Move to Jagran APP

न्यू ईयर चैलेंजर ट्रॉफी पर बानरहाट का कब्जा

किशनगंज। शनिवार की देर रात्रि ठाकुरगंज नगर स्थित गाँधी मैदान में दूधिया रोशनी में खेले गए

By JagranEdited By: Published: Mon, 21 Jan 2019 12:27 AM (IST)Updated: Mon, 21 Jan 2019 12:27 AM (IST)
न्यू ईयर चैलेंजर ट्रॉफी पर बानरहाट का कब्जा
न्यू ईयर चैलेंजर ट्रॉफी पर बानरहाट का कब्जा

किशनगंज। शनिवार की देर रात्रि ठाकुरगंज नगर स्थित गाँधी मैदान में दूधिया रोशनी में खेले गए न्यू ईयर ठाकुरगंज चैलेंजर ट्रॉफी टी-20 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बानरहाट क्रिकेट क्लब(पश्चिम बंगाल)और ठाकुरगंज क्रिकेट कल्ब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए ठाकुरगंज क्रिकेट कल्ब मात्र 16 ओवर में 96 रन पर सिमट गई और फाइनल के इस एकतरफा मैच में बानरहाट क्रिकेट टीम ने मात्र दस ओवर में ही तीन विकेट खोकर 97 रन का लक्ष्य हासिल कप पर अपना कब्जा जमा लिया। फाइनल मैच में बेहतर गेंदवाजी कर चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लेने वाले बानरहाट क्रिकेट टीम के राणा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेवाजी और गेंदबाजी का प्रदर्शन करके 116 रन और आठ विकेट लेने वाले ठाकुरगंज क्रिकेट कल्ब के कप्तान बिट्टू साह को मैन ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड से पुरुस्कृत किया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका में हेमन ट्रॉफी में जिला किशनगंज टीम की कप्तानी कर चुके संजय कुमार सिन्हा व अमरजीत चौधरी ने अहम भूमिका निभाई। कामेंटेटर जहांगीर आलम, जयदीप बनर्जी,राहुल मिश्रा, सुधीर महाराज और स्कोरर रोशन साह व संजीव झा ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया।

loksabha election banner

वहीं मैच की समाप्ति के बाद विजेता टीम बानरहाट को चमचमाते कप के साथ 25 हजार नगद राशि विधायक नौशाद आलम और उपविजेता टीम ठाकुरगंज को कप के साथ 15 हजार नगद राशि नपं मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल ने प्रदान किया। इस दौरान विधायक नौशाद आलम ने कहा कि खेल में हार-जीत लगा रहता है। लेकिन खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल से शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। नगर में ऐसे भव्य टूर्नामेंट के आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। मैच का विधिवत उद्धघाटन सुविमो अध्यक्ष ताराचंद धानुका, पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, नगर अध्यक्ष देवकी अग्रवाल,उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी, नागरिक एकता मंच के अध्यक्ष सिकंदर पटेल,ठाकुरगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार, ़कुर्लिकोर्ट थानाध्यक्ष संजय कुमार,गलगलिया थानाध्यक्ष इकबाल अहमद,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि खालिक अंसारी,पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि मो हसनैन,मो. सैय्यद,पीकू पब्लिक स्कूल के निदेशक मनीष कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शरीक हुए और दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए।इसके उपरांत आमरण अनशन पर बैठे नौ अनशनकारियों को टूर्नामेंट आयोजन कमेटी ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष व सचिव सहित अन्य सदस्यों द्वारा इनका सबों के बीच सम्मान किया गया। टूर्नामेंट को सफल संचालन में ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो,सचिव मनीष ¨सघल, जहाँगीर आलम, रोहित जयसवाल,अर¨वद झा,शांतनु मंडल,राकेश श्रीवास्तव,इंद्रजीत चौधरी,प्रेम कुमार,महेश भारद्वाज,गोलू कुमार,पंकज भारद्वाज,रितिक चौधरी,गो¨वद यादव सहित ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब के सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.