Move to Jagran APP

आपदा के संबंध में लोगों को किया जाएगा जागरूकता

संवाद सूत्र ठाकुरगंज (किशनगंज) गुरुवार को नगर पंचायत ठाकुरगंज के प्रशासनिक भवन के सभा

By JagranEdited By: Published: Thu, 02 Dec 2021 11:49 PM (IST)Updated: Thu, 02 Dec 2021 11:49 PM (IST)
आपदा के संबंध में लोगों को किया जाएगा जागरूकता

संवाद सूत्र, ठाकुरगंज (किशनगंज): गुरुवार को नगर पंचायत ठाकुरगंज के प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में आपदा जोखिमों को कम करने से संबंधित विषय पर जानकारियां एकत्रित करने के उद्देश्य के लिए स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों व आमजनों के बीच विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इम्मयूनल हास्पिटल एसोसिएशन के द्वारा नगर पंचायत ठाकुरगंज के सहयोग से आयोजित उक्त कार्यक्रम में प्राकृतिक आपदा प्रबंधन व सड़क सुरक्षा के विदु पर सबों से फीडबैक व सुझाव लिए गए।

loksabha election banner

प्रोजेक्टर के माध्यम से संस्था द्वारा किए गए कार्य व आपदा व सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा व स्थितियों की जानकारी दी गई। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने कहा कि ठाकुरगंज सहित किशनगंज जिला भूकंप के लिहाज से सिस्मिक जोन-5 अंतर्गत संवेदनशील इलाकों में आते हैं। इसलिए इस क्षेत्र में किए जाने वाले सभी तरह के भवन, सड़क, पुल व अन्य आधारभूत संरचनाएं सरकार द्वारा निर्धारित भूकंपरोधी मापदंडों के अनुसार कराए जाने के लिए नियम व शर्तों को कड़ाई से लागू करवाने की आवश्यकता हैं। तभी हम भविष्य में कभी भी भूकंप रूपी प्राकृतिक आपदा से होने वाले क्षति को कम कर सकते हैं। उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं में इम्मयूनल हास्पिटल एसोशिएशन के द्वारा सुनियोजित ढंग से समाज के अंतिम पायदान में खड़े जरूरतमंदों के बीच अनेक तरह के राहतों से लाभ पहुंचाया गया। वहीं ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा निर्गत गाइडलाइन का आमलोग कितना अनुपालन करते हैं एवं कितने लोगों को विभागीय निर्देशों की जानकारी होती हैं, इसकी फालोअप होनी चाहिए। सालभर के सभी मौसमों के अनुसार आपदा के प्रबंधन व तैयारी होनी चाहिए। संस्था को प्राकृतिक आपदा में बेहतर कार्य करने के लिए क्विक रिस्पांस टीम का गठन करना चाहिए ताकि स्थानीय प्रशासन व लोग आपके द्वारा गठित इस टीम के केमाध्यम से समय रहते आवश्यक सहायता पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच आपदा के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए ताकि आपदा में उत्पन्न क्षति को कम किया जा सके। कार्यक्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरागीझाड़ के प्रधानाध्यापक मो. जहांगीर आलम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हाट-बाजारों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने की बात कही।वहीं उक्त कार्यक्रम को अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी प्रसाद अग्रवाल, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बिजली प्रसाद सिंह, बरचौन्दी मुखिया बीरेंद्र सिंह, जिरनगच्छ मुखिया प्रतिनिधि नजरुल इस्लाम, पूर्व उप मुख्य पार्षद कृष्ण कुमार सिन्हा, चाइल्डलाइन के मुजाहिद आलम आदि ने अपने अपने सुझाव दिए। देर से पहुंचे जिला परिवहन पदाधिकारी रामाशंकर ने सड़क सुरक्षा के संदर्भ में विस्तृत विभागीय जानकारी देते हुए कहा कि परिवहन नियमों का अनुपालन करने से सड़क दुर्घटनाओं में लगाम लगेगी जिससे जानमाल की क्षति को कम किया जा सकता है। उन्होंने दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने, चार पहिया वाहन चलाते समय शीट बेल्ट का उपयोग करने तथा सड़क सुरक्षा नियमों की पूरी पालन करते हुए रोड पर सुरक्षित ढंग से वाहन को चलाने का आह्वान किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान कोविड 19 कहर के पहले व दूसरे कहर में गाइडलाइन का अक्षरश: अनुपालन के लिए संस्था की ओर से नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष मोहन कुमार एवं अमित झा को तथा कोविड के दौरान नि:स्वार्थ मानवीय सेवा पहुंचाने के लिए पूर्व मुख्य पार्षद देवकी प्रसाद अग्रवाल व तनवीर नौशाद को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन इस मौके पर पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित सिंहा, सिलास मुर्मू, प्रकाश दास, ज्योति दास, शरबत जहां, चाइल्ड लाइन के प्रखंड समन्वयक जहांगीर आलम आदि शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.