Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

लोगों ने ओवरलोड वाहन पकड़ पुलिस को सौंपा

गुरुवार को थाना क्षेत्र के सिकरी गांव के ग्रामीणों ने दो ओवर लोड डंपर को रोक लिया और इसकी सूचना अधौरा थाना को दी। अधौरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों ओवर लोडेड डंपर को जब्त कर कर लिया।

By Edited By: Updated: Fri, 09 Dec 2016 03:08 AM (IST)
Hero Image

कैमूर। गुरुवार को थाना क्षेत्र के सिकरी गांव के ग्रामीणों ने दो ओवर लोड डंपर को रोक लिया और इसकी सूचना अधौरा थाना को दी। अधौरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों ओवर लोडेड डंपर को जब्त कर कर लिया। बता दें कि अधौरा से रोहतास तक बनने वाली सड़क में उक्त डंफरों से प्रतिदिन गिट्टी लाया जा रहा था। सड़क निर्माण का कार्य वन विभाग द्वारा कराया जा रहा है। सिकरी के ग्रामीण मुद्रिका साह ने बताया कि हमलोगों को सूखी लकड़ी तक गाड़ी पर लाद कर ले जाने की अनुमति विभाग नहीं देता। हमलोगों को सुरक्षित वन क्षेत्र के नियम बता कर आए दिन प्रताड़ित किया जाता रहा है। खुद नियमों को ताक पर रख कर बगैर परमिट के डंफरों से ओवर लोड गिट्टी लाई जा रही है। बता दे कि जब्त डंफरो का नंबर यूपी 33 टी 1696 व यूपी 33 टी 1797 है। इन दोनों डंफरो के अलावा तीन और खाली डंफरो को भी थाना ले आया गया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले में अग्रेतर कार्रवाई कर रही थी। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष श्याम देव ¨सह ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है। जांचोपरान्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।