Move to Jagran APP

एमआर टीकाकरण का शुभारंभ, 1133138 बच्चों का टीकाकरण करेंगे 19030 कर्मी

------------ - शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में हुई अभियान की शुरूआत - नौ माह से 15 वष

By JagranEdited By: Published: Tue, 15 Jan 2019 11:36 PM (IST)Updated: Tue, 15 Jan 2019 11:36 PM (IST)
एमआर टीकाकरण का शुभारंभ, 1133138 बच्चों का टीकाकरण करेंगे 19030 कर्मी
एमआर टीकाकरण का शुभारंभ, 1133138 बच्चों का टीकाकरण करेंगे 19030 कर्मी

------------

loksabha election banner

- शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में हुई अभियान की शुरूआत

- नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का किया जाना है टीकाकरण

----------------------

जेएनएन, कटिहार : मिजिल्स एवं रूबेला टीकाकरण अभियान का उद्घाटन शहर के मिरचाईबाड़ी स्थित मध्य विद्यालय बीएमपी सात में सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, जिलाधिकारी पूनम, सिविल सर्जन डा. मुर्तजा अली, शिक्षा विभाग के डीपीओ अजय ¨सह ने संयुक्त रूप से किया। टीकाकरण को लेकर सीएस ने बताया कि 45 दिनों तक चलने वाले इस टीकाकरण अभियान में 1133138 बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए 19030 कर्मियों को लगाया गया है। उन्होंने लोगों ने अनिवार्य रूप से बच्चों का टीकाकरण कराने की अपील की। इस मौके पर मेयर विजय ¨सह, उपमेयर मंजूर खान, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. एपी शाही, डीपीएम निलेश कुमार, यूनिसेफ की अनन्यया विश्वास, केयर इंडिया, लायंस क्लब सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

अमदाबाद : प्रखंड अंतर्गत खसरा रूबेला टीकाकरण का शुभारंभ कन्या मध्य विद्यालय में प्रखंड प्रमुख गोपाल प्रसाद ¨सह, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. मृत्युंजय कुमार, अंचलाधिकारी आदित्य कुमार ¨सह, चिकित्सा प्रभारी डॉ. मनोज कुमार, थानाध्यक्ष संजय दास ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान स्कूली बच्चों का टीकाकरण किया गया। चिकित्सा प्रभारी डॉ. मनोज कुमार ने अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराने की बात कही। इस मौके पर बीसीएम प्रमोद कुमार, विकास कुमार, बीआरपी जितेंद्र कुमार ¨सह, प्रधानाध्यापक अमोल चंद्र मंडल, महिला पर्यवेक्षिका मंजू रानी, सतीश सिन्हा, शिक्षक मीता कुमारी, कैलाश मंडल सहित रामेश्वर दास, बीएचएम सुधीर कुमार, धीर अजय, कृष्ण ठाकुर, अनोका कुमारी, निवेदिता कुमारी, श्वेता रानी, कृष्ण मुरारी आदि मौजूद थे।

फलका : एमआर टीकाकरण अभियान का उद्घाटन सामुदायिक केंद्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी रेखा कुमारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पीके ¨सह ने संयुक्त रूप से किया। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मोरसंडा में अभियान का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी, चिकित्सा प्रभारी, मुखिया गोपाल कृष्ण, सीडीपीओ उषा किरण एवं प्रधानाध्यापक रेहाना खातून ने संयुक्त रूप से किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। बताया कि प्रखंड क्षेत्र के मदरसा मजदिया में 218, पारामाउंट स्कूल में 186, उत्क्रमित विद्यालय मोरसंडा में 1035, प्राथमिक विद्यालय मंगनपट्टी 310, मध्य विद्यालय पर बड़बड़िया में 273, प्राथमिक विद्यालय जनकपुर 82, मध्य विद्यालय दरमाही 394, प्राथमिक विद्यालय नाकी 151, प्राथमिक विद्यालय तेलंगी 112, उत्क्रमित विद्यालय स्वच्छता 389, उत्क्रमित विद्यालय बभनी 283, प्राथमिक विद्यालय बभनी 118, माध्यमिक स्कूल चन्दवा 150 कुल मिलाकर 3701 छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया गया। मौके पर बीआरपी खलीलुर्रहमान, स्वस्थकर्मी अभिजीत कुमार, आशीष झा, रजनीश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मु. मुस्ताक अंसारी, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विनय कुमार मंडल, समाजसेवी राजेश चौधरी, राकेश रजक, ओम प्रकाश ¨सह, बीटीओ नीतू कुमारी सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी तथा डब्ल्यूएचओ मॉनिटर मनीष कुमार आदि मौजूद थे।

बरारी : खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान की शुरूआत प्रखंड के 24 विद्यालयों एवं मदरसा सहित 48 स्थानों पर किया गया। इस दौरान बच्चों का टीकाकरण किया गया।

बारसोई : प्रखंड के लगभग एक लाख 26 हजार बच्चों को एमआर टीकाकरण कराने को लेकर अभियान का उद्घाटन किया गया। अभियान की शुरुआत विधायक महबूब आलम ने आबादपुर में किया। उन्होंने लोगों से अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराने की अपील की। अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि विभिन्न केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है।

प्राणपुर : प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बुधनगर में बीस सूत्री अध्यक्ष एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी रामाधार ¨सह ने एमआर टीकाकरण का उद्घाटन संयुक्त रूप से किया। बीस सूत्री अध्यक्ष लड्डू ¨सह ने लोगों ने अनिवार्य रूप से अपने बच्चों का टीकाकरण कराने की अपील की। इस दौरान टीकाकरण के लाभ की विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ. डीएन झा, स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार ¨सह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ¨सह, बीआरपी अमरनाथ प्रसाद, मुकेश कुमार राम, नीति आयोग के मु. सरताज आलम, लेखापाल पुनील रजक, प्रधानाध्यापक शंकर दास आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.