पर 95 रन बनाकर मजबूत स्थिति बना ली। तभी बिहपुर के मु. ईमान ने सधी हुई गेंदबाजी की। गेंदबाज ने पहाड़पुर के बल्लेबाजों के रनों पर ब्रेक लगा दिया। ईमान ने अपने कोटे के चार ओवर में 15 रन देकर एक महत्वपूर्ण विकेट लिए। पहाड़पुर टीम के मु. वाली ने लाजबाव और आतिशी पारी खेलते हुए 31 गेंद मे 10 छक्के एवं चार चौके की मदद से 88 रन बनाकर अपने टीम को जीत के करीब लाकर आउट हो गए। पहाड़पुर को आखिरी तीन ओवर में 73 रनों की दरकार थी। उस वक्त टीम के पांच बल्लेबाज बचे थे। तभी बिहपुर के मुकर्रम अली ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में हैट्रिक विकेट लेकर पहाड़पुर को बैकफुट ला दिया। जबकि रही सही कसर मोहम्मद ईमान अली ने आखरी ओवर में अंतिम विकेट लेकर पूरा किया। इस तरह संघर्षपूर्ण मुकाबले में बिहपुर की टीम 75 रन से विजयी हुए। बेहतर खेल के प्रदर्शन के लिए बीहपुर के राजा कुमार को मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जबकि पूरे टूर्नामेंट में उमदा खेल के प्रदर्शन के लिए देवाशीष झा को मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार दिया गया। वहीं मैच में  कौनैन बसीर एवं प्रशांत कुमार ¨सह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। जबकि थर्ड अंपायर की भूमिका साजिद उर्फ गुड्डू थे। उद्घोषक सरफराज आलम थे। जबकि मुख्य मुख्य स्कोरर मोहम्मद साकिब आलम उर्फ चांद एवं सरफराज अली थे। वहीं फाइनल मुकाबले के विजेता बिहपुर टीम को पूर्व मंत्री सह विधायक नरेन्द्र नारायण यादव ने कप एवं पांच हजार एक सौ रुपये देकर सम्मानित किया। जबकि उप विजेता टीम सहरसा के सोनवर्षा राज क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य अरुण कुमार ने 25 रुपये एवं कप देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सह मुखिया अब्दुल अहद, पूर्व प्रमुख विकासचंद्र यादव, मुखिया जमशेद आलम, डॉ.सुमन झा, मुरसलीन, डॉ. मनिकात झा, सोहराब आलम, ईमाम फारुख, मीडिया प्रभारी आदिल रशीद उर्फ मु. लड्डन, फिरदौश रहमान, रिजवान आलम, पंकज कुमार, आकिब आलम, उगन कुमार, मु. मुरसालिन, बिदुर झा, क्याम चौधरी, डॉ.मनिकांत झा, मंटून मेहता, मु. फैयाज आलम, सैफर अली, आदित्य कुमार, मु. राजा, जहूर आलम, पल्लव कुमार झा, अब्दुल्ला खालिद, इस्तियाक आलम, राजेश कुमार, शंकर कुमार आदि मौजूद थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.