Move to Jagran APP

बाबा साहब ने संविधान के जरिए रखी समता मूलक समाज की नींव

कटिहार। संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती बुधवार को विभिन्न संगठनों द्वार

By JagranEdited By: Published: Wed, 14 Apr 2021 09:18 PM (IST)Updated: Wed, 14 Apr 2021 09:18 PM (IST)
बाबा साहब ने संविधान के जरिए रखी समता मूलक समाज की नींव

कटिहार। संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती बुधवार को विभिन्न संगठनों द्वारा मनाई गई। यद्यपि कोरोना गाइडलाइन के कारण समारोह का आयोजन कहीं नहीं हुआ। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। जिलाधिकारी उदयन मिश्रा, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के साथ-साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने आंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

loksabha election banner

जदयू जिलाध्यक्ष शीमम इकबाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक स्थित संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी भी मौजूद थे। सांसद ने संविधान निर्माता के जीवनी पर प्रकाश डाला। इस दौरान डिप्टी मेयर सूरत प्रकाश राय नगर अध्यक्ष रमेश महतो पूर्व अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मु. मुजीबुर रहमान, सतीश ठाकुर, चौधरी मोहम्मद अशरफ, अभिषेक सिंह व उदय कुमार मौजूद थे।

शहर के रोजीतपुर स्थित चिल्ड्रन हैप्पी होम स्कूल में बाबा साहब की जयंती मनाई गई। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य आर. एस. झा, उमेश राय, नवीन झा सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे। प्राचार्य श्री झा ने कहा कि बाबा साहेब की योगदान को देशवासी कभी नहीं भूल सकते हैं। कानून के अंतर्गत अधिकारों की एवं हमारे कर्तव्यों का वर्णन बाबासाहेब ने जो किया है उसे ही हमें अपना कर्म समझना चाहिए। समाज में समानता लाने के लिए उन्होंने जो प्रयास किया है, उसकी सराहना दूसरे देशों में भी होती है।

शहर के विनोदपुर स्थित अंबेडकर इंस्टीच्यूट आफ हेल्थ एजुकेशन प्रांगण में बुधवार बाबा साहब अंबेडकर की 130 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर उनके जीवन व व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ ही उनके द्वारा लिखे गए संविधान की विशेषताओं पर भी विशद चर्चा की गई। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक शिवानी रमन एवं राजीव रमन, रीमा कुमारी, श्रेया अदिति, प्रियंका कुमारी सहित सभी छात्र गण उपस्थित थे।

कुरसेला: सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर पार्क स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर इस अवसर पर जिला पार्षद गोपाल प्रसाद यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन कुमारी, थाना अध्यक्ष मनीष कुमार रजक, अंबेडकर पार्क समिति के अध्यक्ष विनोद पासवान, भाजपा नेता मिलन कुमार, जदयू नेता रणधीर जायसवाल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विमल मंडल, वीआईपी नेता मु. हलीम जांबाज, नागौ राम, उमेश राम, महेश पांडे, सिटू कुमार मंडल, लालू कुमार मंडल, मु. शमशाद आलम, अनिल गुप्ता, संतोष कुमार मंडल, अश्वनी कुमार साह, सुनील कुमार मंडल, आदि मौजूद थे।

समेली : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों में भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती मनाई गई। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मलहरिया में प्रधानाध्यापक केशव कुमार मंडल के नेतृत्व में सभी शिक्षकों के द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। युवा जदयू कार्यालय डुमर में युवा जदयू जिलाध्यक्ष रोशन कुमार मंडल, मलहरिया पंचायत के खोटा गांव के हवामहल में सेवा निवृत्त सीआई ई शयामलाल पासवान, छोहार पंचायत के महादलित टोला में निरंजन पासवान के नेतृत्व में अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस मौके पर भैरव शर्मा , गौरव झा, शंकर पटेल, किशन मंडल, अजित मेहता, शुभम कुमार, विपलव कुमार, शिक्षक मुकेश कुमार पासवान, रंजीत कुमार हाड़ी, मधुकर कुमार, समाजसेवी कुमोद मंडल, जगदीश पासवान, दरवेशवर मंडल, मांगन सिंह, लड्डू पासवान, आदि मौजूद थे ।

सालमारी : आजमनगर पंचायत भवन परिसर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गयी। जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिन्हा की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित की गयी आजमनगर प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों मे गुरुवार को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर आजमनगर पंचायत की मुखिया भरत कुमार राय, सरपंच पंचानंद राय, हसन आरजू, सुनील कुमार सिन्हा, नयन कुमार सिन्हा भी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.