Move to Jagran APP

यहां 12.30 बजे तक नहीं खुलते हैं विद्यालय

खगड़िया। जिले में सरकारी शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है। कहीं भवन, तो कहीं शिक्षक की कमी

By JagranEdited By: Published: Thu, 13 Sep 2018 08:58 PM (IST)Updated: Thu, 13 Sep 2018 08:58 PM (IST)
यहां 12.30 बजे तक नहीं खुलते हैं विद्यालय
यहां 12.30 बजे तक नहीं खुलते हैं विद्यालय

खगड़िया। जिले में सरकारी शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है। कहीं भवन, तो कहीं शिक्षक की कमी है। वहीं मध्याह्न भोजन को लेकर बवाल मचते रहता है। बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है। चापाकल, शौचालय आदि कि सुविधा से भी कई विद्यालय वंचित हैं। अगर शौचालय है, तो वह उपयोग लायक नहीं है। चापाकल कई जगहों पर खराब है। ऐसे में विद्यार्थियों की उपस्थिति भी घटती जा रही है।

loksabha election banner

गुरुवार को मध्य विद्यालय दुखा टोला में वर्ग प्रथम से आठ तक का वर्ग संचालन मात्र तीन कक्ष में हो रहा था। प्रधानाध्यापक नीलम कुमारी ने बताया कि नामांकित छात्र- छात्राओं की संख्या 268 है। जबकि उपस्थिति केवल 125 थी। एचएम समेत मात्र तीन शिक्षक उपस्थित थे। शेष तीन शिक्षक छुट्टी व प्रशिक्षण में थे। यहां का शौचालय नरक बना हुआ है। चापाकल भी गंदगी के बीच है।

कन्या मध्य विद्यालय महेशखूंट के प्रधानाध्यापक विजय रंजन ने बताया कि नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या 315 है। जबकि उपस्थिति दो सौ से अधिक नहीं थी। नौ में से दो शिक्षक छुट्टी में थे।

उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पतला-समसपुर के प्रधानाध्यापक विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि वर्ग दशम में दो तथा वर्ग नवम में 14 छात्र-छात्रा नामांकित हैं। यहां कुल छह शिक्षक कार्यरत हैं। जिससे मध्य विद्यालय का वर्ग संचालन मुश्किल है, तो उच्च विद्यालय को शिक्षक कहां से समय देंगे।

इस संदर्भ में बीइओ हरेन्द्र रजक का कहना हुआ कि धीरे-धीरे व्यवस्था में सुधार हो रहा है। लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी।

इधर बेलदौर संवाददाता के अनुसार बाढ़ की छुट्टी खत्म हो चुकी है। लेकिन आलम यह है प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों में अभी भी शिक्षक ड्यूटी पर वापस नहीं लौटे हैं। गुरुवार को 'दैनिक जागरण' की टीम ने विद्यालयों का जायजा लिया, तो कई खुलासे हुए। मध्य विद्यालय बोबिल में 12.30 बजे तक ताले लटक रहे थे। जबकि यहां गुरुवार से विद्यालय का नियमित संचालन होना था। विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या 600 के करीब है। यहां एचएम समेत कुल सात शिक्षक हैं। एचएम प्रशांत कुमार ने मोबाइल पर बताया वे कुछ देर पहले ही मी¨टग में भाग लेने बीआरसी आए हैं।

मध्य विद्यालय बोबिल अनुसूचित में मात्र 46 बच्चे उपस्थित थे। जबकि एचएम समेत तीन शिक्षक पठन- पाठन में लगे हुए थे। यहां नामांकित बच्चों की संख्या 350 है। कुल पांच शिक्षक विद्यालय में कार्यरत हैं। एचएम ने बताया कि राशि के अभाव में एमडीएम बंद हैं। दो शिक्षक अनुपस्थित हैं।

प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप प्राथमिक विद्यालय तिलाठी अवस्थित है। यहां नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या 301 है, जबकि 62 ही उपस्थित थे। दूसरी ओर

मध्य विद्यालय चक्रमिनिया में नामांकित 334 छात्र-छात्राओं के विरुद्ध मात्र 68 ही उपस्थित थे। एचएम समेत कुल सात शिक्षक विद्यालय में तैनात हैं। लेकिन दो शिक्षक ही उपस्थित पाए गए। शिक्षक नीरज कुमार भारती ने बताया कि एचएम प्रणव कुमार गुप्ता रिश्तेदारी गए हुए हैं। एक शिक्षक बीआरसी बैठक में भाग लेने गए हुए हैं। शेष शिक्षक विद्यालय नहीं आए। एमडीएम में हरी सब्जी के बदले सिर्फ आलू की सब्जी दिया गया था।

=======

बेलदौर बीइओ शंकर साह

मध्य विद्यालय बोबिल में ताले क्यों लटक रहे थे, इसको लेकर एचएम समेत सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है। वहीं मध्य विद्यालय चक्रमिनिया में सात शिक्षकों में मात्र दो शिक्षक उपस्थित थे। इस संबंध में अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.