Move to Jagran APP

5:30 बजे होगा मॉक पोल व 7 बजे से आज होगा मतदान

किशनगंज। जिला प्रशासन ने निष्पक्ष भयमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कराने की तैयारी पूर

By JagranEdited By: Published: Sun, 20 Oct 2019 06:52 PM (IST)Updated: Sun, 20 Oct 2019 06:52 PM (IST)
5:30 बजे होगा मॉक पोल व 7 बजे से आज होगा मतदान

किशनगंज। जिला प्रशासन ने निष्पक्ष, भयमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कराने की तैयारी पूरी कर ली है। आज यानी सोमवार को मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो कर 5 बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग ने मतदान के लिए 11 तरह के परिचय पत्र का नाम जारी किया है। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा ने प्रेस वार्ता कर दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, डीडीसी यशपाल मीणा, प्रशिक्षु आइएएस शेखर आंनद भी मौजूद थे।

loksabha election banner

जिला निर्वाचन पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग ने मॉक पोल के समय में फेरबदल करते हुए सुबह 6 बजे के बजाय 5:30 बजे से करने का निर्देश दिया है। मॉक पोल मतदान शुरू होने से ढेर घंटे पहले शुरू करने का निर्देश दिया गया है। सभी माइक्रो ऑब्जर्वर को सुबह 5 बजे अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। मतदान शुरू करने से पूर्व मॉक पोल किए हुए मतदान को डिलीट कर दिया जाएगा। यह सब प्रक्रिया प्रत्याशी के प्रतिनिधि के सामने किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं को मतदान केंद्र पर सारी सुविधा दी जाएगी। इसके लिए 15-18 आयु वर्ग के स्काउट गाइड को प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए सिर्फ वोटर पर्ची लेकर मतदान केंद्र नहीं जाए उसके साथ मतदाताओं के लिए ईपिक भी जरूरी है। बिना ईपिक के मतदान नहीं करने दिया जाएगा। चुनाव आयोग ने 11 तरह के ्रपरिचय पत्र का नाम जारी किया है जिसमें से एक भी यदि हो तो उससे मतदान किया जा सकता है।

वहीं पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने कहा कि 2000 लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई की गई है। 21 अपराधियों पर जिला बदर के लिए अनुशंसा की गई थी जिसमें से 7 लोगों को जिलाधिकारी ने जिला बदर किया है। वहीं जिले से सटे 20 संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर सील कर दिया गया है। नेपाल, उत्तर दिनाजपुर, अररिया, पूर्णिया, दार्जिलिग के डीएम एसपी से सपंर्क कर सहयोग लिया गया है। जांच अभियान सहयोग इन जिलों के डीएम-एसपी का सहयोग भी मिल रहा है। बाहर से पुलिस बल मंगाए गए हैं। चुनाव निष्पक्ष, भयमुक्त और स्वच्छ वातावरण में संपन्न किया जाएगा।

-----------------------------------------

आठ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

किशनगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाग लेने वाले आठ प्रत्याशियों का किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 84 हजार 264 मतदाता 271 बूथों पर अपना मतदान करेंगे। इन मतदाताओं में 1 लाख 43 हजार 728 पुरूष, 1 लाख 40 हजार 522 मतदाता महिलाएं है। इसके अलावा 14 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। 21 अक्टूबर को मतदान और 24 अक्टूबर को मतगणना होगा। निष्पक्ष मतदान के लिए उपचुनाव में 12 सौ कर्मी लगाए गए हैं। 10 आदर्श बूथ बनाए गए हैं।

-----------------------------------

सिर्फ वोटर पर्ची से नहीं कर पाएंगे मतदान

मतदान सिर्फ वोटर पर्ची से नहीं कर पाएंगे, इसके लिए ईपिक जरूरी है। चुनाव आयोग ने मतदान के लिए 11 पहचान पत्र का नाम जारी किया है जिसके माध्यम से मतदाता मतदान कर सकेंगे। उनमें पासपोर्ट, ड्राईवरी लाइसेंस, सर्विस पहचान पत्र फोटो के साथ, बैंक पासबुक फोटो के साथ, पैन कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, आरजीआई निर्गत स्मार्ट कार्ड, पेंशन कार्ड फोटो के साथ, एमपी, एमएलए, एमएलसी का निर्गत कार्ड, आधार कार्ड शामिल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.