Move to Jagran APP

मुहर्रम को ले प्रशासन सख्त, 140 स्थानों पर तैनात होंगे दंडाधिकारी

फोटो 19 केएसएन 68,69 -------------- -जिला में अतिसंवेदशील 18 स्थानों को किया गया चिन्हित -

By JagranEdited By: Published: Thu, 20 Sep 2018 12:10 AM (IST)Updated: Thu, 20 Sep 2018 12:10 AM (IST)
मुहर्रम को ले प्रशासन सख्त, 140 स्थानों पर तैनात होंगे दंडाधिकारी

फोटो 19 केएसएन 68,69

loksabha election banner

--------------

-जिला में अतिसंवेदशील 18 स्थानों को किया गया चिन्हित

-148 दंडाधिकारी, 148 पुलिस पदाधिकारी व 560 जवान होंगे तैनात

-फल चौक पर अस्थाई नियंत्रण कक्ष बनाया गया है

-मुहर्रम के दौरान महिलाओं को पूरी सुरक्षा दी जाएगी

------------

संवाद सहयोगी, किशनगंज: मुहर्रम को लेकर जिला में शांति व्यवस्था बना रहे इसके लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर रखा है। बुधवार को बिहार बस स्टैंड के निकट अंबेडकर टाउन भवन में बैठक कर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को जिलाधिकारी महेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से कई दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने कहा कि मुहर्रम में शांति भंग करने वालों असामाजिक तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई करें। खासकर इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखें। यदि किसी प्रकार का कोई घटना घटती है तो उसका फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करें, ताकि असामाजिक तत्वों की पहचान हो सके। इसके अलावा सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए भी जानकार पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार मुहर्रम के अवसर निकलने वाला अखाड़ा के लिए अलग-अलग लाइसेंस लेना होगा। एक निशान के लिए दूसरा जुलूस (अखाड़ा) के लिए। डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। विवादित नारा नहीं लगे इसी शर्त पर लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही मुहर्रम कमेटी व प्रशासन जुलूस का वीडियोग्राफी करेंगे। चौक-चैराहों पर सीसीटीवी लगाया जाएगा। जुलूस का रूट चार्ट बनाया जाएगा। इस रूट चार्ट में जुलूस निकलने वाले स्थानों में पड़ने वाले मंदिर को चिन्हित कर उन स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को तैनात किया जाएग। वहीं सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाएगी, जो भी गलत ढंग से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि ताजिया ले जाने के समय विशेष सतर्कता बरतते हुए बिजली बंद रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने सीमावर्ती क्षेत्र में चौकसी बढ़ाने के साथ पुलिस को जुलूस पर निगरानी रखने का आदेश दिया। ट्रैफिक पुलिस को आदेश दिया की सड़क व रेल मार्ग अवरुद्ध न हो इसपर विशेष ध्यान दिया जाए। एसपी ने जिला के सभी थानाध्यक्षों को संबोधित करते हुए कड़े शब्दों में कहा कि कोई भी कमेटी के द्वारा मुहर्रम जुलुस में हुड़दंग कर माहौल बिगाड़ने का कोशिश करें तो उस पर सख्ती से पेश आएं। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी लोगों को पुख्ता सुरक्षा देगी। ट्राफिक जाम से निजात पाने के लिए कुछ सड़क को वनवे किया गया है। जुलूस तक जाने के लिए ट्राफिक रूट चार्ट बनाया गया है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को बनाए गए स्थायी और अस्थायी नियंत्रण कक्ष में 20 सितंबर से ही पालीवार अपना योगदान देने का निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम रामजी साह, एसडीएम फिरोज अख्तर, एडीपीओ डॉ. अखिलेश कुमार, भु-अर्जन पदाधिकारी राजेश गुप्ता, अल्पसंख्यक पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी इरफान आलम, डीटीओ राजेन्द्रनाथ गुप्ता आदि मौजूद थे।

--------------------

148 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी होंगे तैनात

विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला के 140 पर स्थानों 148 दंडाधिकारी, 148 पुलिस पदाधिकारी व 560 पुलिस जवान की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा जिला में अतिसंवेदशील 18 स्थानों को चिन्हित किया गया है। वहीं 53 दंडाधिकारी रिजर्व रखा गया है। वहीं दूसरी ओर ़फल चौक पर अस्थाई नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। स्थाई नियंत्रण कक्ष टाउन थाना में बनाया गया है।

---------------------------------

महत्वपूर्ण संपर्क नंबर - जिला नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर - 06456-222677, 222233, 100

जिला दंडाधिकारी एवं समाहर्ता का फोन नंबर - 222520, 222535, 9473191371

पुलिस अधीक्षक का फोन नंबर - 222438,222338, 9431822999

उप विकास आयुक्त - 222534,222964,9431818380

अपर समाहर्ता - 222300,9473191327

अनुमंडल दंडाधिकारी का फोन नंबर - 222400, 222135, 9473191373

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी - 222704,222604,9431800043

जिला अग्निसमन पदाधिकारी का फोन नंबर - 7485805956

सिविल सर्जन का फोन नंबर - 222966, 9470003399

टाउन थानाध्यक्ष - 9431822921


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.