Move to Jagran APP

कटिहार: एनएच 31 पर स्कार्पियो से 2340 बोतल कफ सीरप बरामद; दो गिरफ्तार, पूर्णिया से अररिया ले जाई जा रही थी खेप

पुलिस ने एनएच 31 पर बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस को देखते ही स्कार्पियो सवार ने वाहन घुमाकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने ओवरटेक कर घेराबंदी कर स्कार्पियो को रोका। नौ कार्टून और छह बोरी में रखा कफ सीरप की बोतल बरामद की गई।

By Neeraj KumarEdited By: Yogesh SahuWed, 29 Mar 2023 08:23 PM (IST)
कटिहार: एनएच 31 पर स्कार्पियो से 2340 बोतल कफ सीरप बरामद; दो गिरफ्तार, पूर्णिया से अररिया ले जाई जा रही थी खेप
कटिहार: एनएच 31 पर स्कार्पियो से 2340 बोतल कफ सीरप बरामद, दो गिरफ्तार

संवाद सूत्र समेली (कटिहार)। पोठिया ओपी अंतर्गत राष्ट्रीय राज मार्ग 31 पर बखरी मोड़ के समीप एक स्कार्पियो से 2340 बोतल कफ सीरप बरामद की गई है।

पुलिस ने स्कार्पियो सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। कफ सीरप की खेप पटना से अररिया ले जाई जा रही थी।

ओपी अध्यक्ष कैप्टन संजय पांडेय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पटना से काले रंग की स्कार्पियो से अवैध रूप से कफ सीरप की खेप ले जा रही है।

सूचना के आधार पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में सअनि संतोष कुमार राम, होमगार्ड जवान अशोक यादव, अक्षय यादव, प्रमोद झा व पुलिस बल को शामिल किया गया।

पुलिस ने एनएच 31 पर बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस को देखते ही स्कार्पियो सवार ने वाहन घुमाकर भागने की कोशिश की।

पुलिस ने ओवरटेक कर घेराबंदी कर स्कार्पियो को रोका। नौ कार्टून और छह बोरी में रखा कफ सीरप की बोतल बरामद की गई।

पुलिस ने स्कार्पियो जब्त कर सवार अररिया के मटियाबाग निवासी मो. अबुजर तथा अररिया के ही गैयार निवासी मो. शौकत को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपितों ने कहा कि बाजार से कफ सीरप खरीद कालाबाजारी में बेचते हैं। कफ सीरप की खेप पटना से लाई जा रही थी।

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।ेू