Move to Jagran APP

केंद्र पर सिर्फ पेन और एडमिट कार्ड लेकर जाएंगे परीक्षार्थी

सभी तैयारी पूर्ण आज 19 केंद्रों पर शुरू होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा - सभी केंद्रों पर तैनात किए गए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी जागरण संवाददाता भभुआ जिले के 19 केंद्रों पर सोमवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होगी। जो 13 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा को लेकर

By JagranEdited By: Published: Sun, 02 Feb 2020 04:36 PM (IST)Updated: Sun, 02 Feb 2020 04:36 PM (IST)
केंद्र पर सिर्फ पेन और एडमिट कार्ड लेकर जाएंगे परीक्षार्थी
केंद्र पर सिर्फ पेन और एडमिट कार्ड लेकर जाएंगे परीक्षार्थी

जिले के 19 केंद्रों पर सोमवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होगी। जो 13 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। रविवार को अवकाश के बाद भी केंद्रों पर सीटिंग प्लान की तैयारी कर्मियों ने की। इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सभी केंद्राधीक्षकों व प्रतिनियुक्त वीक्षकों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। जानकारी के अनुसार इस बार इंटर परीक्षा 2020 में कुल 16828 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। जिसमें विज्ञान से 3859, जबकि कला संकाय से 11774, वाणिज्य संकाय से 1195 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दोनों अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत कुल 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। भभुआ अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर कुल 348 वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जबकि मोहनियां अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर 132 वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। मोहनियां में बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों पर छात्राएं परीक्षा देंगी। जबकि भभुआ अनुमंडल के भी पांच परीक्षा केंद्र पर छात्राएं परीक्षा देंगी। परीक्षा दो पाली में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा साढ़े नौ बजे से व दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 बजे से शुरू होगी। परीक्षार्थियों को केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से दस मिनट पहले पहुंचना होगा। साथ ही कोई परीक्षार्थी सिर्फ पेन और एडमिट कार्ड लेकर ही केंद्र में प्रवेश करेगा। साथ ही कोई परीक्षार्थी जूता-मोजा पहन कर केंद्र में प्रवेश नहीं करेगा। परीक्षार्थी या वीक्षक किसी को इलेक्ट्रानिक उपकरण या मोबाइल नहीं ले जाना होगा। वहीं दिव्यांग परीक्षार्थियों को 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। वहीं सभी परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए हैं। सभी केंद्रों पर महिला पुलिस बल भी तैनात रहेंगी। इसके अलावा उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। साथ ही सभी केंद्रों पर परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी होगी।

loksabha election banner

बनाए गए परीक्षा केंद्र व परीक्षार्थियों की संख्या-

सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय भभुआ - 1679

शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय भभुआ - 1602

एमडीआर पटेल कॉलेज भभुआ - 1123

भूपेश गुप्ता इंटर कॉलेज भभुआ - 614

भूपेश गुप्ता डिग्री कॉलेज भभुआ - 1132

टाउन हाई स्कूल भभुआ- 758

राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय भभुआ - 660

अटल बिहारी सिम उच्च विद्यालय भभुआ - 847

एमडीआर पटेल महिला विद्यालय भभुआ - 398

श्रीमती उदासी देवी उच्च विद्यालय अखलासपुर भभुआ- 644

पंडित देव नाथ पांडे उच्च विद्यालय, बारे - 655

डीएवी स्कूल रतवार - 1520

लक्ष्य पब्लिक स्कूल भभुआ - 636

राज शंकर एजुकेशन विद्यालय बारे - 603

एमपी कॉलेज मोहनिया - 858

एमपी कॉलेज बीएड विभाग मोहनियां - 1141

शारदा ब्रजराज उच्च विद्यालय मोहनियां- 1090

प्रोजेक्ट शांति हाई स्कूल मोहनियां - 533

अभ्यासार्थ विद्यालय मोहनियां- 336


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.