Move to Jagran APP

घोघला कोल डैम निर्माण से 13,300 एकड़ खेतों की होगी सिचाई

1085.41 लाख रुपये की लागत से घोघला कोल डैम का होगा निर्माण जल संसाधन विभाग ने दी प्रशासनिक

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 Mar 2019 07:43 PM (IST)Updated: Sun, 24 Mar 2019 07:43 PM (IST)
घोघला कोल डैम निर्माण से 13,300 एकड़ खेतों की होगी सिचाई
घोघला कोल डैम निर्माण से 13,300 एकड़ खेतों की होगी सिचाई

1085.41 लाख रुपये की लागत से घोघला कोल डैम का होगा निर्माण

loksabha election banner

जल संसाधन विभाग ने दी प्रशासनिक एवं राशि व्यय करने की स्वीकृति संवाद सहयोगी, लखीसराय : जल संसाधन विभाग ने जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत नक्सल प्रभावित कजरा क्षेत्र के जंगली-पहाड़ी क्षेत्र में सिचाई सुविधा उपलब्ध कराकर किसानों को खुशहाल बनाने की योजना तैयार की है। इसके तहत द्वारासन कोल से निकलने वाली कुसुम्हा नदी के जल स्त्राव में वृद्धि कर घोघला कोल में डैम का निर्माण कर उसमें जल संचय किया जाएगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो वर्ष 2021 के अंत तक कजरा क्षेत्र के 13,300 एकड़ खेतों की सिचाई होने लगेगी। तथा ऊसर जमीन भी उपजाऊ हो जाएगी। बिहार सरकार, जल संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव (अभियंत्रण) अरूण कुमार द्विवेदी के पत्रांक 284, दिनांक 21 फरवरी 19 द्वारा महालेखाकार सहित तमाम संबंधित पदाधिकारियों को पत्र भेजते हुए उक्त योजना की प्राक्कलित राशि दस करोड़ पचासी लाख 41 हजार रुपये की प्रशासनिक एवं व्यय करने की स्वीकृति दी है। घोघला कोल नदी पर डैम निर्माण करने को लेकर विभागीय अभियंता द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद विभागीय अभियंता द्वारा 18 जनवरी 19 को अधीक्षण अभियंता को भेजे गए रिपोर्ट में कहा गया है कि घोघला कोल डैम का निर्माण होने से कजरा क्षेत्र अंतर्गत पांच पंचायत के जंगली-पहाड़ी क्षेत्र की करीब 13,300 एकड़ खेतों की सिचाई होने लगेगी।

घोघला कोल डैम बनने से लाभान्वित होने वाले गांव

-------------------------------------------

श्री किशुन पंचायत

पुवारी कोड़ासी, पछियारी कोड़ासी, श्रीघना, रामतलीगंज, लखना, नरोत्तमपुर, विक्रमपुर एवं बासुदेवपुर गांव के करीब चार हजार एकड़ खेतों की सिचाई होगी। मदनपुर पंचायत

मदनपुर, सहमालपुर, खैरा, महसोनी, पुवारी टाली कोड़ासी, पछियारी टाली कोड़ासी एवं केशोपुर गांव के करीब दो हजार एकड़ खेतों की सिचाई होगी। उरैन पंचायत

शिवडीह एवं बेलौंजा गांव के करीब तीन सौ एकड़ खेतों की सिचाई होगी। अरमा पंचायत

माधोपुर, अरमा एवं वंशीपुर गांव के करीब दो हजार एकड़ खेतों की सिचाई होगी। अलीनगर पंचायत

पोखरामा एवं गौसपुर गांव के करीब पांच हजार एकड़ खेतों की सिचाई होगी। घोघला कोल डैम निर्माण के लिए वन विभाग की अनुमति जरूरी

----------------------------------------------

घोघला कोल एवं उसके आसपास की जमीन वन विभाग की है। इसलिए घोघला कोल डैम निर्माण करने के पूर्व वन विभाग की अनुमति लेना जरूरी है। साथ ही खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए बेहतर सिचाई की व्यवस्था के लिए भू-अर्जन भी करना होगा।

क्या कहते हैं पदाधिकारी

-----------------

घोघला कोल में डैम निर्माण को लेकर जल संसाधन विभाग द्वारा 1085.41 लाख रुपये का प्राक्कलन तैयार कर प्रशासनिक एवं व्यय करने की स्वीकृति दी गई है। शेष अन्य प्रक्रिया भी जारी है।

विनय कुमार मंडल, उप विकास आयुक्त, लखीसराय


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.