कटिहार: एनएच 31 पर स्कार्पियो से 2340 बोतल कफ सीरप बरामद; दो गिरफ्तार, पूर्णिया से अररिया ले जाई जा रही थी खेप

पुलिस ने एनएच 31 पर बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस को देखते ही स्कार्पियो सवार ने वाहन घुमाकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने ओवरटेक कर घेराबंदी कर स्कार्पियो को रोका। नौ कार्टून और छह बोरी में रखा कफ सीरप की बोतल बरामद की गई।