Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पांच दिवसीय पोलियो अभियान आज से, निकली जागरूकता रैली

किशनगंज। 11 से शुरू होनेवाले पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान को लेकर शनिवार को पोलियो जागरुकता रैली

By JagranEdited By: Updated: Sun, 11 Mar 2018 02:55 AM (IST)
Hero Image
पांच दिवसीय पोलियो अभियान आज से, निकली जागरूकता रैली

किशनगंज। 11 से शुरू होनेवाले पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान को लेकर शनिवार को पोलियो जागरुकता रैली निकाली गई। रैली को एसीएमओ सह प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. विवेकानंद झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस सदर अस्पताल पहुंची। रैली में स्काउट गाइड व एएनएम स्कूल की छात्राएं सहित अस्पतालकर्मी शामिल हुए। रैली में शामिल छात्राएं दो बूंद दवा पोलिया हवा., दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार जैसे बैनर व नारे लगाते चल रही थी। इस मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन ने कहा कि यह अभियान 11 से लेकर 15 तक चलेगा। हर बार की तरह इस बार भी इस अभियान को सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि इस बार तीन लाख उन्सठ हजार चार सौ उन्हत्तर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए कई ट्रांजिट प्वाइंट बनाए गए हैं। प्रमुख चौक चौराहों, बस स्टैंडों, ईंट भट्ठों पर भी कर्मी तैनात रहेंगे। जो बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे। इस मौके पर डीआईओ डॉ. बीके ¨सह, एमओआईसी डॉ. देवेन्द्र कुमार, एसएमओ डब्लूएचओ डा. ए के राव, एसएमसी यूनिसेफ एजाज अफजल, वीसीसीएम यूएनडीपी मिथिलेश कुमार, बीएमसी एजाज अहमद अंसारी सहित अस्पतालकर्मी थे।