इंडो-नेपाल रेल प्रोजेक्ट: PM Modi एक जून को वर्चुअल माध्यम से करेंगे बथनाहा-नेपाल यार्ड रेल लिंक का शुभारंभ

Indo Nepal Rail Project इंडो-नेपाल रेल प्रोजेक्ट के तहत अररिया के बथनाहा से नेपाल सीमा क्षेत्र में नेपाल कस्टम यार्ड तक एक जून से मालवाहक ट्रेनों का परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जून को वर्चुअल माध्यम से रेल लिंक का शुभारंभ करेंगे।