Move to Jagran APP

कटाव निरोधी व तटबंध निर्माण को ले डीएम से मिले विधायक

फोटो 15 केएसएन 43 संवाद सहयोगी, किशनगंज : कोचाधामन के विधायक मुजाहिद आलम ने शनिवार को

By JagranEdited By: Published: Sat, 15 Sep 2018 11:34 PM (IST)Updated: Sat, 15 Sep 2018 11:34 PM (IST)
कटाव निरोधी व तटबंध निर्माण को ले डीएम से मिले विधायक
कटाव निरोधी व तटबंध निर्माण को ले डीएम से मिले विधायक

फोटो 15 केएसएन 43

loksabha election banner

संवाद सहयोगी, किशनगंज : कोचाधामन के विधायक मुजाहिद आलम ने शनिवार को जिलाधिकारी महेंद्र कुमार से मिलकर अपने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। इसमें मुख्यत: नदियों के कटाव को रोकने के लिए विभिन्न पंचायतों में कटाव निरोधी कार्य करवाने व तटबंध निर्माण कराने की मांग की है। इसके अलावा कोचाधामन प्रखंड मुख्यालय में बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र खोलने, घूरना में बाढ़ एवं नदी कटाव से विस्थापित आदिवासी परिवारों को दूसरी जगह सरकारी भूमि उपलब्ध कराने की मांग भी शामिल है। इन्होंने दिए आवेदन में कहा है कि कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के कोचाधामन एवं किशनगंज प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में 35 जगहों पर महानंदा, डोक, कनकई, बूढ़ी कनकई से भीषण कटाव की स्थिति है। ऐसे में यहां कटाव निरोधी कार्य होना जरुरी है। इन्होंने 14 पंचायत के 35 कटाव स्थल को चिन्हित करते इसका नाम डीएम को सौंपा है। इनमें किशनगंज प्रखंड के दौला पंचायत के पोरलाबाड़ी, मंझोक चौक, यादव टोला, नया टोला, बलियाडांगा, महीनगांव के नोनिया टोली, गो¨वदपुर, बेलवा के सालकी, बेहराकोल, बेलवा, टेंगरमारी शामिल हैं। वहीं कोचाधामन प्रखंड के पाटकोईकला पंचायत के घुरना चकचकी, चनाडांगी, बगलबाड़ी पंचायत के नूरी मुखिया टोला, बगलबाड़ी हाट टोला, बैरबन्ना, चरैया, बारहमसिया, कुट्टी कोल्हा, पुरन्दाह पंचायत के पुरन्दाह पश्चिम, बलिया के बलिया, मजकूरी के नेंगसिया, असुरा, मजकूरी पश्चिम, कैरी बीरपुर के चैनपुर फजूल मास्टर के घर के पास, गरगांव के सराय, झांती बाड़ी, बड़ीजान के दुर्गापुर, कुढ़ला, मौधो के मौधो पीएसएस के निकट, गम्हरिया, नजरपुर के नरकली, हिम्मतनगर के खाड़ी टोला गम्हरिया, सईदपुर, शाहपुर स्कूल के निकट, शाहपुर खाड़ी व हाजी रियाज टोला नरकली शामिल है। इसके अलावा महानंदा नदी मोजाबाड़ी पुल के डाउन स्ट्रीम में पायलट चैनल के माध्यम से नदी की धारा को सीधा करना, दौला पंचायत के पोरलाबाड़ी से बलियाडांगा तक महानंदा के धार को पायलट चैनल के माध्यम से सीधा करना करना, महानंदा पुल के पश्चिमी तटबंध से पाटकोई तक महानंदा नदी किनारे तटबंध निर्माण व बच्चा डोरिया से असुरा भाया चैनपुर कनकई के किनारे तटबंध निर्माण की मांग की है। विधायक ने अगस्त 2017 में आई बाढ़ में कोचाधामन प्रखंड में विस्थापित आदिवासी परिवारों को सरकारी जमीन उपलब्ध कराने की मांग करते कहा कि अभी विस्थापित परिवार प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, घुरना में रह रहे हैं। जिससे विद्यालय का पठन पाठन भी प्रभावित हो रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.