Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नौ बीएलओ पर होगी कार्रवाई

संवाद सूत्र, परबत्ता, खगड़िया: प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित स्वयं सहायता समूह भवन में बीएलओ की बैठक बु

By Edited By: Updated: Wed, 26 Nov 2014 09:12 PM (IST)
Hero Image

संवाद सूत्र, परबत्ता, खगड़िया: प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित स्वयं सहायता समूह भवन में बीएलओ की बैठक बुधवार को एसडीओ संतोष कुमार ने की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ डॉ. कुन्दन, बीईओ अखिलेश कुमार यादव आदि उपस्थित हुये। एसडीओ ने सभी बीएलओ को बीते 23 नवम्बर को सभी बूथों पर चलाए गए विशेष अभियान का प्रपत्र जमा करने आदि को लेकर निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एक मतदाता का नाम एक ही जगह मतदाता सूची में रहेगा। यदि कई जगह नाम है तो मतदान अधिकारी उसे शीध्र हटाने का काम करें। वहीं नाम अशुद्धि के लिए प्रपत्र 8 भरने को लेकर भी निर्देश दिए गये। बोले मृत मतदाता का नाम हटाने हेतु पंचायत सचिव द्वारा निर्गत मृत्यु प्रमाण पत्र का अवलोकन कर भी मृत मतदाता का नाम हटाया जा सकता है। उन्होंने सभी बीएलओ को घर-घर जाने का निर्देश दिया तथा कार्य में तेजी लाने को कहा गया। जबकि नौ बीएलओं का कार्य उनके अनुसार शून्य मिला। उन्होंने कहा कि इससे मतदाता सफर करेंगे। उन्होंने ऐसे बीएलओ का वेतन स्थगित करने व विभागीय कार्यवाई को लेकर निर्देश दिया। इन बीएलओ में मतदान केन्द्र सं0 162 के श्रवण कुमार, 165 के समसूल हक, 173 के तिरंजय कुमार ,204 के सौरभ कुमार, 208 के मंजू कुमारी, 209 कुणाल कुमार गुप्ता 210 के प्रवीण कुमार सिंह, 211 के मनोज कुमार ,229 के राजकिशोर चौधरी शामिल है। इधर बीडीओ डॉ. कुन्दन ने कहा कि उनके आदेश को लागू किया जा रहा है।