फौजियों के गांव के रूप में चर्चित है मिर्जापुर बघार

प्रीतम ओझा मनिहारी(कटिहार) मनिहारी प्रखंड के मिर्जापुर बघार गांव के युवाओं पर देशभक्ति का जुनून सिर चढ़कर बोलता है। गांव के कई युवा सेना अर्धसैनिक बल व पुलिस में है। सेना में भर्ती होना गांव के युवाओं की पहली पसंद है।