गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण

बिहार-बंगाल सीमा पर अवस्थित गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट में तैनात एएसआइ रंजीत पासवान से प्रधान सचिव दिनेश सेहरा ने वाहन चेकिग के तरीके के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और आधुनिक तरीके से वाहन जांच करने का निर्देश दिया।