Move to Jagran APP

Bihar Politics: किशनगंज में इस पार्टी को मिली है सबसे अधिक जीत, BJP का रहा है यह हाल; पढ़ें पूरा पिछला रिकॉर्ड

Bihar News बिहार में लोकसभा सीट से पहले किशनगंज सीट काफी चर्चा में है। इस सीट का इतिहास काफी दिलचस्प रहा है। यहां अक्सर कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। इस बार महागठबंधन के उम्मीदवार के सामने जेडीयू का उम्मीदवार होगा। तो आइए हम आपलोगों को आज किशनगंज के पिछले रिकॉर्ड के बारे में एक-एक जानकारी देंगे। नीचे पढ़िए पूरी खबर।

By Chandra bhushan Singh Edited By: Sanjeev Kumar Published: Wed, 27 Mar 2024 05:07 PM (IST)Updated: Wed, 27 Mar 2024 05:07 PM (IST)
लोकसभा चुनाव 2024 में किशनगंज पर टिकी सबकी नजर (जागरण)

चन्द्र भूषण सिंह, बहादुरगंज (किशनगंज)। Bihar Political News Hindi: लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार लोकसभा के 40 सीटों में 39 सीटों पर एनडीए विजयी रहा था। वहीं मात्र किशनगंज लोकसभा सीट पर उन्हें असफलता का मुंह खानी पड़ी थी। अब तक हुए 16 बार लोकसभा चुनाव में मात्र एक बार 1999 में एनडीए के प्रत्याशी के रूप में भाजपा के सैयद शाहनवाज हुसैन को सफलता मिली है।

loksabha election banner

16 बार के चुनाव में ऐसा रहा है इतिहास

इसके अलावा एनडीए के तरफ से चुनाव लड़ने वाले भाजपा या उनके सहयोगी दल जदयू को हमेशा निराशा ही हाथ लगी है। सन 1957 से लेकर 2019 तक किशनगंज लोकसभा में अब तक 16 बार चुनाव हुए हैं। जिसमें कांग्रेस के विभिन्न प्रत्याशी आठ बार विजयी होने में सफलता अर्जित की है। जबकि जनता दल एवं राष्ट्रीय जनता दल दो-दो बार विजयी हुआ।

भाजपा को केवल एक बार मिली है जीत

वहीं प्रजा सोशलिस्ट पार्टी (पीएसपी) भारतीय लोक दल, जनता पार्टी, भारतीय जनता पार्टी को एक-एक बार लोकसभा सीट निकालने में सफल रहा। कांग्रेस के इस गढ़ में एनडीए व असदुद्दी की एआइएमआइएम पार्टी अपने अपने प्रत्याशी को उतार कर सेंधमारी करने का प्रयास कर रही है।

यदि पिछला 2019 का लोकसभा चुनाव देखा जाय तो कांग्रेस को तीन लाख 67 हजार 17 वोट लाकर विजयी पताका फहराया था। जनता दल यूनाइटेड को तीन लाख 32 हजार 551 वोट एवं एआइएमआइएम को दो लाख 95 हजार 29 वोट से संतोष करना पड़ा था।

पिछली बार जदयू ने दी थी कांटे की टक्कर

यदि देखा जाए तो मुस्लिम बहुल इस इलाके में पिछली बार कांग्रेस ने जदयू का मात्र 34461 मतों के अंतर से हराया था। इस बार कांग्रेस के निर्वतमान सासंद डा. जावेद आजाद, एआइएमआइएम के अख्तरुल ईमान व एनडीए की ओर से जदयू के मुजाहिद आलम अपना-अपना भाग्य अजमाने जा रहे हैं।

वहीं पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल के भी लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा से सुनी जा रही है।यदि वे चुनाव लड़े तो आगामी लोकसभा चुनाव दिलचस्प होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

Chirag Paswan Qualification: कितने पढ़े लिखे हैं चिराग पासवान? जानिए क्वालिफिकेशन से लेकर डिग्री तक सबकुछ

Prashant Kishor: बिहार में शिक्षा व्यवस्था कैसे सुधरेगी? प्रशांत किशोर ने बताया 3 प्लान; कहा- हर हाल होगा बदलाव


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.