Move to Jagran APP

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई बीपीएससी पीटी की परीक्षा

जिला मुख्यालय में बनाए गए थे आठ केंद्र 1738 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित इतिहास और बिहार से जुड

By JagranEdited By: Published: Tue, 15 Oct 2019 07:54 PM (IST)Updated: Tue, 15 Oct 2019 07:54 PM (IST)
कड़ी सुरक्षा के बीच हुई बीपीएससी पीटी की परीक्षा
कड़ी सुरक्षा के बीच हुई बीपीएससी पीटी की परीक्षा

जिला मुख्यालय में बनाए गए थे आठ केंद्र 1,738 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

loksabha election banner

इतिहास और बिहार से जुड़े पूछे गए सवालों में भी उलझे रहे परीक्षार्थी संवाद सहयोगी, लखीसराय : मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यालय में आठ केंद्रों पर बीपीएससी पीटी की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा में कुल 5000 परीक्षार्थी में 3,262 उपस्थित हुए जबकि 1,738 अनुपस्थित रहे। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी एवं वीडियोग्राफी कराई गई। दो घंटे की परीक्षा में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए। जिसमें इतिहास और बिहार से जुड़े 50 से अधिक सवाल पूछे गए थे। जिसमें कई सवालों में परीक्षार्थी उलझ गए। परीक्षा के बाद कड़ी निगरानी में ओएमआर शीट को सील कर बज्रगृह में बंद किया गया। परीक्षा में बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद, लखनऊ एवं दिल्ली से भी दर्जनों अभ्यर्थी परीक्षा देने लखीसराय आए थे। परीक्षा केंद्रों के बाहर महिला अभ्यर्थियों के परिजनों की भीड़ लगी रही। परीक्षा देकर निकले सहरसा के संजय कुमार, लखनऊ के सांसत रावत, बक्सर की निधि एवं अंजली ने बताया कि परीक्षा में बिहार से जुड़े काफी सवाल पूछे गए थे। विज्ञान से कम सवाल थे। इतिहास से जुड़ा अधिक सवाल था। परीक्षा में बिहार दिवस का क्या महत्व है, जो हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की टैगलाइन क्या है, मनोहर पर्रिकर की जगह गोवा के सीएम के रूप में किसने जगह ली, 2018 के लिए अंतरराष्ट्रीय गांधी शांति पुरस्कार का विजेता कौन है, विश्व का पहला ऊंट अस्पताल किस शहर में है आदि वस्तुनिष्ठ सवाल पूछे गए थे। सभी केंद्रों पर स्टेटिक दंडाधिकारी की निगरानी में परीक्षार्थियों की जांच कर केंद्र में प्रवेश कराया गया। परीक्षा के दौरान एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय, एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, एसडीपीओ रंजन कुमार केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। परीक्षा केंद्र बालिका विद्यापीठ विद्या भवन में सबसे अधिक 1,100 परीक्षार्थी में 695 उपस्थित एवं 405 अनुपस्थित रहे। जबकि डीएवी पब्लिक स्कूल में कुल 1,100 में 719 उपस्थित एवं 381 अनुपस्थित रहे। पॉलीटेक्निक कॉलेज लखीसराय में कुल 700 में 488 उपस्थित एवं 212 अनुपस्थित रहे। केएसएस कॉलेज में कुल 500 में 343 उपस्थित एवं 157 अनुपस्थित रहे। नाथ पब्लिक स्कूल में कुल 300 में 190 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 110 अनुपस्थित रहे। केआरके हाई स्कूल में कुल 500 में 319 उपस्थित एवं 181 अनुपस्थित रहे। पीबी हाई स्कूल में 300 में 202 उपस्थित एवं 98 अनुपस्थित रहे। आर. लाल कॉलेज में 500 में 306 उपस्थित एवं 194 अनुपस्थित रहे। वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार, प्रशिक्षु वरीय उप समाहर्ता सुश्री हिना एवं राकेश कुमार, बीडीओ नीरज कुमार, मनोज कुमार, प्रीतम आंनद, नीरज कुमार रंजन, अभिषेक कुमार प्रभाकर परीक्षा केंद्रों पर प्रेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.